TheRapidKhabar

China has Expanded Its Nuclear Weapons: चीन लगातार कर रहा अपनी न्यूक्लियर क्षमता में वृद्धि, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

China has Expanded Its Nuclear Weapons: चीन लगातार कर रहा अपनी न्यूक्लियर क्षमता में वृद्धि, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

China has Expanded Its Nuclear Weapons

China has Expanded Its Nuclear Weapons: पूरी दुनिया में अपने सस्ते सामनों की वजह से पॉपुलर चीन पिछले कुछ सालों से लगातार बहुत ही गोपनीय तरीके से अपनी सैन्य क्षमता के साथ साथ परमाणु हथियारों को भी बढ़ा रहा है। अमेरिकी एजेंसी पेंटागन के अलावा कैने देशों के रिपोर्ट में इस बात का पता चला है।

चीन की बढ़ती परमाणु क्षमता भारत और अमेरिका दोनों के लिए ही चिंता का विषय है। एक तरफ अमेरिका सैन्य उपकरणों में रूस और चीन का कड़ा प्रतिद्वंदी हैं तो वहीं भारत चीन का पड़ोसी देश है। चीन भारत के सभी पड़ोसी देशों के साथ भी कई समझौते कर रहा है। इसलिए परमाणु हथियारों में वृद्धि भारत के लिए बहुत ही चिंता का विषय है।

China has Expanded Its Nuclear Weapons: चीन कर रहा अपनी न्यूक्लियर क्षमता में वृद्धि, कई घातक ड्रोन वायुसेना में हुए शामिल

China has expanded its nuclear weapons

मौजूद हैं सैकड़ों परमाणु हथियार

रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि चीन ने लगभग 600 से ज्यादा परमाणु हथियारों को युद्ध के लिए बना लिया है। पेंटागन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच सालों में यानि वर्ष 2030 तक चीन 1000 से ज्यादा परमाणु हथियारों को तैयार कर सकता है।

वायुसेना हो रही मजबूत

China has Expanded Its Nuclear Weapons: बीते कुछ समय में चीन के कई नजदीकी देशों से तनाव बहुत बढ़े हैं और उनके कारण चीन की सेनाओं को पीछे भी हटना पड़ा है। इनमें ताइवान, भारत के साथ श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं।

यही कारण है कि चीन अपने नौसैनिक बेड़े में कई अत्याधुनिक ड्रोन को तो शामिल कर ही रहा है। इसके अलावा अपनी वायुसेना को मजबूत करने के लिए चीन ने कई फाइटर प्लेन को शामिल किया है।

बैलिस्टिक मिसाइलों को बनाने में जुटा है चीन

अमेरिकी एजेंसी पेंटागन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन कई देशों की बैलिस्टिक मिसाइलों की तरह ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली मिसाइलों को विकसित कर रहा है। इनमें कम दूरी से लेकर सैकड़ों किलोमीटर की रेंज की मिसाइलें शामिल हैं।

China has expanded its nuclear weapons

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि वर्तमान में चीन के पास 500 से ज्यादा मिसाइल लॉन्चर और 400 से भी ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल मौजूद हैं। (China has Expanded Its Nuclear Weapons)

मौजूद हैं कई परमाणु सबमरीन

चीन के पास 350 से भी ज्यादा युद्धपोत हैं जो समुद्र में किसी भी दुश्मन देश का मुकाबला करने में सक्षम हैं। इसके अलावा 50 से ज्यादा सबमरीन भी मौजूद हैं। इनमें 6 परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी और डीजल पनडुब्बी भी शामिल हैं। इन पनडुब्बियों से चीन दुश्मन देश की सेना का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है।


इमेज सोर्स: Twitter 

भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस बार इन इलेक्ट्रिक कारों को किया जाएगा लॉन्च

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल