TheRapidKhabar

Top 5 Upcoming Female Centric Movies: एक्ट्रेस की 5 बड़ी फिल्में जो 2025 में रिलीज़ होंगी।

Top 5 Upcoming Female Centric Movies: एक्ट्रेस की 5 बड़ी फिल्में जो 2025 में रिलीज़ होंगी।

Top 5 Upcoming Female Centric Movies

Top 5 Upcoming Female Centric Movies: आज हम बात करेंगे इंडियन फीमेल सेंट्रिक फिल्मों के बारे में जो इस साल 2025 में रिलीज होगी।

पिछले साल ज्यादा बड़ी फीमेल फिल्में नहीं आई थीं, लेकिन इस साल हम कई बड़ी फीमेल फिल्में देखने को मिलेंगी। कुछ ऐसी फिल्में जिन्हें काफी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है।

Top 5 upcoming female centric movies

शायद इनमें से कुछ फिल्में इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों भी हो सकती है। जैसे कि आलिया भट्ट की अल्फा और अनुष्का शेट्टी की घाटी फिल्म के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे तो चलिए जानते हैं इंडियन फीमेल सेंट्रिक फिल्म (Female Centric Movies) के बारे में जो इस साल 2025 में रिलीज होगी।

Top 5 Upcoming Female Centric Movies: एक्ट्रेस की 5 बड़ी फिल्में जो 2025 में रिलीज़ होंगी।

1.Odela2

उड़ेला रेलवे स्टेशन 2022 में रिलीज हुई थी। जिसमें हमें एक क्राईम थ्रिलर कहानी देखने को मिली थी। अच्छी फिल्म है जिसकी कहानी एक सीरियल किलर के इर्द गिर्द बुनी गई थी।

उड़ेला के सफलता के बाद डायरेक्टर अशोक तेजा और राइटर संपथ नंदी के साथ उड़ेला का दूसरा पार्ट लेके आ रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो गई हैं।

उड़ेला 2 एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें तमन्ना भाटिया लीड रोल में होंगी। टीजर ट्रेलर अभी नहीं आया है लेकिन यहां पर तमन्ना भाटिया का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ किया गया हैं।

जिसमें आप तमन्ना भाटिया को एक शिव भक्त के कैरेक्टर में देख सकते हैं। उड़ेला 2 (Female Centric Movies) की शूटिंग इन दिनों काफी जोरों से चल रही हैं और कहा जा रहा है कि ये फिल्म आने वाले तीन से चार महीने में रिलीज होगी ।

2.Gandhari

गांधारी तापसी पन्नू की फिल्म है जिसे देव आशीष मुखीजा डायरेक्ट कर रहे हैं। वही कनिका ढिल्लो जिन्होंने तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरूबा, मनमर्जिया,डंकी और फिर आई हसीन दिलरूबा की कहानी को लिखा है उन्होंने ही गांधारी की कहानी को भी लिखा है।

ये दिल एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसकी कहानी एक मां और बेटी के इर्द गिर्द घूमते हुए नजर आएगी। अनाउंस वीडियो में बताया जा रहा हैं कि एक मां अपनी बेटी के लिए काली का रूप लेती है तो क्यों एक मां अपनी बेटी के लिए काली का रूप धारण करती है।

ये हमें फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही हैं वही ये फिल्म भी आने वाले कुछ दिनों में नेटफ्लिक्स रिलीज़ होगी।

3.Rakkayie

नयनतारा की मच अवेटेड फिल्म रक्कई के टीजर को आप सबने देखा ही होगा। टीज़र काफी अच्छा है जिसमें नयनतारा जबरदस्त एक्शन अंदाज में नजर आ रही है।

टीजर देखकर लग रहा है की इस फिल्म की कहानी भी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। वही नयनतारा का स्लो मोशन एक्शन सीक्वेंस देखने लायक है।

सुनसान जगह पर एक घर है जिसमें एक बच्चा रो रहा है वहीं दूर काफी सारे लोग हाथ में मसाल लिए हुए लोग उस घर की तरफ खड़े हुए और उस बच्चे की मां लोगों का सामना करने के लिए तैयार हो रही है।

इसमें कोई शक नहीं है कि रक्कई का टीजर काफी अच्छा है।तो देखते हैं फिल्म की कहानी कैसी होती है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है जो इसी साल के एंड तक रिलीज होगी।

4.Ghaati

ये कहना गलत नहीं होगा कि रक्कई के टीज़र की तरह है घाटी के टीजर ने भी काफी इंप्रेस किया है। टीजर देखकर ही लग रहा है कि इस फिल्म में एनिमल और मार्को की तरह एक ब्रूटल एक्शन ड्रामा कहानी देखने को मिलेगी।

अब जिस तरह से यहां पर अनुष्का शेट्टी उसका गला काटती है और फिर जिस तरह से उस मुंडी को लेकर चल रही है उससे तो यही लग रहा है कि ये फिल्म काफी ब्रूटल होगी।

अनुष्का शेट्टी के इस फिल्म को कृष जागरलामुडी ने डायरेक्ट किया है। कहानी का टीजर काफी अच्छा लग रहा है तो देखते हैं इस फिल्म की कहानी कैसी होती है । ये भी एक पैन इंडिया फिल्म है जो 10 अप्रैल को तेलुगु के साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज होगी।

5.Alpha

स्पाई यूनिवर्स की अल्फा द रेलवे मैन के डायरेक्टर शिव रवैल डायरेक्टर कर रहे हैं। ये स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट और सरवरी लीड रोल में होगी।

वही बॉबी देओल मेन विलेन के रोल में नजर आएंगे।अल्फा (Female Centric Movies) इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है जिसे काफी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है।

कहा जा रहा है के इस फिल्म में भी हमें कुछ खतरनाक एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगी। कहानी के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आई है। तो देखते है आलिया भट्ट की अल्फा फिल्म कैसी होती है। ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

Image- Twitter

जाने विश्व वन्यजीव दिवस की शुरुआत कैसे हुई?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To