TheRapidKhabar

Makar Sankranti At Gorakhnath Temple- सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाकर मंगल कामना की

Makar Sankranti At Gorakhnath Temple- सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाकर मंगल कामना की

Makar Sankranti At Gorakhnath Temple

Makar Sankranti At Gorakhnath Temple- भारत में मकर संक्रांति का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा युगों पुरानी है।

मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह जनपद गोरखपुर में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर में पुण्य काल में खिचड़ी चढ़ा कर सभी के लिए मंगल कामना की।

Makar Sankranti At Gorakhnath Temple- सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई

Makar sankranti at gorakhnath temple

पुण्य काल में चढ़ाई पहली खिचड़ी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री और गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजे के लगभग बाबा गोरखनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाई। पारंपरिक वेशभूषा पहने योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ को भोग लगाया। उसके बाद पूजा करते हुए मंगल आरती की। इस दौरान मंदिर के अन्य संत भी मौजूद थे।

सभी को दी शुभकामनाएं

बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद योगी जी ने अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ और महंत गुरु दिग्विजयनाथ की समाधि पर जाकर पुष्प चढ़ाए। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

नेपाल के शाही परिवार की खिचड़ी भी चढ़ाई गई

योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई, उसके बाद नेपाल के शाही परिवार से आई खिचड़ी का भोग भी बाबा गोरखनाथ को लगाया गया। कई पीढ़ियों से चली आ रही इस परंपरा को हर साल पूरा किया जाता है। इसके बाद मंदिर के कपट दूर क्षेत्रों से खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

लगी है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

आपको बताते चलें कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी चढ़ाने की पवित्र परंपरा सदियों पुरानी बताई जाती है। इस दौरान दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोरखनाथ बाबा के दर्शन करने और खिचड़ी चढ़ाने आते हैं।

इस दौरान एक दिन पहले रात से ही मंदिर के पास श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखी जा सकती है। भगवान सूर्य के प्रति आस्था से जुड़े इस पावन पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में लगी हुई है।

शुरू हो गया महाकुंभ का अमृत स्नान

गोरखनाथ मंदिर में बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति के पर्व के साथ ही प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का अमृत स्नान शुरू हो गया है। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र स्नान कर रहे हैं। अब तक देश विदेश से लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं।


सीएम योगी ने सभी से मंदिर और तीर्थस्थलों को साफ और स्वच्छ रखने में सहयोग देने की अपील करते हुए सभी को मकर संक्रांति के पवित्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। आपको भी TheRapidKhabar टीम की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं !!


इमेज सोर्स: Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To