Makar Sankranti At Gorakhnath Temple- भारत में मकर संक्रांति का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा युगों पुरानी है।
मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह जनपद गोरखपुर में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर में पुण्य काल में खिचड़ी चढ़ा कर सभी के लिए मंगल कामना की।
Makar Sankranti At Gorakhnath Temple- सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई
पुण्य काल में चढ़ाई पहली खिचड़ी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री और गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजे के लगभग बाबा गोरखनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाई। पारंपरिक वेशभूषा पहने योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ को भोग लगाया। उसके बाद पूजा करते हुए मंगल आरती की। इस दौरान मंदिर के अन्य संत भी मौजूद थे।
मकर संक्रांति (खिचड़ी) के पावन अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई।
महाराज जी ने गुरु श्री गोरखनाथ जी से सभी के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की है। pic.twitter.com/d4xTXAo8RY
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) January 14, 2025
सभी को दी शुभकामनाएं
बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद योगी जी ने अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ और महंत गुरु दिग्विजयनाथ की समाधि पर जाकर पुष्प चढ़ाए। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
मकर संक्रांति की प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों व भक्तों को हार्दिक बधाई!
यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है… pic.twitter.com/Z8YqtTZE37
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
नेपाल के शाही परिवार की खिचड़ी भी चढ़ाई गई
योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई, उसके बाद नेपाल के शाही परिवार से आई खिचड़ी का भोग भी बाबा गोरखनाथ को लगाया गया। कई पीढ़ियों से चली आ रही इस परंपरा को हर साल पूरा किया जाता है। इसके बाद मंदिर के कपट दूर क्षेत्रों से खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
लगी है श्रद्धालुओं की भारी भीड़
आपको बताते चलें कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी चढ़ाने की पवित्र परंपरा सदियों पुरानी बताई जाती है। इस दौरान दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोरखनाथ बाबा के दर्शन करने और खिचड़ी चढ़ाने आते हैं।
इस दौरान एक दिन पहले रात से ही मंदिर के पास श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखी जा सकती है। भगवान सूर्य के प्रति आस्था से जुड़े इस पावन पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में लगी हुई है।
स्नान-दान और लोक-कल्याण के पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ (खिचड़ी) के अवसर पर आज श्री गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाकर सर्वमंगल की कामना की। pic.twitter.com/teEzczizgJ
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) January 14, 2025
शुरू हो गया महाकुंभ का अमृत स्नान
गोरखनाथ मंदिर में बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति के पर्व के साथ ही प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का अमृत स्नान शुरू हो गया है। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र स्नान कर रहे हैं। अब तक देश विदेश से लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं।
यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है।
आज लोक आस्था के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के पावन अवसर पर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम ‘अमृत स्नान’ कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन!#महाकुम्भ_अमृत_स्नान pic.twitter.com/NAN0IlkGf4
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
सीएम योगी ने सभी से मंदिर और तीर्थस्थलों को साफ और स्वच्छ रखने में सहयोग देने की अपील करते हुए सभी को मकर संक्रांति के पवित्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। आपको भी TheRapidKhabar टीम की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं !!
इमेज सोर्स: Twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।