Paris AI Action Summit 2025- भारत के प्रधानमंत्री इन दिनों फ्रांस और अमेरिका की विदेश यात्रा पर हैं। फ्रांस में एआई समिट में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे हुए हैं।
पेरिस में हो रहा एआई शिखर सम्मेलन एक इंटरनेशनल इवेंट है जिसमें विश्व के कई बड़े बड़े देशों के प्रमुख और राजनयिक आए हुए हैं। इस एआई सम्मेलन की अध्यक्षता भारत और फ्रांस मिलकर कर रहे हैं। पेरिस में आयोजित इस सम्मेलन में एआई से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात हो रही है।
Paris AI Action Summit 2025- पेरिस में आयोजित हुआ एआई समिट, कई दिग्गज प्रमुख हुए शामिल
आने वाले समय की मांग
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने AI Summit के दौरान कहा कि इस समिट का प्रमुख उद्देश्य एआई के सदुपयोग को बढ़ावा देना है। इनमें एआई का इस्तेमाल लोगों की भलाई के कामों, बेहतर सेवाओं के लिए, नई तकनीक के विकास जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रित है।
Addressing the AI Action Summit in Paris. https://t.co/l9VUC88Cc8
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2025
अमेरिकी दिग्गज भी हुए शामिल
पेरिस में हो रहे इस एआई समिट में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ साथ OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन, माइक्रोसॉफ्ट के ब्रैड स्मिथ और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल हुए। चीन की तरफ से उप प्रधानमंत्री झांग गुओकिंग शामिल हुए।
पॉलिसी और रिसर्च पर चर्चा
पेरिस में आयोजित एआई समिट के दौरान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी देशों के प्रमुखों के साथ AI के सुरक्षित उपयोग और विकास पर बातचीत हो रही है।
इसमें विश्व के सभी प्रमुख देशों को मिलकर एआई से होने वाले नुकसान के लिए पॉलिसी बनाने और AI को बेहतर बनाने के लिए रिसर्च करने पर चर्चा की जा रही है।
कई देशों के पास खुद का AI मॉडल
पीएम मोदी ने समिट के दौरान कहा कि आज एआई का इस्तेमाल हर छोटा बड़ा देश कर रहा है। कई देशों ने तो अपना खुद का एआई मॉडल भी तैयार कर लिए है और कुछ देश आने वाले कुछ समय के अंदर AI मॉडल बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
इसलिए AI के सुरक्षित उपयोग के लिए सभी को मिलकर एक पॉलिसी बनाने की सख़्त जरूरत है। इससे एआई का दुरुपयोग नहीं हो पाएगा और इसका अधिक से अधिक लाभ जीवन को आसान बनाने में किया जा सकेगा।
The AI Action Summit in Paris is a commendable effort to bring together world leaders, policy makers, thinkers, innovators and youngsters to have meaningful conversations around AI. pic.twitter.com/kSXy0FhuIT
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2025
सुरक्षा पर है मेन फोकस
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एआई समिट के दौरान पूरे विश्व के सभी बड़े देशों को साथ मिलकर AI के सुरक्षित इस्तेमाल की अहमियत को कई बिंदुओं में बताने का प्रयास किया है। इनमें कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न हैं –
- ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म को डेवलप करना जिससे लोगों का विश्वास बढ़ें।
- डेटा सेंटर को एक दूसरे की मदद के लिए बनाना।
- साइबर क्राइम और डीपफेक को रखने के प्रयास करना।
- एआई टेक्नोलॉजी को विश्व के सभी देशों की मदद से एक दूसरे के लिए उपयोगी बनाना।
इसके अलावा पीएम मोदी सहित फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रो और अमेरिकी कॉरपोरेट दिग्गजों ने भी एआई के उपयोग पर अपने विचार साझा किए।
फ्रांस की अपनी दो दिन की यात्रा के बाद पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो जाएंगे। डोनॉल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा होगी।
इमेज सोर्स: Twitter
कोणार्क सूर्य मंदिर के अनसुलझे रहस्य !!
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।