TheRapidKhabar

Most Iconic Bollywood Actress Of 80s: आखिर कहां गुम है 80 के दौर की ये खूबसूरत हसीनाएं, कभी सिल्वर स्क्रीन पर चलता था जादू।

Most Iconic Bollywood Actress Of 80s: आखिर कहां गुम है 80 के दौर की ये खूबसूरत हसीनाएं, कभी सिल्वर स्क्रीन पर चलता था जादू।

Most Iconic Bollywood Actress Of 80s

Most Iconic Bollywood Actress Of 80s: 80 की दौर की खूबसूरत हसीनाएं अपनी खूबसूरती से बनाया था बड़े-बड़े कलाकारों को दीवाना आज है बड़े परदे से गायब कोई फिल्मों से दूर तो कोई विदेश में जी रही है आलीशान जिंदगी।

80 की दौर की वो खूबसूरत हसीनाएं जिनका सिल्वर स्क्रीन पर चलता था सिक्का अपनी खूबसूरती से उन्होंने बड़े-बड़े कलाकारों को बनाया था दीवाना लेकिन आज ये सभी खूबसूरत हसीनाएं पर्दे से गायब है।

तो चलिए जानते हैं कहां गुम है 80 के दौर के ये खूबसूरत हसीनाएं जो फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेकर फिलहाल लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी बिता रही हैं।

Most Iconic Bollywood Actress Of 80s: कभी सिल्वर स्क्रीन पर चलता था जादू अब इतनी गई बदल।

1.जया प्रदा

Most iconic bollywood actress of 80s

 

एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जयाप्रदा की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। साउथ सिनेमा से हिंदी फिल्मों की दुनिया में आई जया प्रदा अपनी दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेस रही थी।

अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था बता दे फिल्मों लंबी पारी खेल चुकी जया अब पॉलिटिक्स में शामिल हो गई है।

कभी समाजवादी पार्टी की सांसद रही जयाप्रदा अब भाजपा में शामिल हो गई है। साल 2019 के आम चुनाव में जयाप्रदा ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी।

2 अमृता सिंह

Most iconic bollywood actress of 80s

सैफ अली खान की पहली बीवी और सारा अली खान की मां अमृता सिंह ने भी फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से ब्रेक लेकर लाइमलाइट से दूरी बनाकर अपनी जिंदगी को जी रही है। बीते 2 साल अमृता कैमरों से पूरी तरह से दूर है अमृता की आखिरी फिल्म 2022 में आई हीरोपंती 2 थी।

इससे पहले उन्होंने आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 2 स्टेटस में काम किया था। 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम और 2019 में आई फिल्म बदला में अमृता ने काम किया था। अमृता का लुक बीते सालों में बेहद बदल चुका है।

3. मीनाक्षी शेषाद्रि

मीनाक्षी ने साल 1995 में एनआरआई इन्वेस्टमेंट मैनेजर हरीश मैसूर से शादी की थी। जिसके बाद वो हमेशा के लिए बॉलीवुड छोड़कर अमेरिका चली गई थी।

मीनाक्षी दो बेटियों की मां है हालांकि इन दोनों मीनाक्षी इंडिया आई हुई है बीते दिनों मीनाक्षी फिल्म फेयर OTT अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुई थी। जहां अभिनेत्री के सादगी भरे खूबसूरती को देखकर हर कोई उनका फैन हो गया था।

4. पूनम ढिल्लो

Most iconic bollywood actress of 80s

80 की खूबसूरत हसीनाओं में से एक पूनम ढिल्लो अब फिल्मों की दुनिया में कम एक्टिव है।लेकिन पूनम सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर नहीं हैं। अक्सर अवार्ड और बॉलीवुड पार्टी का हिस्सा बनने वाली पूनम की आखिरी फिल्म साल 2022 में आई प्लान ए प्लान बी थी ।

5. पद्मिनी कोल्हापुरी

Most iconic bollywood actress of 80s

80 की दौर की खूबसूरत हसीनाएं अब दादी भी बन चुके हैं पद्मिनी अब फिल्मों में कम ही नजर आती है। हालांकि वह कई रियलिटी शो में जज के रूप में भी दिखाई देती हैं।

श्रद्धा कपूर की मासी पद्मिनी एक्टर प्रियांक शर्मा की मां है इसी साल फरवरी के महीने में प्रियांक और उनकी पत्नी जोया ने बेबी गर्ल का वेलकम किया था ।

सर्दियों में अपने हाथों का रखें खास ध्यान!!

Image: Twitter

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल