TheRapidKhabar

Apple has Introduced a New App Called Surveyor- एप्पल ने लांच किया नया ‘Surveyor’ ऐप, पहले से बेहतर बनेगा एप्पल मैप

Apple has Introduced a New App Called Surveyor- एप्पल ने लांच किया नया ‘Surveyor’ ऐप, पहले से बेहतर बनेगा एप्पल मैप

Apple has Introduced a New App Called Surveyor

Apple has Introduced a New App Called Surveyor- स्मार्टफोन कंपनी एप्पल अपने प्रोडक्ट, सेफ्टी और रिसर्च के लिए पूरी दुनिया में पॉपुलर है। अपनी सर्विसेज को और भी बेहतर बनाने के लिए Apple कंपनी ने Surveyor नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है।

एप्पल के अनुसार इस ऐप की मदद से Apple Maps को और भी ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही Surveyor नाम के इस ऐप की मदद से यूजर का रियल टाइम डेटा भी कलेक्ट किया जाएगा।

Apple has introduced a new app called surveyor

Apple has Introduced a New App Called Surveyor- एप्पल ने लांच किया नया ‘Surveyor’ ऐप

नॉर्मल यूजर के लिए नहीं है

एप्पल के इस ऐप को अभी नॉर्मल यूजर इस्तेमाल नहीं कर सकते। अभी एप्पल में Surveyor ऐप डाउनलोड करने पर यूजर को एक थर्ड पार्टी ऐप Premise पर भेजा जा रहा है। इस Premise ऐप की मदद से Apple, यूजर का डेटा कलेक्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही एप्पल मैप को भी अपडेट किया जा रहा है।

मैपिंग के लिए होगा इस्तेमाल

हम सभी रोज अलग अलग रास्तों, ट्रैफिक सिग्नलों या सड़कों के किनारे घूमते हैं। ऐसे में एंड्रॉयड यूजर के लिए गूगल तो आईफोन यूजर के लिए Apple अलग अलग तरीकों से डाटा इकठ्ठा कर रहे हैं।

इसके लिए वे लगातार अपडेट तो दे ही रहे हैं। नए ऐप का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। Apple का Surveyor इसमें से ही एक है। यह यूजर की एक्टिविटी के आधार पर ट्रैफिक सिग्नलों को, गलियों को फोटो के अलावा रियल टाइम एक्टिविटी को भी मॉनिटर करने का काम करेगा।

एआई का हो रहा इस्तेमाल

Apple has introduced a new app called surveyor
Apple park, ca

एप्पल ने अपने इस ऐप में एआई का बेहतर तरीके से यूज किया है। इसकी मदद से यूजर को Apple Maps का इस्तेमाल करने में और भी आसानी होने वाली है।

अभी इसे एक थर्ड पार्टी ऐप की मदद से उपयोग में लाया जा रहा है। लेकिन जल्द ही नए अपडेट में Apple इसे मैप के साथ इंटीग्रेट करने पर विचार कर रहा है।

गूगल मैप को देगा कड़ी टक्कर

Apple has introduced a new app called surveyor

नेविगेशन के मामले में अधिकतर लोग अभी Google मैप का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। ऐसे में Apple का नया एआई पॉवर्ड मैप लोगों के लिए उपयोगी तो हो ही सकता है। यह आने वाले दिनों में गूगल मैप को भी कड़ी टक्कर दे सकता है।


इमेज सोर्स: Twitter

सुनीता विलियम्स की घर वापसी, 9 महीने बाद अंतरिक्ष से लौटेंगी धरती पर

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल