TheRapidKhabar

South Korean Actress Kim Sae-Ron Found Dead- साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन की हुई मौत, घर में डेड बॉडी मिलने के बाद फैंस सदमे में

South Korean Actress Kim Sae-Ron Found Dead- साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन की हुई मौत, घर में डेड बॉडी मिलने के बाद फैंस सदमे में

South Korean Actress Kim Sae-Ron Found Dead

South Korean Actress Kim Sae-Ron Found Dead- इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर मिल रही है। साउथ कोरिया की फेमस एक्ट्रेस किम से रॉन की मौत हो गई है। नेटफ्लिक्स के शो ब्लडहाउंड्स से चर्चा में आई किम की उम्र सिर्फ 24 साल की थी।

South Korean Actress Kim Sae-Ron Found Dead- साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन की हुई मौत

South korean actress kim sae-ron found dead

घर पर मिली डेड बॉडी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी को उनकी डेड बॉडी सियोल में उनके घर से बरामद की गई। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि उन्हें किम से-रॉन का पता तब चला, जब उनका एक दोस्त उनसे लगातार बात करने की कोशिश कर रहा था।

अंत में बात ना हो पाने से परेशान होकर उसने पुलिस को खबर दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने किम की डेड बॉडी को उनके घर से बरामद किया।

कैसे हुई मौत

Actress Kim Sae-Ron Found Dead- सियोल में स्थित घर में डेड बॉडी मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर किम से-रॉन की मौत कैसे हुई। कोरियाई पुलिस ने एक्ट्रेस के घर में किसी भी तरह की बाहरी एक्टिविटी को मानने से इनकार कर दिया है। पुलिस के अनुसार किम की मौत के पीछे कोई और कारण होने की संभावना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 김새론 (@ron_sae)

रद्द किया गया था किम का लाइसेंस

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2022 में पुलिस ने किम से-रॉन का ड्राइविंग लाइसेंस शराब के नशे के कारण कैंसिल कर दिया था। हालांकि बाद में किम ने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 김새론 (@ron_sae)

नेटफ्लिक्स से हुई थी पॉपुलर

आपको बताते चलें कि किम से-रॉन नेटफ्लिक्स पर अपने शो ब्लडहाउंड्स की वजह से काफी पॉपुलर हुई थीं। फेमस कोरियन एक्ट्रेस किम ने ए ब्रैंड न्यू लाइफ, द मैन फ्रॉम नोवेयर जैसे शोज में भी काम किया है। (Actress Kim Sae-Ron Found Dead)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 김새론 (@ron_sae)

फैंस सदमे में

एक्ट्रेस की मौत की खबर मिलते ही फैंस के साथ साथ कोरियन इंडस्ट्री के लोगों को गहरा सदमा लगा। मात्र 24 साल की एक्ट्रेस किम से-रॉन को लोग बहुत ही मेहनती और प्रतिभाशाली मानते थे। ऐसे में अपने ही घर में मौत होने के बाद फैंस काफी सदमे में हैं।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके अलावा पुलिस की टीम एक्ट्रेस के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है।


Image: Instagram

खाएं सुबह नाश्ते में पांच सबसे हेल्दी फूड

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To