Greater Noida Fire News- ग्रेटर नोएडा की एक कूलर फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिल रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि इस फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इससे आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच चुकी हैं।
Greater Noida Fire News- ग्रेटर नोएडा के कूलर फैक्ट्री में लगी भयानक आग
कहां लगी आग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक इलाके में कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री में दोपहर करीब 12:30 बजे आग लगने की खबर मिली। आग की खबर (Greater Noida Massive Fire) मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचने लगी।
धुएं से हुई परेशानी
#GreaterNoida में एक कूलर फैक्टरी में भीषण आग लगी हुई है…. दो घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग नहीं बुझा सकी हैं…
भयानक काला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा है, जिससे पूरे इलाके में सांस लेना दूभर हो गया है.#ViralVideos #ShockingVideo #UttarPradesh #Noida pic.twitter.com/MX7YU4gt5t
— Kuldeep Panwar (@Sports_Kuldeep) March 31, 2025
हालांकि जब तक दमकल विभाग के साथ पुलिस और मेडिकल की टीम पहुंचती, आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे फैक्ट्री के साथ साथ आस पास बहुत ही घना धुआं फैलने लगा। आसमान में धुएं के गुबार के चलते लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड की टीम
ग्रेटर नोएडा की जिस फैक्ट्री में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां वहां आग बुझाने में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है।
Greater Noida, #UttarPradesh | Fire breaks out at a cooler manufacturing factory. Efforts to control the blaze are ongoing. No casualties have been reported pic.twitter.com/4yisth4BnP
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 31, 2025
अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। पुलिस और मेडिकल विभाग की कई गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं।
जानमाल की खबर नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। फैक्ट्री के पिछले हिस्से में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों के अलावा एडीएम, एसपी और कई अधिकारी मौजूद हैं।
Greater Noida के सूरजपुर कूलर Factory में भीषण लगी आग कड़ी मशक्कत के बाद Team ने आग पर पाया काबू #greaternoida #coolerfactory #fire #suryasmachar #latestnews #hindinews pic.twitter.com/8MrMLD6nPD
— Surya Samachar (@SuryaSamacharIN) March 31, 2025
आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसमान में दूर दूर तक काले और घने धुएं का गुबार (Greater Noida Massive Fire) नजर आ रहा है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है।
पुलिस भी इस बात का पता लगा रही है कि कूलर फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी। फिलहाल आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट एक बड़ी वजह बताया जा रहा है।
इमेज सोर्स: Twitter
पीएम मोदी का नागपुर में आरएसएस मुख्यालय दौरा
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।