TheRapidKhabar

Paris AI Action Summit 2025- पेरिस में आयोजित हुआ एआई समिट, कई दिग्गज प्रमुख हुए शामिल

Paris AI Action Summit 2025- पेरिस में आयोजित हुआ एआई समिट, कई दिग्गज प्रमुख हुए शामिल

Paris AI Action Summit 2025

Paris AI Action Summit 2025- भारत के प्रधानमंत्री इन दिनों फ्रांस और अमेरिका की विदेश यात्रा पर हैं। फ्रांस में एआई समिट में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे हुए हैं।

पेरिस में हो रहा एआई शिखर सम्मेलन एक इंटरनेशनल इवेंट है जिसमें विश्व के कई बड़े बड़े देशों के प्रमुख और राजनयिक आए हुए हैं। इस एआई सम्मेलन की अध्यक्षता भारत और फ्रांस मिलकर कर रहे हैं। पेरिस में आयोजित इस सम्मेलन में एआई से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात हो रही है।

Paris AI Action Summit 2025- पेरिस में आयोजित हुआ एआई समिट, कई दिग्गज प्रमुख हुए शामिल

Paris ai action summit 2025

आने वाले समय की मांग

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने AI Summit के दौरान कहा कि इस समिट का प्रमुख उद्देश्य एआई के सदुपयोग को बढ़ावा देना है। इनमें एआई का इस्तेमाल लोगों की भलाई के कामों, बेहतर सेवाओं के लिए, नई तकनीक के विकास जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रित है।

अमेरिकी दिग्गज भी हुए शामिल

पेरिस में हो रहे इस एआई समिट में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ साथ OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन, माइक्रोसॉफ्ट के ब्रैड स्मिथ और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल हुए। चीन की तरफ से उप प्रधानमंत्री झांग गुओकिंग शामिल हुए।

Paris ai action summit 2025

पॉलिसी और रिसर्च पर चर्चा

पेरिस में आयोजित एआई समिट के दौरान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी देशों के प्रमुखों के साथ AI के सुरक्षित उपयोग और विकास पर बातचीत हो रही है।

इसमें विश्व के सभी प्रमुख देशों को मिलकर एआई से होने वाले नुकसान के लिए पॉलिसी बनाने और AI को बेहतर बनाने के लिए रिसर्च करने पर चर्चा की जा रही है।

 

कई देशों के पास खुद का AI मॉडल

पीएम मोदी ने समिट के दौरान कहा कि आज एआई का इस्तेमाल हर छोटा बड़ा देश कर रहा है। कई देशों ने तो अपना खुद का एआई मॉडल भी तैयार कर लिए है और कुछ देश आने वाले कुछ समय के अंदर AI मॉडल बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।

इसलिए AI के सुरक्षित उपयोग के लिए सभी को मिलकर एक पॉलिसी बनाने की सख़्त जरूरत है। इससे एआई का दुरुपयोग नहीं हो पाएगा और इसका अधिक से अधिक लाभ जीवन को आसान बनाने में किया जा सकेगा।

सुरक्षा पर है मेन फोकस

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एआई समिट के दौरान पूरे विश्व के सभी बड़े देशों को साथ मिलकर AI के सुरक्षित इस्तेमाल की अहमियत को कई बिंदुओं में बताने का प्रयास किया है। इनमें कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न हैं –

  • ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म को डेवलप करना जिससे लोगों का विश्वास बढ़ें।
  • डेटा सेंटर को एक दूसरे की मदद के लिए बनाना।
  • साइबर क्राइम और डीपफेक को रखने के प्रयास करना।
  • एआई टेक्नोलॉजी को विश्व के सभी देशों की मदद से एक दूसरे के लिए उपयोगी बनाना।

इसके अलावा पीएम मोदी सहित फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रो और अमेरिकी कॉरपोरेट दिग्गजों ने भी एआई के उपयोग पर अपने विचार साझा किए।

Paris ai action summit 2025

फ्रांस की अपनी दो दिन की यात्रा के बाद पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो जाएंगे। डोनॉल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा होगी।


इमेज सोर्स: Twitter 

कोणार्क सूर्य मंदिर के अनसुलझे रहस्य !!

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To