Delhi Schools Receive Bomb Threat Email: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता–पिता सहित बच्चों में भी डर का माहौल है।
अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के प्रसिद्ध स्कूल डीपीएस (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा।
Delhi Schools Receive Bomb Threat Email: दिल्ली में कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
कैसे दी गई धमकी
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूलों को रात में ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई । इसके बाद आनन–फानन में स्कूल की तरफ से सभी पेरेंट्स को मैसेज और फोन कॉल के जरिये स्कूल बंद करने का मैसेज दिया गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उन सभी में आज छुट्टी कर दी गई है।
#BreakingNews: 6 #Delhi schools receive bomb threat via email
Probe team present on the spot, scare comes days after 40 schools received hoax threat@deepduttajourno brings ground report | @NivedhanaPrabhu pic.twitter.com/qD2tPN5RxU
— Mirror Now (@MirrorNow) December 13, 2024
किन किन स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली पुलिस के अनुसार अभी तक जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें दिल्ली के भटनागर पब्लिक स्कूल, डीपीएस (ईस्ट कैलाश), साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डिफेंस कालोनी), श्री निवास पुरी के कैंब्रिज स्कूल के अलावा वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, जीडी गोयनका (पश्चिम विहार); द ब्रिटिश स्कूल (चाणक्यपुरी), अरबिंदो मार्ग पर स्थित मॉडर्न स्कूल और सलवान पब्लिक स्कूल सहित अलग अलग 16 से ज्यादा स्कूल शामिल हैं।
BREAKING : Total 17th schools have received bomb mail#Delhi #School #Threat #Bombthreat #email #crime #suspicious #delhipolice pic.twitter.com/mpkkQAKNwW
— Aristotle (@goLoko77) December 13, 2024
इन सभी स्कूलों को ईमेल के माध्यम से धमकी भरा मेल किया गया है। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने इन ईमेलों की पुष्टि भी की है। ईमेल में 14 तारीख को होने वाली पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) का भी जिक्र है। इस दिन ही स्कूलों में ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है।
‘एक देश एक चुनाव’ बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द किया जाएगा संसद में पेश
हो रही है तलाशी
जब से दिल्ली के इन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, तभी से दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम सभी स्कूलों की तलाशी कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी स्कूल से कोई बम या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुआ है।
“Alert sent to police, classes shifted to online mode”: Cambridge School Principal after bomb threats
Read @ANI story | https://t.co/ny5aKSrnUs#BombThreats #Schools #Delhi #SecurityAlert pic.twitter.com/x2qroszg9o
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2024
अलर्ट के चलते बच्चों की हुई छुट्टी
धमकी भरे ईमेल के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। हालांकि स्कूलों में छुट्टी है लेकिन लगातार मिल रही धमकियों के कारण सभी पेरेंट्स काफी डरे हुए और परेशान हैं।
दिल्ली पुलिस इस बात की छानबीन भी कर रही है कि कही कोई मजाक तो नहीं कर रहा है। क्योंकि किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
इमेज सोर्स: Twitter
धन से भर जाएगी तिजोरी बस सुबह कर ले ये काम
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।