ChatGPT Ghibli Art Style- OpenAI का एआई चैट बॉट ChatGPT इन दिनों सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड में छाया हुआ है। दरअसल OpenAI ने चैटजीपीटी में नए इमेज जेनरेट करने का फीचर ऐड किया है, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
यूजर्स ChatGPT के इस नए फीचर की मदद से कोई भी इमेज अपलोड करके उसे एक अलग आर्ट फॉर्म में कन्वर्ट कर रहे हैं। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस नए फीचर को Ghibli Style नाम दिया है।
ChatGPT Ghibli Art Style are in Trend– यूनिक आर्ट की वजह से पॉपुलर हो रहा ChatGPT का नया फीचर Ghibli स्टाइल
ट्रेंड में है घिबली स्टाइल
चैट जीपीटी से बनाए जाने वाले इस घिबली वर्जन की फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक पर लोग अलग अलग तरह के Ghibli फोटो को खूब शेयर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर तो घिबली वर्जन में रील काफी पॉपुलर हो रही है।
आखिर क्या है ये घिबली स्टाइल
स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) जापान की एक फेमस एनीमेशन कंपनी है। जिसका स्टूडियो टोक्यो के काेगनेई में स्थित है। इस एनीमेशन कंपनी का मुख्य काम कार्टून और एनिमेटेड फिल्मों को बनाना है।
पिछले 30 सालों से यह कंपनी अपने अलग अलग आर्ट फॉर्म के साथ एनिमेटेड फिल्मों को बनाती आ रही है। इस स्टूडियो की कुछ पॉपुलर फिल्मों में The Cat Returns, My Neighbour Totoro, Spirited Away, Whisper of the Heart और Ponyo काफी पॉपुलर हैं।
View this post on Instagram
ये सभी रियल कैरेक्टर की जगह आर्ट और ड्राइंग की मदद से बनाई गई हैं। इसे ही घिबली स्टाइल कहते हैं। Ghibli Style में पेंटिंग, सॉफ्ट कलरिंग और कैरेक्टर की डिटेलिंग पर बहुत ध्यान दिया जाता है।
अब AI से बन रही घिबली स्टाइल
बदलती टेक्नोलॉजी के बीच पहले जहां एक कैरेक्टर को बनाने में काफी मेहनत लगती थी, अब AI की मदद से इसे बहुत ही कम समय या यूं कहें कि कुछ ही सेकंड्स में घिबली स्टाइल (ChatGPT Ghibli Art) को रिक्रिएट किया जा रहा है।
AI और मशीन लर्निंग का कमाल
जैसे जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस्ड हो रही है, लोगों का काम पहले की तुलना में आसान होता जा रहा है। इसमें ChatGPT, Gemini AI, GroakAI जैसे टूल्स काफी मदद कर रहे हैं।
इनके अलावा भी सैकड़ों की संख्या में ऐसे एआई टूल मौजूद हैं जो टेस्ट से इमेज या इमेज से घिबली (Ghibli Art Style) जैसी इमेज को रीक्रिएट कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल ChatGPT का नया टूल लोगो के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।
कैसे बनाएं Ghibli जैसी इमेज
अगर आप भी एआई टूल्स के बारे में सर्च करते रहते हैं या कुछ नया सीखना चाहते हैं तो इस इमेज जनरेटर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट जीपीटी के कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले चैट जीपीटी पर लॉगिन करें।
- उसके बाद न्यू चैट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- जिस इमेज को Ghibli स्टाइल में बनाना हो, उसे अपलोड करें।
- उसके बाद एक Prompt लिखें कि – “Turn this image to a Ghibli Style photo.”
- थोड़ी देर इंतजार करने के बाद ChatGPT का जीपीयू आपके द्वारा अपलोड की गई किसी भी फोटो को घिबली स्टाइल में कन्वर्ट कर देगा।
- इमेज जेनरेट होने के बाद इसे आप राइट क्लिक करके Save Image As… से फोन या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।
पहले से मौजूद हैं कई AI Tools
View this post on Instagram
पहले से Prompt के जरिए इमेज जेनरेट करने के लिए कई एआई टूल मौजूद हैं। इनमें माइक्रोसॉफ्ट का Copilot, Gemini AI और एक्स का Grok एआई भी शामिल है, लेकिन चैट जीपीटी की तरह इमेज को हूबहू आर्ट के जैसे रीक्रिएट अन्य टूल नहीं कर पा रहे हैं।
अब बन रहा है फ्री में
शुरू में जब चैट जीपीटी ने इस फीचर को लॉन्च किया तो इसे सिर्फ पेड यूजर के लिए ही सीमित रखा गया। लेकिन लोगों के बीच बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे फ्री वर्जन में भी लॉन्च कर दिया। फ्री वर्जन में एक बार में 2 से 3 इमेज ही बन सकती है।
Hayao Miyazaki pic.twitter.com/xqlyxGKckp
— Anime Aesthetics (@anime_twits) March 28, 2025
जीपीयू पर बढ़ गया है लोड
इमेज रीक्रिएट करने में सबसे प्रमुख भूमिका एक जीपीयू की होती है। एक बार में करोड़ों की संख्या में रिक्वेस्ट आने पर चैट जीपीटी के जीपीयू पर एक्स्ट्रा लोड बढ़ रहा है। इसके लिए कंपनी एक यूजर के लिए लिमिट लगाने पर भी विचार कर रही है।
इंटरनेट पर मिम्स की बाढ़
घिबली इमेज की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्फ्लूएंसर से लेकर नॉर्मल यूजर और सेलिब्रिटी भी Ghibli Style की इमेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
कुछ यूजर तो ऐसे हैं जो खुद की जगह फेमस पॉलिटिशियन और क्रिकेटर की घिबली इमेज (Ghibli Art Style) बना कर शेयर कर रहे हैं। फिल्मों के फनी सीन भी इसकी मदद से बनाए जा रहे हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं।
AI और मशीन लर्निंग से लोगों का काम पहले की तुलना में काफी फास्ट हो गया है। लोग एआई का यूज भी खूब कर रहे हैं। हालांकि इसके कई फायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं।
View this post on Instagram
एआई लोगों की एक्टिविटी को समझ कर लगातार अपने अंदर सुधार कर रहा है। AI का इस्तेमाल इंसानों की फीलिंग और इमोशन को समझने के लिए भी किया जा रहा है।
इससे इंसानों की प्राइवेसी भी खतरे में पड़ सकती है। इसीलिए बेहतर होगा कि AI का इस्तेमाल सोच समझकर किया जाय। हर छोटे छोटे काम के लिए एआई का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है।
इमेज सोर्स: Twitter
सुकमा में बड़ा नक्सली एनकाउंटर 16 नक्सली ढेर
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।