Apple has Introduced a New App Called Surveyor- स्मार्टफोन कंपनी एप्पल अपने प्रोडक्ट, सेफ्टी और रिसर्च के लिए पूरी दुनिया में पॉपुलर है। अपनी सर्विसेज को और भी बेहतर बनाने के लिए Apple कंपनी ने Surveyor नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है।
एप्पल के अनुसार इस ऐप की मदद से Apple Maps को और भी ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही Surveyor नाम के इस ऐप की मदद से यूजर का रियल टाइम डेटा भी कलेक्ट किया जाएगा।
Apple has Introduced a New App Called Surveyor- एप्पल ने लांच किया नया ‘Surveyor’ ऐप
नॉर्मल यूजर के लिए नहीं है
एप्पल के इस ऐप को अभी नॉर्मल यूजर इस्तेमाल नहीं कर सकते। अभी एप्पल में Surveyor ऐप डाउनलोड करने पर यूजर को एक थर्ड पार्टी ऐप Premise पर भेजा जा रहा है। इस Premise ऐप की मदद से Apple, यूजर का डेटा कलेक्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही एप्पल मैप को भी अपडेट किया जा रहा है।
Apple Launches Maps Surveyor App for Crowdsourced Map Improvements
Apple has quietly released a new app called “Maps Surveyor” designed to enhance Apple Maps using crowdsourced data.
The app allows users to contribute by collecting images of street signs and other roadside… pic.twitter.com/lbUhyi1Urt
— Apple Club (@applesclubs) March 15, 2025
मैपिंग के लिए होगा इस्तेमाल
हम सभी रोज अलग अलग रास्तों, ट्रैफिक सिग्नलों या सड़कों के किनारे घूमते हैं। ऐसे में एंड्रॉयड यूजर के लिए गूगल तो आईफोन यूजर के लिए Apple अलग अलग तरीकों से डाटा इकठ्ठा कर रहे हैं।
इसके लिए वे लगातार अपडेट तो दे ही रहे हैं। नए ऐप का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। Apple का Surveyor इसमें से ही एक है। यह यूजर की एक्टिविटी के आधार पर ट्रैफिक सिग्नलों को, गलियों को फोटो के अलावा रियल टाइम एक्टिविटी को भी मॉनिटर करने का काम करेगा।
Apple has quietly launched a new application called “Maps Surveyor” that aims to improve the Apple Maps service through data collection. This application enables users to contribute to the improvement of maps by collecting images of street signs and other details along the… pic.twitter.com/GngCKaRwE5
— Apple Updates (@ApplesUpdate) March 15, 2025
एआई का हो रहा इस्तेमाल
एप्पल ने अपने इस ऐप में एआई का बेहतर तरीके से यूज किया है। इसकी मदद से यूजर को Apple Maps का इस्तेमाल करने में और भी आसानी होने वाली है।
अभी इसे एक थर्ड पार्टी ऐप की मदद से उपयोग में लाया जा रहा है। लेकिन जल्द ही नए अपडेट में Apple इसे मैप के साथ इंटीग्रेट करने पर विचार कर रहा है।
गूगल मैप को देगा कड़ी टक्कर
नेविगेशन के मामले में अधिकतर लोग अभी Google मैप का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। ऐसे में Apple का नया एआई पॉवर्ड मैप लोगों के लिए उपयोगी तो हो ही सकता है। यह आने वाले दिनों में गूगल मैप को भी कड़ी टक्कर दे सकता है।
इमेज सोर्स: Twitter
सुनीता विलियम्स की घर वापसी, 9 महीने बाद अंतरिक्ष से लौटेंगी धरती पर
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।