Boeing Laid Off Up to 180 Employees- अमेरिकी एयरक्राफ्ट कंपनी बोइंग ने कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर करना शुरू कर दिया है।
पूरे विश्व में कंपनी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका खामियाजा बोइंग में काम कर रहे कर्मचारियों पर पड़ रहा है। भारत में ही लगभग सात हजार से ज्यादा लोग बोइंग में काम करते हैं।
Boeing Laid Off Up to 180 Employees- बोइंग ने भारत में 180 इंजीनियर को निकाला
बेंगलुरु से निकाला गया लोगों को
एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी बोइंग ने भारत के बेंगलुरु के इंजीनियरिंग सेंटर से 180 कर्मचारियों को बाहर (Boeing Layoffs) कर दिया है। खर्चे को कम करने और कंपनी पॉलिसी को ध्यान में रख कर कंपनी ने यह फैसला लिया है।
भारत है प्रमुख देश
Booted From Boeing: Giant Lays Off 180 Employees In India Amid Global Job Cuts
The US firm has reportedly laid off around 180 employees at its Engineering Technology Center in Bengaluru as part of its global workforce reduction (PTI, citing sources).
The move aligns with… pic.twitter.com/vs4NrhG64D
— RT_India (@RT_India_news) March 23, 2025
आज पूरे विश्व की कई बड़ी कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा मार्केट बना हुआ है। ऐसे में बोइंग का यह फैसला थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है। लेकिन कंपनी की इस प्रक्रिया से ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। 180 कर्मचारियों को छुट्टी देने (Boeing Layoffs) का कोई असर कंपनी के काम पर नहीं पड़ेगा।
स्टैंडर्ड को मेंटेन करना बड़ी चुनौती
अमेरिकी दिग्गज कंपनी बोइंग के लिए वर्तमान में कंपनी की सुविधा, कस्टमर सर्विस और क्वालिटी को बनाए रखना प्रमुख चुनौती है। इसके लिए कंपनी के अधिकारी हर तरह के कदम उठाने के लिए तैयार हैं। बेंगलुरु में हुई लेऑफ प्रक्रिया (Boeing Layoffs) भी इसी का एक हिस्सा है।
वर्षों पुराना है बिजनेस
भारत में बोइंग पिछले 80 सालों से कारोबार कर रही है। यह भारत सहित पूरे विश्व के लिए एक भरोसेमंद एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी है।
दक्षिण भारत के बेंगलुरु और चेन्नई में स्थित इसके सेंटर्स में हेलीकॉप्टर के साथ बोइंग के बड़े एयरक्राफ्ट भी बनाए जाते हैं। अमेरिकी कंपनी बोइंग भारत में टाटा ग्रुप के साथ मिलकर स्वदेशी विमानों को बनाने का काम कर रही है।
नई पोजीशन पर होंगी भर्ती
सोर्सेज की मानें तो बोइंग ने भारत में कुछ पुरानी पोजीशन को हटा दिया है। उनकी जगह पर कुछ नए पोजीशन को बनाया जाएगा, जिससे क्वालिटी और स्टैंडर्ड को और भी बेहतर किया जा सके। इन नए पदों पर ही लोगों को भर्ती किया जाएगा।
Boeing Laid Off Up to 180 Employees- अमेरिकी दिग्गज एयरक्राफ्ट निर्माता कंपनी बोइंग का बिजनेस विश्व के 150 से भी ज्यादा देशों में फैला हुआ है। इसे विश्व की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में शामिल किया जाता है।
बोइंग बड़े एयरक्राफ्ट के साथ साथ डिफेंस के लिए भी प्लेन और हेलीकॉप्टर को बनाने का काम करती है।
इमेज: Twitter
एक्शन से भरपूर सिकंदर का ट्रेलर हुआ लांच
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।