South Korea Plane Crash News: अभी लोग अज़रबैजान में हुए विमान हादसे को भूले भी नहीं थे कि एक और विमान हादसे की खबर मिल रही है। साउथ कोरिया में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। इस विमान हादसे में 170 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर मिल रही है। प्लेन क्रैश की वीडियो काफी दिल दहला देने वाली है।
South Korea Plane Crash News: साउथ कोरिया में रनवे पर प्लेन फिसलने से हुआ भयंकर विमान हादसा
कैसे हुआ प्लेन क्रैश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक साउथ कोरिया का यह यात्री विमान जेजू एयर का था। दुर्घटना साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर हुई, जहां लैंडिंग करते समय प्लेन रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। शुरुआती जांच में प्लेन के लैंडिंग गियर के खराब होने की बात सामने आ रही है।
पक्षियों से टकराया था विमान
बैंकॉक से मुआन आ रहे इस प्लेन में लैंडिंग करते समय आग लग गई थी। एयरपोर्ट कर्मचारियों के मुताबिक विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया था, जिसके बाद ही उसके लैंडिंग गैर में खराबी आ गई और समय पर प्लेन के सभी टायर नहीं खुल पाए। जिसकी वजह से ही प्लेन रनवे से फिसल गया था और उसके बाद भयंकर विस्फोट हो गया।
170 से ज्यादा की मृत्यु
साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस भीषण हादसे में 170 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है। जेजू एयर के इस प्लेन में अधिकतर यात्री बैंकाक और दक्षिण कोरिया के ही थे।
अपनाएं शहनाज हुसैन के 7 कमाल के ब्यूटी टिप्स जो झुर्रियों को जड़ से खत्म करेंगे
विमान हुआ टुकड़े टुकड़े
सोशल मीडिया पर विमान हादसे का वीडियो देख कर किसी का भी दिल दहल सकता है। रनवे से फिसलने के बाद प्लेन एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल से टकरा गया था जिससे विमान टुकड़े टुकड़े हो गया। वीडियो में आप इसे साफ साफ देख सकते हैं।
BREAKING: New video shows moment Boeing 737-800 plane carrying 181 people onboard crashes at Muan International Airport in South Korea.
pic.twitter.com/konxWBpnWy— AZ Intel (@AZ_Intel_) December 29, 2024
सीईओ ने शोक व्यक्त किया
जेजू एयर के सीईओ किम ई–बे ने विमान हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताई है। उन्होंने लिखा कि मुआन में हुए इस भीषण हादसे के शिकार सभी लोगों के प्रति और उनके परिवारों से मै माफी मांगता हूँ।
Jeju Air CEO, executives apologies after plane fire in Muan
Jeju Air CEO Kim E-bae, 4th from left, & other executive members bow in apology ahead of a briefing in Seoul, S Korea, Sunday, Dec. 29, 2024 after its passenger plane burst into flames at an airport in the town of Muan. pic.twitter.com/BYDn4AUOSG
— Horizon News (@Horizonnews07) December 29, 2024
घटना की जांच की जा रही है। कंपनी सभी मृतकों के परिवारों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। इस दुर्घटना में सभी जान गंवाने वाले लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।
इमेज सोर्स: Twitter
मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर से जुड़े अनोखे फैक्ट्स
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।