TheRapidKhabar

Amazing Facts About Your Birthday Month- किस तरह की पर्सनॉलिटी है आपकी ? पता लगाएं अपने जन्म के महीने से

Amazing Facts About Your Birthday Month- किस तरह की पर्सनॉलिटी है आपकी ? पता लगाएं अपने जन्म के महीने से

Facts About Your Birthday Month

Amazing Facts About Your Birthday Month- हम सभी अपना साल के अलग अलग दिनों में पैदा होते हैं। वैसे तो किसी के बारे में जन्म की तारीख से पता किया जाता है। लेकिन यदि आपको किसी के बारे में कुछ बातें जाननी हो तो महीने से भी काफी कुछ पता लगाया जा सकता है।

इस पोस्ट में साल के महीनों के अनुसार पैदा होने वाले लोगों की पर्सनॉलिटी के बारे में कुछ बातें बता रहे हैं। ये सिर्फ एक जानकारी है। आपकी पर्सनॉलिटी इससे अलग भी हो सकती है।

Facts about your birthday month

Facts About Your Birthday Month- जन्म के महीने से जानें किस तरह की पर्सनॉलिटी है आपकी ?

जनवरी– पॉवर प्लेयर्स के साथ अच्छे लीडर

Facts about your birthday month

जनवरी के महीने में पैदा हुए लोगों में लीडरशिप क्वालिटी पाई जाती है। ये अपने लक्ष्यों के प्रति बेहद जागरूक भी होते हैं। बड़े सपने देखना और फिर उसे पूरा करना जनवरी में पैदा हुए लोगों की आदत होती है।

इस महीने में पैदा हुए लोगों में किसी भी काम को पूरा करने की सटीक प्लानिंग होती है। ये मेहनत करने से पीछे कभी नहीं हटते और लाइफ की हर सिचुएशन में अपना बेस्ट देने का प्रयास करते हैं।

जनवरी के महीने में पैदा हुए लोगों में एक खास क्वालिटी भी पाई जाती है। ये अपनी लाइफ स्ट्रगल या सक्सेस स्टोरी किसी को भी नहीं बताते। इस महीने में पैदा हुए लोग इंडिपेंडेंट लाइफस्टाइल पसंद करने वाले और अपना रास्ता खुद बनाने वाले होते हैं।

फरवरी – विरोधी और विजनरी

Facts about your birthday month

फरवरी का महीना तो प्रेम का महीना होता है, लेकिन इस महीने में पैदा हुए लोगों का स्वभाव काफी अलग होता है। ये लोग गहराई में चिंतन करने वाले, विजनरी और विद्रोही स्वभाव वाले होते हैं।

आउट ऑफ द बॉक्स सोचने वाले ये लोग एक अच्छे प्रॉब्लम सॉल्वर भी होते हैं। इस महीने में पैदा हुए लोग दिखने में सीधे लग सकते हैं लेकिन उनकी भोली सूरत के पीछे एक रिबेलियस नेचर छुपा होता है।

ये अपने नियम खुद बनाने में विश्वास करते हैं, जिसकी वजह से ही इन्हें विद्रोही माना जाता है। फरवरी महीने में पैदा हुए लोगों में नई स्किल को सीखने, यात्रा करने का जूनून रहता है।

किसी के नीचे काम करने की बजाय अपना ट्रेंड खुद सेट करना जानते हैं। हालांकि इस महीने में पैदा हुए लोगों में इमोशन भी रहता है, लेकिन वे उसे व्यक्त नहीं कर पाते।

मार्च – सपने देखने में एक्सपर्ट

Facts about your birthday month

मार्च के महीने में पैदा हुए लोगों की इमेजिनेशन पॉवर अन्य लोगों की तुलना में बेहतरीन होती है। इसके साथ ही इस महीने में पैदा हुए लोगों में अच्छी क्रिएटिविटी भी दिखाई देती है।

मार्च में जन्मे लोगों में हर चीज को अलग तरीके से देखने का अच्छा हुनर होता है। अपने इमोशन के कारण ही मार्च में पैदा हुए लोग दूसरों को जल्दी समझ लेते हैं। ये लोगों की बातों से ज्यादा उनकी भावनाओं को पढ़ सकते हैं।

हालांकि ये एक डे ड्रीमर्स होते हैं जो कभी कभी इतना सोच लेते हैं जितना वास्तव में हो नहीं सकता। हद से ज्यादा सपने देखने की इनकी आदत कई कामों को पूरा नहीं होने देती। लोगों के साथ घुलने मिलने में इनको ज्यादा समय नहीं लगता।

अप्रैल – साहसी और एनर्जेटिक

Facts about your birthday month

अप्रैल के महीने में पैदा हुए लोगों में एक अलग लेवल की एनर्जी देखने को मिलती है। ये लोग इतने साहसी होते हैं कि किसी भी काम को या मुश्किलों से लड़ना बखूबी जानते हैं। इन्हें हाई एनर्जी वाले लोगों के साथ काम करने में मज़ा आता है।

इस महीने में पैदा हुए लोग अपने कॉन्फिडेंस और एनर्जी के कारण लोगों का ध्यान अपनी ओर बहुत जल्दी खींच लेते हैं। अप्रैल में जन्मे लोगों के अंदर हर चीज को जीतने की लालसा भी पाई जाती है। यह खेल, पढ़ाई या बिजनेस किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो सकता है।

ये अपनी शर्तों पर जीवन जीने में विश्वास करने वाले होते हैं। अप्रैल में पैदा हुए लोगों में से अधिकतर लोगों में यह देखा गया है कि वे एक इंडिपेंट लाइफ जीना पसंद करते हैं। अपने नियम पर चलने के कारण ही लोगों को इनका स्वभाव जिद्दी भी लगता है।

मई – बेहद भाग्यशाली

Facts about your birthday month

अन्य महीनों में पैदा हुए लोगों की तुलना में मई के महीने में जन्मे लोग बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली होते हैं। इनके पास ऑपर्च्युनिटी खुद चलकर आती है। अक्सर यह देखा गया है कि सही और बेहतरीन मौकों पर मई में पैदा हुए लोग खुद पहुंच जाते हैं।

एक दो बार के लिए यह इत्तेफाक हो सकता है, लेकिन इनके साथ ऐसा अधिकतर होता है। मई में जन्मे लोगों के अंदर सफलता कंपनी पास लाने की खूबी जन्मजात पाई जाती है। इनकी सोच और जिंदगी के प्रति निडर रवैया हर परिस्थिति से लड़ने में मदद करता है।

मई में जन्मे लोगों की कम्युनिकेशन स्किल काफी अच्छी मानी जाती है। ये लोग भीड़ में भी आसानी से अपनी बात रखना जानते हैं। इनके स्वभाव की बात करें तो मई के महीने में पैदा हुए लोगों में रोमांच होना ही चाहिए।

ये लाइफ को फुल एक्साइटमेंट और नए अनुभवों के साथ जीना पसंद करते हैं। एक ही तरह की डेली रूटीन इन्हें बोर कर सकती है। इसीलिए खुद को बिजी रखने के लिए ये अलग अलग तरह की एक्टिविटी करते रहते हैं।

अपने लक्ष्यों को पूरा किए बिना ये पीछे नहीं हटते, फिर उसके लिए चाहे कितनी ही चुनौतियों का सामना क्यों ना करना पड़े। इनका काम के प्रति जिद्दी स्वभाव इन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

जून – आकर्षक और क्रिएटिव माइंड

Facts about your birthday month

जून के महीने में पैदा हुए लोगों का नेचर बहुत ही आकर्षक होता है। इनमें कोई ना कोई नेचुरल गिफ्ट जरूर होता है। इसमें म्यूजिक, आर्ट या प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल प्रमुख है। जून में जन्मे लोगों का दिमाग काफी क्रिएटिव और तेज माना जाता है।

इसकी वजह से वे नए नए आईडिया के बारे में या बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम को चुटकियों में सॉल्व करने की काबिलियत रखते हैं। जून के महीने में पैदा हुए लोगों की पर्सनालिटी लोगों को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित कर लेती है।

मैग्नेटिक पर्सनालिटी, तेज दिमाग, क्रिएटिविटी जैसी अनूठी प्रतिभा के कारण जून में जन्मे अधिकतर लोगों के बेहद अमीर बनने की संभावना अधिक होती है। मौज मस्ती के साथ साथ लाइफ को रोमांटिक बनाना भी इन्हें अच्छे से आता है। इसलिए ये लाइफ में फुल मस्ती करते हैं।

जुलाई – इमोशनली स्ट्रांग

Facts about your birthday month

जुलाई के महीने में पैदा हुए लोग भावनात्मक रूप से काफी मजबूत माने जाते हैं। ये किसी के बारे में बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनके दिमाग में या जीवन में क्या चल रहा है।

इमोशनली स्ट्रांग होने के कारण इनके अंदर कॉन्फिडेंस होता है जिससे ये लोगों का ध्यान अपनी ओर तुरंत आकर्षित कर सकते हैं। जुलाई में जन्मे लोग काफी प्रोटेक्टिव और वफादार माने जाते हैं। अगर कोई इन्हें नुकसान भी पहुंचाता है तो ये उसको माफ तो कर देते हैं लेकिन भूलते कभी नहीं।

