New Release South Hindi Dubbed Movies: आज हम बात करेंगे साउथ की पांच नई हिंदी डब फिल्मों के बारे में जिन्हें अभी हाल ही में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है।
कुछ ऐसी फिल्में जिनके हिंदी डब का आप काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे और वैसे तो काफी सारी फिल्में डायरेक्ट हिंदी डब में थिएटर में रिलीज हो रही है। लेकिन अभी भी इन फिल्मों को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल पाते हैं।
जिसकी वजह से काफी लोग उन फिल्मों को नहीं देख पाते हैं या फिर ये भी हो सकता है कि लोग थिएटर में जाते ही नहीं है क्योंकि उनको पता होता है कि कुछ टाइम के बाद ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगे।
कुछ बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में आ गए हैं। आज हम उन्हीं फिल्मों के बारे में बात करेंगे।
New Release South Hindi Dubbed Movies: साउथ की पांच हिंदी डब फिल्में।
1.Daaku Maharaaj
डाकू महाराज बालाकृष्णा की फिल्म है जिसे बॉबी कॉली ने डायरेक्ट किया था। 2023 में आई बॉबी कॉली की वाल्टेयर वीरय्या सुपरहिट हो गई थी।
लेकिन 2025 में आई डाकू महाराज कुछ खास नहीं गई है। डाकू महाराज की कहानी एक बच्ची और बाला कृष्णा यानी की डाकू महाराज के इर्द गिर्द बुनी गई है। डाकू महाराज कौन है और उस बच्चे का डाकू महाराज से क्या कनेक्शन है।
🥁🔥
Daaku Maharaaj pic.twitter.com/S3T23hawgK
— Movie Freak🍿 (@MovieBGM) March 2, 2025
ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा कहानी में बताने जैसा कुछ भी नहीं है क्योंकि काफी सिंपल कहानी है जो आप पहले भी कई फिल्मों में देख चुके हैं।
पर अगर आप बालाकृष्णा के फैन हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। डाकू महाराज में आपको बाला कृष्णा के कुछ तगड़े स्लोमो एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब (South Hindi Dubbed Movies) में देख सकते हैं।
2.Sankranthiki Vasthunam
संक्रांति की वस्तुनाम 2025 में रिलीज़ हुई एक तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अनिल रविपुडी ने किया है और इसे श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले दिल राजू ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म में वेंकटेश, ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी एक पूर्व पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक महत्वपूर्ण मिशन के दौरान अपनी पत्नी और पूर्व प्रेमिका के बीच हास्यपूर्ण और दिलचस्प परिस्थितियों में फंस जाता है।
14 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और वेंकटेश की सबसे अधिक कमाई करने वाली एकल फिल्मों में से एक बन गई। (South Hindi Dubbed Movies)
3.Thandel
‘थंडेल’ एक तेलुगु फिल्म है, जो 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई। इसका निर्देशन चंदू मोंडेती ने किया है और यह 2018 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है।
फिल्म की कहानी कुछ मछुआरों के जीवन पर केंद्रित है, जो गलती से पाकिस्तान की समुद्री सीमा में प्रवेश कर जाते हैं और वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है।
Thandel and his army bringing the shores to our screens 😍❤️ pic.twitter.com/ghJvMF0cP3
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) March 10, 2025
Top 5 New Release South Hindi Dubbed Movies- इस फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से कहानी को जीवंत बना दिया है।
इसके संगीत की रचना देवी श्री प्रसाद ने की है, जो फिल्म के भावनात्मक पहलुओं को और भी प्रभावशाली बनाता है। यह फिल्म देशभक्ति, संघर्ष और प्रेम की एक भावनात्मक यात्रा प्रस्तुत करती है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
4. Marco
मार्को 2024 की सबसे खतरनाक फिल्म मार्को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है।जिसे आप हिंदी डब में देख सकते हैं। मार्को एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं।
जिसकी कहानी बदले के इर्द गिर्द बुनी गई हैं कहानी में ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन इसके एक्शन सीक्वेंस काफी खतरनाक है जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे।
कहानी मार्को के इर्द गिर्द घूमती हैं जो अपने भाई के कातिल का पता लगाता हैं। अब एक मर्डर की वजह से इस फिल्म और कितने मर्डर होते हैं और फिर किस तरह से लोग एक दूसरे के जान के पीछे पड़ जाते हैं।
ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा दिसंबर 2024 में रिलीज हुई फिल्म को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया था जिसने करीब 12 करोड़ की कमाई की थी। मार्को के हिंदी डब को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
5. Vidaamuyarchi
‘विदामुयार्ची’ (Vidaamuyarchi) 2025 में रिलीज़ हुई एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन मघिज़ थिरुमेनी ने किया है। इस फिल्म में अजित कुमार, अर्जुन सरजा, त्रिशा कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और आरव मुख्य भूमिकाओं में हैं।
कहानी अज़रबैजान में सेट है, जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी को एक रहस्यमय समूह द्वारा अपहरण किए जाने के बाद उसे बचाने के मिशन पर निकलता है।
#VidaaMuyarchi sila peruku set aagala and padam sariya pogala that’s fine..
Ana AALWAR vandha same year dhaan da BILLA vum vandhuchu🥵🔥#GoodBadUgly la thirumba naanga yaarunu kaatrom💥 pic.twitter.com/ADDrInwuWe
— 𝐌𝐀𝐗✘ᴿᴱᴰ ᴰᴿᴬᴳᴼᴺ (@NaanKanidhan) March 22, 2025
फिल्म को समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रियाएँ मिलीं; लीड कास्ट के प्रदर्शन, दृश्य और एक्शन सीक्वेंस की प्रशंसा की गई, जबकि कहानी और कथानक को आलोचना का सामना करना पड़ा।
बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपेक्षाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक रही।
Images-Twitter
25 या 26 जानें कब है, पापमोचनी एकादशी का व्रत!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।