TheRapidKhabar

Bollywood Celebs At Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे बॉलीवुड के सितारें।

Bollywood Celebs At Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे बॉलीवुड के सितारें।

Bollywood Celebs At Mahakumbh

Bollywood Celebs At Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है, जहाँ हर दिन लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आम भक्तों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियों ने भी इस दिव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Bollywood celebs at mahakumbh

राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक, कई बड़े नाम आस्था और भक्ति के इस महासंगम में डुबकी लगा चुके हैं। फिल्मी सितारे भी श्रद्धा के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं, जिससे महाकुंभ का माहौल और भी आलौकिक हो गया है।

Bollywood Celebs At Mahakumbh: कई बॉलीवुड सितारे पवित्र संगम में लगा चुके हैं डुबकी।

Bollywood celebs at mahakumbh

 

जानकारी के लिए आपको बता दे अब तक कई बॉलीवुड सितारे पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। कोई सात समंदर पार से आया, तो कोई वेश बदलकर प्रयागराज पहुँचा। कुछ सितारे अपने परिवार के साथ महाकुंभ में श्रद्धा प्रकट करते नजर आए, तो कुछ अकेले ही इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुमन भाग्यश्री अपने परिवार संग महाकुंभ में शामिल हुईं, जबकि पंजाब के लोकप्रिय सिंगर और रैपर गुरु रंधावा भक्ति के रंग में सराबोर नजर आए।

प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ा बॉलीवुड और सेलिब्रिटीज़ का सैलाब।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धा और भक्ति की लहर देखने को मिल रही है। कई बॉलीवुड सितारे और मशहूर हस्तियां संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचीं, जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा की।

अनुपम खेर – दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्म इमरजेंसी  को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वे अपने भक्ति भाव के कारण सुर्खियों में रहे। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और मंत्र जपते हुए खुद को धन्य महसूस किया। सोशल मीडिया पर स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि इस पवित्र स्नान ने उनका जीवन सफल बना दिया है।

रेमो डिसूजा – मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा ने भी प्रयागराज का रुख किया। खास बात यह रही कि वे भेष बदलकर अपने परिवार के साथ पहुंचे। काले कुर्ते और शॉल में अपना चेहरा छुपाए हुए उन्होंने संगम स्नान किया और इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया।

भाग्यश्री – बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री भाग्यश्री भी अपने परिवार संग प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने अपने आध्यात्मिक सफर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और प्रयागराज की सुविधाओं को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए।

गुरु रंधावा – पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर गुरु रंधावा भी भक्ति की भावना से सराबोर दिखे। उन्होंने सुबह-सुबह गंगा स्नान किया और नाव की सवारी के साथ गंगा आरती में भी भाग लिया। उनके इस आध्यात्मिक सफर की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली।

ममता कुलकर्णी – 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी इस महाकुंभ का हिस्सा बनीं। भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष माला धारण किए हुए वे संगम में डुबकी लगाती नजर आईं। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड से संन्यास लेकर वे अब किन्नर समाज की महामंडलेश्वर बन चुकी हैं और आध्यात्मिक जीवन अपना चुकी हैं।

अनिल और टीना अंबानी – उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ संगम स्नान करने पहुंचे। उनकी यह आध्यात्मिक यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

इसके अलावा अदा शर्मा, भोजपुरी स्टार रवि किशन, और पंजाबी सिंगर निंजा समेत कई अन्य हस्तियां भी प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए देखी गईं। इस आयोजन में बॉलीवुड और संगीत जगत के कई बड़े नामों की भागीदारी ने श्रद्धालुओं के बीच भी खासा उत्साह भर दिया है।

Image: Twitter

भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर हुआ हादसा!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल