TheRapidKhabar

Superstar Yash Toxic Movie Release Date Announcement- खतरनाक पोस्टर से सामने आई फिल्म टॉक्सिक की रिलीज डेट, जानें कब होगी रिलीज

Superstar Yash Toxic Movie Release Date Announcement- खतरनाक पोस्टर से सामने आई फिल्म टॉक्सिक की रिलीज डेट, जानें कब होगी रिलीज

Superstar Yash Toxic Movie Release Date Announcement

Toxic Movie Release Date Announcement- केजीएफ से दर्शकों के दिलों में छा जाने वाले स्टार और साउथ के पॉपुलर एक्टर यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक जल्द ही रिलीज होने वाली है।

इस बात का खुलासा खुद सुपरस्टार यश ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। KGF और KGF – चैप्टर 2 से बेहद पॉपुलर हुए एक्टर यश की यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी।

Toxic Movie Release Date Announcement- पोस्टर से सामने आई फिल्म टॉक्सिक की रिलीज डेट

कौन है लीड रोल में

Superstar yash toxic movie release date announcement

अपने एक्शन सीन और बेहतरीन डायलॉग के लिए मशहूर सुपरस्टार यश टॉक्सिक मूवी में एक एक्शन हीरो की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ नयनतारा, हुमा कुरैशी और अक्षय ओबेरॉय भी नजर (Toxic Movie Star Cast) आने वाले हैं।

पोस्टर से हुआ रिलीज डेट का खुलासा

एक्शन सुपरस्टार यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें वे हाथ में बंदूक लिए और काले ओवरकोट के साथ नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash (@thenameisyash)


वहीं पोस्टर में एक डेट लिखी हुई है। ये ही फिल्म की रिलीज डेट बताई जा रही है। पोस्टर के अनुसार यश की फिल्म टॉक्सिक अगले साल 2026 में 19 मार्च को रिलीज की जाएगी।

Toxic Movie Release Date Announcement0- मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि पहले इस फिल्म को इसी साल अप्रैल में रिलीज करना था, लेकिन कुछ वजहों से इस फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया है।

ट्रेलर हो रहा वायरल

फिल्म टॉक्सिक का एक ट्रेलर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। ट्रेलर से ही पता चल रहा है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन की भरमार है। इस फिल्म कहानी गोवा के आस पास की बताई जा रही है। अब रिलीज़ के बाद ही असली कहानी से पर्दा हटेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

फैंस में है गजब का क्रेज

सुपरस्टार यश की KGF और KGF–2 के बाद से ही फैंस के साथ साथ दर्शकों में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika Pandit (@iamradhikapandit)


पिछले 2 सालों से बड़े पर्दे से दूर रहने वाले यश की नई फिल्म की खबर मिलते ही फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिला। लोग फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।

लव एंड वॉर से हो सकता है क्लैश (Toxic Movie vs Love And War)

अगले साल 19 मार्च को रिलीज होने वाली टॉक्सिक के साथ ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी रिलीज होगी। दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं। लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और विक्की कौशल होंगे तो टॉक्सिक में यश और कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)


एक साथ रिलीज होने का सीधा असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ सकता है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि दोनों ही फिल्मों में से कौन सी फिल्म ज्यादा पॉपुलर होती है।

इस बात की संभावना काफी कम है कि दोनों फिल्मों की रिलीज डेट बदली जा सकती है। दर्शकों को संजय लीला भंसाली की फिल्म का भी इंतजार रहता है तो वहीं फैंस के बीच KGF स्टार यश की पॉपुलैरिटी भी कम नहीं है।


इमेज सोर्स: Instagram

साउथ की पांच हिंदी डब फिल्में हो चुकी है ओटीटी पर रिलीज़

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल