TheRapidKhabar

Batman Actor Val Kilmer Death News- बैटमैन स्टार वैल किल्मर ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर से थे पीड़ित

Batman Actor Val Kilmer Death News- बैटमैन स्टार वैल किल्मर ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर से थे पीड़ित

Batman Actor Val Kilmer Death News

Batman Actor Val Kilmer Death News- हॉलीवुड के फेमस एक्टर और बैटमैन में लीड रोल निभाने वाले स्टार वैल क़िल्मर का निधन हो गया है। वह लंबे समय से गले में कैंसर की बीमारी से अस्वस्थ चल रहे थे।

Batman Val Kilmer Death News- बैटमैन स्टार वैल किल्मर ने दुनिया को कहा अलविदा

Batman actor val kilmer death news

65 साल के थे वैल क़िल्मर

बैटमैन से पॉपुलर हुए एक्टर वैल क़िल्मर 65 साल के थे। वह वर्ष 2014 से ही गले में कैंसर (Val Kilmer Death Cause) से पीड़ित थे।

उनके निधन से फैंस के साथ साथ हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी लोग दुःखी हो गए। फैंस के साथ इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर और एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बनी थी एक डॉक्यूमेंट्री


साल 2021 में एक्टर वैल क़िल्मर के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई थी। इसे लोगों को दिखाया भी गया था, जिससे लोगों को उनके संघर्ष की सही कहानी पता चली थी।

पॉपुलर फिल्मों में किया था काम

बैटमैन से पॉपुलर हुए स्टार वैल क़िल्मर ने हॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। दिसंबर 1959 में लॉस एंजिलिस में पैदा हुए क़िल्मर ने टॉप सीक्रेट, विलो, किल में अगेन, बैटमैन फॉरएवर, डेड गर्ल, रेड प्लेनेट के अलावा रियल जीनियस, द घोस्ट एंड द डार्कनेस और अलेक्जेंडर जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया था।

वैल क़िल्मर मूवी के साथ साथ कई पॉपुलर टीवी शो और थिएटर में भी परफॉर्म करते थे। इससे फैंस भी उनकी एक्टिंग के दीवाने थे।

लंबे बालों के लिए थे मशहूर


वैल क़िल्मर अपने फैंस में गुड लुक्स और लंबे बालों की वजह से काफी फेमस थे। इनकी कई फिल्मों में उन्हें लंबे बालों में देखा जा सकता है।

हॉलीवुड सिनेमा में एक ऐसा भी दौर था, जब लोगों में लंबे बालों और गुड लुकिंग पर्सनॉलिटी का क्रेज था। फैंस अपने चहेते एक्टर को देखकर पागलों की तरह हरकतें करने लगते था।

बेटी ने दी उनके निधन की सूचना


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर वैल क़िल्मर की बेटी मर्सिडीज क़िल्मर ने एक्टर के निधन (Batman Val Kilmer Death) की सूचना दी। उन्होंने बताया कि गले में कैंसर की वजह से उनके पिता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अंतिम समय तक हार नहीं मानी।

एक समय ऐसा लग रहा था कि उनका कैंसर (Val Kilmer Death Cause) ठीक हो गया है, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उनकी बीमारी पहले से बढ़ गई। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और अंत में उनका निधन (Batman Val Kilmer Death) हो गया।

बैटमैन एक्टर वैल क़िल्मर के निधन की खबर से उनके फैंस में मातम का माहौल है। सभी उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


इमेज: Twitter

हाई यूरिक एसिड होने पर भूलकर भी ना खाये ये 5 चीजे

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To