Chhaava Box Office Collection- बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में भी बनती हैं जिसे लोग बार बार देखना चाहते हैं। 14 फरवरी के दिन रिलीज हुई छावा भी उनमें से एक है।
अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से पॉपुलर हो रही विक्की कौशल की इस फिल्म ने अब तक की कमाई के कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आइए जानते हैं फिल्म की स्टोरी और अब तक की कमाई के बारे में।
Chhaava Box Office Collection Day 6- विक्की कौशल की फिल्म छावा ने कमाई में तोडा रिकॉर्ड, जानें अब तक का कुल कलेक्शन
संभाजी महाराज की है स्टोरी
छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार के लिए कड़ी मेहनत करने वाले विक्की कौशल ने फिल्म में जान डालने का काम बहुत ही अच्छे से किया है। उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है।
संभाजी महाराज और मुगल बादशाह औरंगजेब के बीच हुए युद्ध और कई अनसुनी कहानियों के बारे में फिल्म में बताया गया है। फिल्म छावा में कई ऐसे सीन हैं जिन्हें देखने के बाद दर्शक भी एक बार कांप उठते हैं। विक्की कौशल ने ऐसा जीवंत अभिनय किया है कि लोगों को वह असली संभाजी लगते हैं।
स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मन्दाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत सिंह सहित कई अन्य कलाकार मौजूद हैं। सभी स्टार्स ने अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय किया है। अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा की एक्टिंग भी जबरदस्त है।
हो रही है खूब तारीफ
Chhaava Box Office Collection- दमदार अभिनय के कारण दर्शकों के अलावा इंडस्ट्री के कई एक्टर और एक्ट्रेस भी विक्की कौशल की तारीफ कर रहे हैं। एक्टिंग की वजह से विक्की कौशल की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ी है।
View this post on Instagram
करोड़ों में कर चुकी है कमाई
अगर छावा मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाय तो इस फिल्म ने अब तक 165 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई सिर्फ भारत में की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने ओपनिंग डे में ही 31 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया।
जो दूसरे दिन बढ़कर 37 करोड़ तक पहुंच गया। छावा फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए कुल 48 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि वीकेंड के बाद भी इसकी कमाई में कमी नहीं आई है।
View this post on Instagram
दूसरी फिल्मों की तुलना में छावा ने रिलीज के चौथे दिन 24 करोड़ तो पांचवे दिन 25 करोड़ का बढ़िया कारोबार किया है। भारत में इस फिल्म ने अब तक 165 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है। आने वाले दिनों में छावा 200 करोड़ का कारोबार जल्द ही कर लेगी।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने भारत में तो बंपर कमाई की ही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी दूसरी फिल्मों से आगे है। अब तक छावा ने वर्ल्डवाइड 228 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
View this post on Instagram
कई फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
छावा ने रिलीज के 4 दिनों के अंदर ही कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचा है। साल 2025 में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की द स्काई फोर्स हो या अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी। दोनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए छावा अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है। (Chhaava Box Office Collection)
View this post on Instagram
साउथ में बढ़ गई डिमांड
पॉपुलैरिटी में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए छावा साउथ के दर्शकों में भी पॉपुलर हो रही है। सोशल मीडिया पर साउथ सिनेमा के दर्शक लगातार डिमांड कर रहे हैं कि इस फिल्म का तमिल और तेलुगु वर्जन भी रिलीज किया जाय। इससे वे बेहतर तरीके से फिल्म की स्टोरी को समझ पाएंगे।
आने वाले दिनों में विक्की कौशल की फिल्म छावा कई नए रिकॉर्ड बनाने के लिए रेडी है। अगर आपको भी देशभक्ति से भरपूर फिल्म देखने का शौक है या आप भी छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के शौर्य के बारे में जानना चाहते हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें।
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अपनाएं इन आसान टिप्स को और बढ़ाएं अपनी प्रोडक्टिविटी और स्किल को

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।