Mirzapur Prayagraj Highway Accident: मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर आज एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। यह हादसा मेजा थाना क्षेत्र के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Mirzapur Prayagraj Highway Accident: महाकुंभ के लिए जा रहे थे श्रद्धालु।
हादसे में घायल और मृतक सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। महाकुंभ मेले के चलते हाईवे पर भारी भीड़ और यातायात का दबाव बना हुआ है।
बताया जा रहा है की प्रयागराज-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ से संगम स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी एक बस से टकरा गई। यह हादसा प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां बोलेरो और बस की आमने-सामने की टक्कर के कारण बड़ा हादसा हो गया।
#prayagraj #MahaKumbh2025 #Accident #mirzapur #KumbhMela2025@UPGovt @PIB_India @DDNewsHindi @airnewsalerts pic.twitter.com/uhqY8KdDSt
— DD News UP (@DDNewsUP) February 15, 2025
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं का दल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकला था, जबकि बस प्रयागराज से रायगढ़ की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई लोग घायल हो गए।
#PrayagrajAccident on Prayagraj-Mirzapur Highway in Uttar Pradesh.
10 Tragic deaths and 19 injured after Bolero collides with BUS.
Pray for all Devotees of #MahaKumbh.#RoadAccident #JioHotstar #VickyKaushal #Chumveer #Chhaava pic.twitter.com/016Th8sI6j— Manisha Yadav (@Manisha9781) February 15, 2025
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बस चालक को रात में झपकी आ गई थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने प्रयागराज-मीरजापुर हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 15, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से इस दुर्घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है और जल्द से जल्द मामले की विस्तृत जांच करने के आदेश दिए हैं।
President Droupadi Murmu tweets, “The news of the death of many people in a road accident on Mirzapur Highway in Prayagraj, Uttar Pradesh is unfortunate. I express my condolences to the families of the deceased. I wish for the speedy recovery of all those injured.”… pic.twitter.com/Bzl2VkOmAx
— JK CHANNEL (@jkchanneltv) February 15, 2025
इसके अलावा, प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है। घटनास्थल पर पुलिस और बचाव दल तैनात किए गए हैं, जो मृतकों के परिजनों तक सूचना पहुंचाने और घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं।
प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि घायलों को समय पर उचित उपचार मिले और हाईवे पर यातायात बाधित न हो। इसके साथ ही, स्थानीय प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने पर भी विचार कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Image: Twitter
कैसे पहचाने नकारात्मक शक्तियों ने आपको घेरा हुआ है?
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।