Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 आजकल सुर्खियां बटोर रही हैं तो वही बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका भी मचा दिया है।बता दे इस ब्लॉकबस्टर के बाद रश्मिका मंदाना कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली है।
जो बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का दम रखती है। तो आज हम फिल्म लिस्ट में बात करने वाले हैं रश्मिका मंदाना की आने वाली 5 बड़ी फिल्मों के बारे में जो 2025-2026 तक रिलीज होगी।
Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदांना के 5 ब्लॉकबस्टर मूवी।
1.कुबेर
यह एक पैन इंडियन फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और जिम सर्भ लीड रोल में नजर आएंगी फिल्म का निर्देशन शेखर कमुल्ला कर रहे हैं।
A blend of action, drama, and cinematography!
All the very best…🙂#KuberaGlimpse https://t.co/TwLo74arko @dhanushkraja @iamnagarjuna @iamRashmika @sekharkammula @ThisIsDSP@AsianSuniel #Puskurrammohan @SVCLLP @amigoscreation @KuberaTheMovie— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 15, 2024
इसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है कहानी में रश्मिका एक मिडिल क्लास महिला का किरदार निभा रही है जिसे टीचर में सूटकेस भरकर पैसा निकालते हुए दिखाया गया है।
यह सीन दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है और फिल्म की कहानी में जबरदस्त दिलचस्पी जाग रहा है कुबेर तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओ में बन रही है और इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा।
2. दी गर्लफ्रेंड
यह एक आने वाली थ्रिलर फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे उनके साथ दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन राहुल रविंद्रन कर रहे हैं। जबकि इसे गीता आर्ट्स के बैनर तले अल्लू अरविंद प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Rashmika Mandanna at Pushpa 2 promotions #RashmikaMandanna #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/3MBSjOrOvz
— Star Frames (@starframesoffl) December 25, 2024
यह रश्मिका की एक सोलो लीड फिल्म होगी जो प्यार और जुनून जैसे थीम्स को गहराई से एक्सप्लोर करेगी कहानी एक अनोखी लव स्टोरी पर आधारित है जो दर्शकों को थ्रिल और ड्रामा का जबरदस्त अनुभव देगी फिल्म के पहले लुक पोस्टर में रश्मिका को पानी में डूबी हुई दिखाया गया है।
उनके चेहरे पर तनाव और इंटेंसिटी झलकती है जिसने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा करती है। गर्लफ्रेंड 2025 में तेलुगु भाषा में रिलीज होगी और यह रश्मिका की उन फिल्मों में से एक है जिसे मिस नहीं किया जा सकता।
3. छावा
ये एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है जिसमें विकी कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओ में नजर आएंगे विकी कौशल फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी यूसुबाई भोसले के रूप में दिखाई देंगी फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है। और इसका संगीत महान संगीतकार ए आर रहमान ने कंपोज किया है।
#vickykaushal ‘s #Chhaava Multiple release date!
Wait for official announcement #Chaava
.
.#vickykaushalfans #vickykaushal #ChhaavaMovie #ChaavaMovie #shivajimaharaj #chhatrapatishivajimaharaj #rashmikamandanna #maddockfilms #vnrmovieshttps://t.co/PA6zLcGpmc pic.twitter.com/pvktFwAmuF— Bollywood & Movies (@VNRMovies) November 21, 2024
रहमान का संगीत इस फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाने का वादा करता है। पहले इस फिल्म को 20 दिसंबर में रिलीज करने की योजना थी लेकिन अब इसे 14 फरवरी 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और दमदार कास्ट के साथ यह फिल्म निश्चित रूप से एक बेहतरीन अनुभव देने वाली है
4.सिकंदर
ये एक हाई वोल्टेज बिग बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं जाने-माने फिल्म मेकर ए.आर.मुरुगादॉस और प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म में रश्मिका मंदाना पहली बार सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी जिससे ये मूवी पहले से ही काफी चर्चा में है।
इनके साथ काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे दमदार कलाकार भी स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ने वाले हैं। सिकंदर न सिर्फ रश्मिका के करियर के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है।
बल्कि सलमान और रश्मिका की जोड़ी की वजह से यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रही है। यह बिग बजट ब्लॉकबस्टर ईद के करीब रिलीज होगी।
5. रेंबो
ये एक धमाकेदार रोमांटिक फैंटसी ड्रामा है जो तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होने वाली है इस फिल्म में रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ शकुंतलम फेम देव मोहन भी को स्टार के रूप में स्क्रीन शेयर करेंगे।
#chattamtv #movie #shortsvideo #reels #chattamtvnews #RainBOW #RainbowMovie pic.twitter.com/feDHbjv9KU
— Chattam TV (@TvChattam) April 5, 2023
फिल्म का निर्देशन एक नए डेब्यू डायरेक्टर कर रहे हैं और इस प्रोड्यूस किया है ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने कैथी जैसी सुपरहिट फिल्म दी हैं। तो जाहिर है उम्मीदें आसमान पर है ये फिल्म 2025 में अपने दर्शकों को एंटरटेन करने आएगी।
Image: Twitter
भारी बर्फबारी के बीच सफ़ेद चादर में लिपटा हिमाचल!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।