इनके ऊपर कितना भी प्रेशर क्यों ना हो, ये हर प्रेशर को झेलते हुए काम को पूरा करने का हुनर रखते हैं। जुलाई में पैदा हुए लोगों में शांत रहते हुए सोचने की अद्भुत क्षमता होती है। इसीलिए ये अक्सर लीडरशिप रोल को बहुत ही अच्छे से निभाते हैं।

अगस्त – महत्वकांक्षा के पॉवरहाउस

Facts about your birthday month

अगस्त के महीने में पैदा हुए लोगों को पैदायशी लीडरशिप क्वालिटी के साथ साथ एंबीशन के पॉवरहाउस के रूप में जाना जाता है। ये किसी मौके की तलाश नहीं करते बल्कि एक नया रास्ता बनाने में विश्वास करते हैं।

अपने एंबीशन, हार्ड वर्क और कभी भी काम से पीछे ना हटने की इनकी क्वालिटी ही इन्हें दूसरों से अलग बनाती है। अगस्त में जन्मे लोग अगर कोई चीज एक बार ठान लें तो फिर उसको पूरा करके ही दम लेते हैं।

ये लोग चुनौतियों को पसंद करने वाले होते हैं और आसानी से पीछे नहीं हटते। फिर चाहे वो खेल का मैदान हो, बिजनेस हो या कोई दूसरा लक्ष्य। एक बार ठान लिया तो उसको पूरा करना ही इनका लक्ष्य होता है।

लगातार सीखते हुए ये आगे बढ़ना पसंद करते हैं। अगस्त के महीने में पैदा हुए लोग अपनी पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीतने में एक्सपर्ट माने जाते हैं। अगस्त महीने में जन्मे लोग बाहर से दिखने में थोड़े सख्त लग सकते हैं लेकिन ये बहुत ही सॉफ्ट नेचर वाले इंसान होते हैं।

5 healthy relationship tips

अपने दोस्तों, परिवार के साथ साथ रिलेशनशिप में भी एक दूसरे के लिए ये मदद के लिए तैयार रहते हैं। अगस्त में जन्मे लोगों का दिमाग काफी तेज और स्वभाव में कॉन्फिडेंस दिखता है।

ये बहुत जल्दी सबके साथ घुलते मिलते नहीं, लेकिन एक बार घुल मिल गए तो फिर उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। अगर इनकी परवाह करने वाला कोई मिलता है तो ये उसके साथ लंबा समय बिताते हैं।

सितंबर – एक परफेक्शनिस्ट

Facts about your birthday month

सितंबर के महीने में पैदा हुए लोग गहरे चिंतन को अहमियत देते हैं। ये उन चीजों को भी परखने में माहिर होते हैं, जिन्हें नॉर्मल लोग नजरअंदाज कर देते हैं। अपनी इसी खूबी से ये कई बड़ी से बड़ी समस्याओं का सॉल्यूशन भी आसानी से दे देते हैं।

हाई स्टैंडर्ड मेंटेन करने के कारण ही सितंबर में जन्मे अधिकांश लोग डॉक्टर, इंजीनियर या स्ट्रैटेजिस्ट का काम अच्छे से करते हैं। सितंबर में जन्मे लोगों को जो भी चाहिए वो बढ़िया ही चाहिए, कम में समझौता करना इन्हें पसंद नहीं होता।

बड़े सपनों को देखना और उनको पूरा करने की पूरी प्लानिंग सितंबर महीने में पैदा हुए लोगों में पाई जाती है। लोगों को उनकी एक बात से पकड़ने में माहिर सितंबर में जन्मे लोगों को बेवकूफ बनाना खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा ही है। ये अच्छी बुरी सभी बातों को बहुत ही जल्दी पकड़ लेते हैं।

अक्टूबर – शांतिप्रिय और कुशल वक्ता

Facts about your birthday month

अक्टूबर के महीने में पैदा हुए लोगों में गजब का आकर्षण पाया जाता है। जिसकी वजहबसे यह लोगों के साथ बहुत ही आसानी से घुल मिल जाते हैं। पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर होने की वजह से यह लोगों का अटेंशन खुद की तरफ करने में एक्सपर्ट होते हैं।

बेहद शांतप्रिय और अच्छे वक्ता होने के कारण अक्टूबर में जन्मे लोग एक बेहतरीन डिप्लोमेट बनते हैं। इनकी कम्युनिकेशन स्किल अन्य सभी के मुकाबले काफी बेहतर होती है।

