TheRapidKhabar

Top 5 Upcoming 2000 Crore Club Movies: 2000 करोड़ कमाएगी आने वाली ये पांच फिल्में।

Top 5 Upcoming 2000 Crore Club Movies: 2000 करोड़ कमाएगी आने वाली ये पांच फिल्में।

Top 5 Upcoming 2000 Crore Club Movies

Top 5 Upcoming 2000 Crore Club Movies: जिसने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कलेक्शन किया है वो फिल्म है दंगल जिसने पूरे देश में धमाल मचाया था। जी हां दंगल ने वो कर दिखाया था।जो किसी और फिल्म के लिए सपना जैसा लगता है।

Top 5 upcoming 2000 crore club movies

अब बात आती है कि अगला कौन सा फिल्म 2000 करोड़ के क्लब में एंट्री करेगा। तो आज हम बात करेंगे उन आने वाली अपकमिंग ब्लॉकबस्टर फिल्म की जिनमें बॉक्स ऑफिस पर 2000 कलेक्शन करने का दमदार पोटेंशियल है तो चलिए बात करते हैं उन फिल्मों की जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं।

Top 5 Upcoming 2000 Crore Club Movies: 2000 करोड़ कमाएगी आने वाली ये 5 फिल्में।

1.SSMB 29

महेश बाबू की आने वाली एक ऐसी जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है। जिसे देखकर आप सोचने पे मजबूर हो जाएंगे। इस बार महेश बाबू हमें एकदम जंगली लुक में नजर आएंगे और ये फिल्म डायरेक्ट करेंगें खुद इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े मास्टर एस. एस राजामौली अब मजेदार बात ये हैं कि इस फिल्म में साउथ के पावर हाउस एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे और वो भी नेगेटिव रोल में मतलब विलन ऐसा होगा कि आप खुद सोचने लगेंगे।

रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म का बजट भी कोई छोटा-मोटा नहीं इसे बनाया जा रहा है 800 से 1000 करोड़ के बजट में और वो भी पैन इंडियन वर्ल्ड वाइड लेवल पर एस एस राजामौली नाम सुनते ही समझ आ जाता है कि बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कलेक्शन मामूली बात होगी आखिर वो वही इंसान है जिन्होंने बाहुबली 2 और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था।और इस बार उनके साथ सुपरस्टार महेश बाबू होंगे जिनके साथ हॉलीवुड के कुछ बड़े एक्टर्स भी इस फिल्म में नजर आएंगे। एक रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म 2027 के स्टार्टिंग महीने में रिलीज हो सकती है।

2.KGF chapter 3

चर्चा हर तरफ है और क्यों ना हो रॉकिंग स्टार यश फिर से वायलेंस गैंगस्टर स्टाइल में तहलका मचाने वाले हैं। रॉकी भाई इस बार मॉन्स्टर के साथ-साथ गैंगस्टर का भी डबल धमाका करने वाले हैं फिल्म को डायरेक्ट करेंगे मास्टरमाइंड प्रशांत नील और इस बार लेवल इतना बड़ा होगा कि आपका मूड केजीएफ मोड में सेट हो जाएगा।

फिल्म की कहानी हमें 1978 से लेकर 1981 तक का सफर पर ले जाएगी। फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और क्यों ना हो केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर गदर मचा दिया था। अब चैप्टर 3 के लिए ऐसा लगता है 2000 करोड़ का बवाल मचाने वाला है, क्योंकि एक तरफ इंडिया के सबसे दमदार डायरेक्टर प्रशांत नील है और दूसरी तरफ पैन इंडियन सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश हैं।तो हिट तो होना ही है और आपको बता दे ये फिल्म 2027 तक आ सकती है।

3.Tiger vs pathaan

ये सिर्फ एक फिल्म नहीं एक्शन का महायुद्ध होने वाला है। शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी इस बार आमने-सामने होगी और ये तो तय है कि इस लड़ाई में स्क्रीन हिलेगी। और फैंस की सीटियां गूंजेंगी ।अब बात करते हैं फिल्म के डायरेक्टर की ये है बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन मास्टर सिद्धार्थ आनंद जिन्होंने इस बार ऐसा मसाला तैयार किया है। कि सिनेमा हॉल में आग लग जाएगी ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में हमें जिम और कबीर का तड़का भी मिलने वाला है। कैमियो में दोनों अपना जलवा बिखेरेंगे और साथ ही स्टोरी में चार चांद लगाएंगे अब आते हैं इस फिल्म में आमिर खान विलन के रोल में हैं । और जब बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर एक साथ स्क्रीन पर आएंगे तो सिर्फ बॉक्स ऑफिस नहीं बल्कि पूरा देश दहलेगा फैंस का कहना है कि ये फिल्म 2000 नहीं 3000 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

4.Ramayan

रामायण सनातन धर्म की आने वाली एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म है।जो बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है ।इस फिल्म में हमारे चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भगवान श्री राम का किरदार निभाते नजर आएंगे।

वहीं सीता माता के रोल में साउथ की टैलेंटेड एक्ट्रेस साईं पल्लवी दिखाई देंगी। वही रावण के किरदार में रॉकिंग स्टार यश अपनी दमदार एंट्री मारेंगे।और बजरंगबली का रोल निभाने के लिए आ रहे हैं हमारे ढाई किलो के हाथ वाले सनी पाजी ।

इस मास्टरपीस को डायरेक्ट कर रहे हैं नीतीश तिवारी जो दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। उनकी डायरेक्शन का जलवा देखकर लगता है कि ये फिल्म 700 ,800 करोड़ के बजट में तैयार की जा रही है। लेकिन परदे पर इसके इफेक्ट और स्टार पावर 2000 करोड़ का कलेक्शन करवा सकते हैं।

5.Spirit

प्रभास इस बार स्क्रीन पर वायलेंस का बाप लेकर आ रहे हैं उनकी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट में वो एक वायलेंट पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे जो खून खराबी का नया लेवल सेट करने वाले हैं ।और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं वही जो वायलेंस के किंग माने जाते हैं। संदीप रेड्डी वांगा जिन्होंने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ एनिमल जैसा ब्लॉकबस्टर बनाया है।

फैंस को जितना एक्साइटमेंट रणबीर और वांगा की जोड़ी में था। उस से डबल एक्साइटमेंट प्रभास और वांगा की जोड़ी में है। जब एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ कलेक्शन किया तो ये जोड़ी तो 2000 करोड़ का आंकड़ा पार करेंगे ही और ये अपकमिंग ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी पूरे 400 करोड़ के बजट में पैन इंडियन लेवल पर।

Image: Twitter

करोड़ों की लागत से बना है जेवर एयरपोर्ट।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल