Stock Market Crash in 2025- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट जारी है। हर एक दो दिन के अंतराल पर मार्केट में उतार चढ़ाव का सिलसिला चलता आ रहा है। यह पिछले 6 महीने से चल रहा है।
Stock Market Crash in 2025- स्टॉक मार्केट क्रैश से इनवेस्टर्स के करोड़ों डूबे
पड़ रहा है इनवेस्टर्स पर असर
स्टॉक मार्केट का सीधा असर इनवेस्टर्स की जेब पर पड़ रहा है। अब तक लाखों करोड़ों रूपये स्टॉक मार्केट में स्वाहा हो चुके है। लेकिन इनवेस्टर्स अभी भी पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रहे हैं।
रोज ही करोड़ों रूपये शेयर मार्केट में निवेश किए जा रहे हैं और सिर्फ आधे से एक घंटे के अंदर ही स्टॉक मार्केट ढेर हो रहा है और इनवेस्टर्स का पैसा डूब रहा है।
FIIs in index futures / options : #Nifty #nifty50 #NIFTYFUTURE #NiftyBank #banknifty #BANKNIFTYFUTURE #OptionsTrading #stockmarketcrash #vodafoneidea #UJJIVAN #optiontrading #Options #stockmarkets #StockMarketIndia pic.twitter.com/thRzhKXbHT
— Jayakumar (@jkumarchennai) March 3, 2025
खरीद सकते हैं स्टॉक्स
शेयर मार्केट के कई एक्सपर्ट ने निवेशकों को सुझाव देते हुए कहा है कि वे इस समय परेशान ना हो और कम दामों के स्टॉक को खरीद कर लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हैं। इससे इंट्राडे में प्रॉफिट कमाने वाले इनवेस्टर्स पर तो असर पड़ सकता है लेकिन कम कीमत में स्टॉक को खरीदा जा सकता है।
कुछ सेक्टर्स से रहे दूर
Nifty Market Evening Review – 03.03.2025
Nifty Closed off the day’s lows, indicating some resilience.#TataMotors #BreakoutStock #StocksToWatch #GIFTNIFTY #nifty50 #StockMarketNews #StocksToBuy #stockmarketcrash #sharemarketindia #Breakingnews #breakout #breakoutstocks #Stock pic.twitter.com/cakpRxvw78
— K KARTHIK RAJA (@K_Karthik_Raja) March 3, 2025
एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेयर मार्केट में गिरावट के समय में इनवेस्टर्स को कुछ शेयरों को खरीदने से बचना चाहिए। इनमें FMCG, ग्लोबल कमोडिटी के शेयरों के साथ मेटल के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने से बचना होगा। इनवेस्टर्स को इस टाइम ग्रोथ मार्केट से जुड़े स्टॉक में ही निवेश करना चाहिए।
सरकार नहीं देगी कोई राहत
Stock Market Crash- आमतौर पर पहले जब स्टॉक मार्केट में बड़े स्तर पर गिरावट होती थी तो सरकार स्टॉक पर लगने वाले टैक्स में कुछ कमी करती थी।
लेकिन साल 2024 से ही सरकार ने स्टॉक मार्केट में एक बराबर टैक्स लगाया हुआ है। इसके अलावा सरकार अभी किसी भी प्रकार की कोई छूट इनवेस्टर्स को देने के मूड में नहीं दिख रही है।
बड़ी कंपनियों ने बेचें शेयर्स
स्टॉक मार्केट में गिरावट का एक प्रमुख कारण यह भी है कि फॉरेन इनवेस्टर्स ने पिछले कुछ समय में ही करोड़ों के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से बेंच दिए हैं।
📉 Stock Market Crashes 📉
📍 1929: -86% | 📈129%
📍 1987: -34% | 📈417%
📍 2008: -57% | 📈326%
📍 Tech Bubble: -49% | 📈101%
📍 Corona Crash: ???📊 Market always recovers!#StockMarket #investing pic.twitter.com/PdgcJwSH5i
— @TheSportsStocker🇮🇳 (@numbr45_) March 3, 2025
FII ने ही 28 फरवरी को 11 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा के शेयर बेचें जिसकी वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट दर्ज की गई। FII के शेयर्स बेचने के बाद से रिलायंस और HDFC के शेयर प्राइज में भी 2 से 3 परसेंट की गिरावट देखी गई।
अभी और गिरेगा मार्केट
Elara Capital के स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बीजू सैमुएल के मुताबिक बॉम्बे स्टॉक मार्केट का निफ्टी अभी 2500 अंकों से ज्यादा गिर सकता है। अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी और FII के शेयर बेचने के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी और गिरावट देखने को मिल सकता है।
आईटी सेक्टर में कर सकते हैं निवेश
बीजू सैमुएल ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट के समय में लोगों को आईटी सेक्टर में निवेश करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि आने वाले समय में आईटी सेक्टर में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस बुरे समय में इनवेस्टर्स को धैर्य बनाए रखना होगा।
इमेज सोर्स: Twitter
UP बोर्ड की 10वीं कक्षा का पेपर लीक, सेंटर इंचार्ज के खिलाफ FIR
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।