इनको नई नई जगहों पर घूमना, आकर्षक दिखना, एडवेंचर एक्टिविटी को एंजॉय करना अच्छा लगता है। हालांकि इन एक्टिविटीज के दौरान भी अक्टूबर में जन्मे लोग शांत माहौल को खोजते रहते हैं। ये इनका स्वाभाविक नेचर होता है।

इनके अंदर एक खास क्वालिटी भी पाई जाती है। ये अपनी भावनाओं को छिपाने में एक्सपर्ट होते हैं। इनको देखकर या बातचीत के बाद भी इनके इमोशन को समझा नहीं जा सकता। ये उसे बड़ी आसानी से छिपा सकते हैं।

नवंबर – बेहद भरोसेमंद और भावुक

Facts about your birthday month

नवंबर के महीने में पैदा हुए लोगों की सबसे बड़ी खूबी होती है कि ये बहुत भरोसेमंद होते हैं। किसी भी चीज के बारे में पूरी डिटेल से जानने का नेचर नवंबर महीने में जन्मे लोगों में देखने को मिलता है।

ये बहुत ही भावुक स्वभाव वाले होते हैं और जिससे भी प्यार करते हैं तो उसे पूरे दिल से करते हैं। फिर चाहें वो दोस्त हो या परिवार। एक बार किसी के साथ जुड़ते हैं तो फिर कैसी भी परिस्थिति हो, साथ निभाने में पीछे नहीं हटते।

नवंबर में जन्मे लोगों के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आते हैं, लेकिन ये इमोशनली इतने मजबूत होते हैं कि दबाव में टूटने की बजाय और भी मजबूत हो जाते हैं। इनकी यही खूबी इन्हें सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ाने का काम करती है।

Facts about your birthday month

नवंबर में जन्मे लोगों की एक खास बात होती है कि ये जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करते। लेकिन एक बार भरोसा करने के बाद वे पीछे नहीं हटते। साल के अलग अलग महीनों में जन्मे लोगों में से सबसे वफादार नवंबर में जन्मे लोगों को ही माना जाता है।

यदि आप भूलकर भी इन्हें धोखा देने की कोशिश करते हैं तो फिर आप इनके आस पास दिखाई भी नहीं देंगे। लोगों के लिए एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका भी ये निभाते हैं।

दिसंबर – एडवेंचरर और हेल्पिंग नेचर

दिसंबर के महीने में पैदा हुए लोगों में एक अलग ही उत्साह दिखाई देता है। इनके अंदर गजब की पॉजिटिविटी होती है और इसी दम पर ये मुश्किल से मुश्किल काम आसानी से पूरा कर लेते हैं।

Facts about your birthday month

कठिन से कठिन परिस्थिति में भी ये मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहते हैं। बड़े रिस्क लेने का हुनर सीखना हो तो दिसंबर में पैदा होने वाले लोगों से सीखिए। ये रिस्क टेकर होते हैं और अपने सपनों को पूरा करने में यकीन रखते हैं।

इस महीने में पैदा हुए लोग काफी हेल्पिंग नेचर के भी होते हैं। हमेशा दूसरों की मदद करना, उन्हें खुश रखना इन्हें बहुत पसंद होता है। हालांकि कभी कभी इनकी मदद करने की आदत का लोग फायदा भी उठा लेते हैं।

स्वभाव से चंचल और शरारती होने के कारण दिसंबर में पैदा हुए लोगों की लाइफ कभी भी बोरिंग नहीं होती। अपने आस पास के माहौल को पॉजिटिव रखने का हुनर दिसंबर में जन्मे लोगों को अच्छे से आता है।

यहां पर हमने जन्म महीने के अनुसार इंसानों की पर्सनालिटी की कुछ कॉमन खूबियों और कमियों के बारे में बताया है। उपरोक्त पोस्ट काफी रिसर्च के बाद लिखी गयी हैं।

ऐसा भी संभव हैं कि आपकी पर्सनालिटी ऊपर दिए गए महीनों के अनुसार ना हो। इस दुनिया में हर इंसान की अपनी अलग पर्सनालिटी होती है। अगर आपको अपनी पर्सनालिटी के बारे में और भी डिटेल में जानना है तो किसी अच्छे एस्ट्रोलॉजर से या अनुभवी व्यक्ति से मिलें।


इमेज क्रेडिट: Freepik

रंगवाली होली कब हैं 14 या 15 मार्च, जाने सही तारीख और होलिका दहन के बारे में

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल