Sikandar Box Office Collection Day 2: फिलहाल तो बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने सिनेमाघरों में रिलीज़ होते ही तहलका मचा दिया है।
अपने पहले दिन एक शानदार कलेक्शन करने के बाद आज दूसरे दिन यानी कि आज ईद का खास दिन है तो आज सिकंदर फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से हाउसफुल चल रही है।
वही बहुत सारे लोग फिल्म की नेगेटिविटी कर रहे थे तो उनके मुंह पे तमाचा है क्योंकि सिकंदर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सुपरहिट होती हुई नजर आ रही है क्योंकि इंडिया के साथ-साथ ये फिल्म ओवरसीज में भी तगड़ा कलेक्शन कर रही है।
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि कल 30 मार्च यानी कि बीते रविवार ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।सलमान खान की फिल्म सिकंदर और सिकंदर फिल्म ने सिनेमाघरो में पहला दिन पूरा कंप्लीट कर लिया है।
फिल्म को रिलीज हुए आज फिल्म का दूसरा दिन चल रहा है तो बात करेंगे आज की सिकंदर फिल्म की जो ओपनिंग रही यानी कि कल 30 मार्च को संडे के दिन वो कितनी रही फिल्म ने इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई की।
वही फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन रहा और आज अपने दूसरे दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म की दो दिनों की टोटल कमाई इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर वो कितनी हो जाएगी।
Sikandar Box Office Collection Day 2: जाने सिकंदर फिल्म के बारे में!
एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में हमें मेगास्टार सलमान खान का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है। और साथ में है रश्मिका मंदाना , सत्यराज, सरमन जोशी और काजल अग्रवाल की है। अब ये फिल्म सिर्फ स्टार कास्ट के कारण नहीं बल्कि इसके डायरेक्टर के वजह से भी कमाल की है।
Sooo Jeetne Bhi Movies Lovers Hai Dekh loo Neutral Audience’s Ka Reaction!! ☠️🔥
“Stay away from 2rupees Chintuber and paid Negative Reviewers” 🤮
Go Book Your Tickets 🎟 and Enjoy BLOCKBUSTER #Sikandar on Big Screen❤️#SalmanKhan @ARMurugadoss @NGEMovies @iamRashmika pic.twitter.com/2hURHHTYPB
— Rizwan Khan (@imrizwankhan786) March 30, 2025
फिल्म को डायरेक्ट किया है बॉलीवुड के सुपर टैलेंटेड ए आर मुरुगदॉस ने जिन्होंने इससे पहले हॉलिडे और गजनी जैसी दो शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। और तो और साउथ में इन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है, जिनसे उनकी छवि और भी जबरदस्त हो चुकी है।
Sajid Nadiadwala and Salman Khan have done it again. #Sikandar opens to 54.72 CR worldwide and is being loved by the audience.
When these two come together, box office success is guaranteed. pic.twitter.com/xTxbpgtGMJ— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2025
तो इस बार सलमान खान और ए आर मुरुगदॉस की जोड़ी ने बॉलीवुड को सिकंदर के रूप में एक ऐसी फिल्म दी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स को बुरी तरह चकनाचूर कर दिया।
हां एक और बात ये फिल्म ईद के त्योहार पर रिलीज हुई थी। और आप जानते हैं कि ईद का वक्त सलमान के लिए मनी टाइम होता है अब तो ये फिल्म धमाल मचा रही है।
पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बात करें पहले दिन के कलेक्शन की तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन के कलेक्शन ठीक-ठाक आया है। पहले दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 28 करोड़ नेट कलेक्शन किया है। वही 33 करोड़ 70 लाख ग्रॉस कलेक्शन किया है।
Honest reaction for #Sikandar 😂😭#Sikandar | #SikandarReview pic.twitter.com/upeefmGRQw
— Yash Tiwari (@DrYashTiwari) March 30, 2025
वही ओवरसीज एस्टीमेट कलेक्शन के हिसाब से इस फिल्म ने पहले दिन में लगभग 27 करोड़ की कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने पहले दिन ने लगभग 60 करोड़ 70 लाख वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है।
दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ये फिल्म अपने दूसरे दिन में इंडिया में लगभग 32 से 34 करोड़ की रेंज में कलेक्शन करने वाली वही बात करे इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की तो इस फिल्म को 6.1/10 मिले हैं।
Images- Twitter
पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनी निधि तिवारी, IFS अधिकारी हैं निधि
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।