TheRapidKhabar

Real Age Of Famous Bollywood Stars: बॉलीवुड स्टार जिनके असली उम्र जानकार हो जाएंगे हैरान।

Real Age Of Famous Bollywood Stars: बॉलीवुड स्टार जिनके असली उम्र जानकार हो जाएंगे हैरान।

Real Age Of Famous Bollywood Stars

Real Age Of Famous Bollywood Stars: फिल्मी सितारों की दुनिया इतनी चका चौंध से भरी होती है कि उनकी चमक के आगे वास्तविकता किसी को नजर नहीं आती।

तभी तो प्लास्टिक सर्जरी से लेकर महंगे महंगे मेकअप तक ये सारी चीज़ें न सिर्फ इनके चेहरे की झुर्रियां छुपाती है बल्कि इनकी असली उम्र छुपाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती। आज हर एक यंगस्टर अपने आप को किसी फ़िल्मी सितारे के जैसा बनाने की चाह में लगा रहता है।

Real age of famous bollywood stars

लगभग हर एक नौजवान का कोई ना कोई फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस होती है ।और वो अपना लुक उसी तरह रखना चाहता है लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि इनकी सुंदरता में कितना ज्यादा रुपया खर्च होता है।

इनके चेहरे का यह मेकअप न सिर्फ उनकी सुंदरता बढ़ाता है बल्कि इन फिल्मी सितारों की उम्र को भी बेहद कम कर देता है। जिससे इन फिल्म स्टार्स के फैंस अनजान रहते हैं। आज हम जानेंगे इन्हीं स्टार की असली उम्र का राज आपको बताएंगे।

Real Age Of Famous Bollywood Stars: मशहूर सितारों के असली उम्र क्या हैं?

सनी देओल

ढाई किलो के हाथ के लिए मशहूर सनी देओल जिनका एक्शन रोमांस और साथ ही इनके सुपरहिट डायलॉग जो कि किसी फिल्म को हिट कराने के लिए काफी है ।19 अक्टूबर 1957 को जन्मे सनी देओल जब कभी भी पर्दे पर एंट्री मारते हैं।

तो दर्शक थिएटर में सिटी बजाना नहीं भूलते अभी की बात ही ले लीजिए उनकी फिल्म ग़दर 2 ने किस तरह सिनेमा घर में गदर मचा के रख दिया। ये तो सभी जानते हैं फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई और 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई फिल्म ने की।

67 साल की उम्र में भी ये सुपरस्टार जो आज भले ही बड़े परदे से दूर रहते हो लेकिन जब कभी भी एंट्री मारते हैं तब अपना भौकाल जमा कर ही बैठते हैं।

शाहरुख खान

Real age of famous bollywood stars

अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाले सिल्वर स्क्रीन के राज यानी शाहरुख खान आज भी काफी हैंडसम नजर आते हैं। किंग खान की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। 59 साल की उम्र में भी वो अच्छे-अच्छे स्टार को वो कड़ी टक्कर देते हैं।

परदे पर शाहरुख खान को देखकर लगता है कि मानो उनकी उम्र थम सी गई है। पठान के सेट से जब उनकी सिक्स पैक एब्स वाली तस्वीर सामने आई तो अंदाजा लगाना मुश्किल था कि शाहरुख 59 साल के हो चुके हैं।

लेकिन क्या आपने कभी शाहरुख की बिना मेकअप की तस्वीर देखी है अगर आप किंग खान की बिना मेकअप फोटो देखेंगे तो उनके चेहरे की असलियत साफ नजर आ जाएगी और चेहरे पर झुर्रियां साफ नजर आएंगे। रोमांटिक फिल्मों के किंग कहे जाने वाले शाहरुख को बिना मेकअप में देखकर आप हैरान हो जाएंगे ।

सलमान खान

Real age of famous bollywood stars

शादी ना करके जैसे सलमान खान ने अपनी उम्र को ही रोक दिया है तभी तो इतनी ज्यादा उम्र होने के बावजूद लड़कियां आज भी उनके प्यार में पागल है वही लड़के भी उनकी फिटनेस और उनके अंदाज को अपना आइडल मानते हैं।

27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान इस वक्त 59 साल के हो चुके हैं लेकिन सच में वो इतने ज्यादा उम्र के नहीं लगते हैं ना जाने ये कौन सी एक्सरसाइज का कमाल है या हमारे दबंग खान नेचुरली इतने हैंडसम है जो अपनी उम्र को पछाड़ने में लगे पड़े हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सभी के पसंदीदा हीरो है लोग जब इन्हें स्क्रीन पर फाइटिंग करते हुए देखते हैं तो वो सोचते हैं कि ये इंसान कितना फिट है और इसकी उम्र ही क्या होगी लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय कुमार उस उम्र को पार कर चुके हैं.

जब आम लोग घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं 9 सितंबर 1967 को जन्मे अक्षय कुमार आज 57 साल के ऊपर है लेकिन इतनी उम्र होने के बावजूद उनकी फिल्मों में यह ज्यादातर स्टंट भी खुद ही निभाते हैं इसी कारण कई लोग इन्हें इंडिया का टॉम क्रूज़ भी कहते हैं।

रजनीकांत

साउथ के अमिताभ कहे जाने वाले रजनीकांत न सिर्फ साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी अपने एक्शन से सब का दिल जीत चुके हैं। उनकी जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी और दमदार एक्टिंग देखकर फैंस बस तालियां बजाते नजर आते हैं।

रजनीकांत अपनी उम्र का एक बड़ा पड़ाव पार कर चुके हैं और कुछ सालों से फिल्मों में कम नजर आ रहे हैं। लेकिन रजनीकांत की कुछ साल पहले की फिल्में देखें तो आप उनके लुक्स को देखकर हैरान रह जाएंगे।

Real age of famous bollywood stars

वो इन फिल्मों में काफी जवान दिखाई दिए थे, लेकिन रजनीकांत की कुछ फोटो जब बिना मेकअप लुक के वायरल हुई तो सभी को उनकी रियल एज का अंदाजा हो गया था।  रजनीकांत बिना मेकअप के काफी बूढ़े नजर आते हैं साथ ही उनके बाल भी काफी कम हो चुके हैं ।

अनिल कपूर

अनिल कपूर को देखकर आज हर कोई हैरान रह जाता है और उनसे सब यही पूछते हैं कि आप इस उम्र में भी इतने यंग फिट और डैशिंग कैसे दिखते हैं और आपके हिसाब से अनिल कपूर की फिटनेस का राज क्या है क्योंकि 24 दिसंबर 1956 को जन्मे अनिल कपूर की उम्र 68 साल होने के बाद भी यह इतने जवान जो दिखाई देते हैं ।

संजय दत्त

संजय दत्त का अपना अलग ही स्वैग है तभी तो 29 जुलाई 1959 में जन्मे संजय दत्त आज भले ही 65 साल के हो लेकिन इनकी हिट फिल्मों की गिनती खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही बचपन से ही फिल्मी माहौल में पले बड़े संजय दत्त आज भी किसी भी फिल्म में जब एंट्री मारते हैं तो सभी की छुट्टी कर देते हैं

फिर चाहे उस फिल्म में उनका रोल छोटा सा ही क्यों ना हो लेकिन उनकी एक्टिंग को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि संजय दत्त आज अपनी 65 साल की उम्र पार कर चुके हैं और आज भी उनका इतना ज्यादा क्रेज है कि जवान फिल्म में लोग इनके कैमियो सीन को देखकर ही पागल हो गए थे।

आमिर खान

आमिर खान भले ही साल भर में एक फिल्म करें लेकिन बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़कर रख देते हैं ।इन्होंने रोमांटिक फिल्मों के अलावा काफी एक्शन फिल्में भी की है और आज भी ये किसी भी फिल्म में बतौर हीरो खूब फिट बैठते हैं ।

आज भले ही इनकी उम्र 30 से 40 साल की लगती हो लेकिन अपनी शक्ल सूरत पर किए जा रहे अच्छे खासे खर्च की वजह से शायद आपको इनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं होगा। क्योंकि इनका जन्म 14 मार्च 1965 में हुआ था और इस हिसाब से आमिर खान 59 साल के हो चुके हैं।

ऋतिक रोशन

राकेश रोशन जैसे सफल हीरो और डायरेक्टर के बेटे ऋतिक रोशन के डांस स्टेप्स और आकर्षक बॉडी का हर कोई दीवाना है। अपनी 50 साल की उम्र में भी ये 27 साल के लगते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के 10 सबसे हैंडसम मर्दों की लिस्ट में इनका नाम आता है।

Image: Twitter

फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर। 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल