TheRapidKhabar

Top 5 Best Motivational Bollywood Movies: बॉलीवुड फिल्में जो आपको अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देंगी।

Top 5 Best Motivational Bollywood Movies: बॉलीवुड फिल्में जो आपको अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देंगी।

Top 5 Best Motivational Bollywood Movies

Top 5 Best Motivational Bollywood Movies: अब तक आपने बहुत सी इंस्पिरेशनल मूवीज देखी होंगी; जैसे 3 ईडियट्स, मांझी द माउंटेन मैन,भाग मिल्खा भाग, और तारे ज़मीन पर। लेकिन आज हम जानेंगे 5 ऐसी बॉलीवुड मूवी के बारे में जो हिंदी में है जिसे यूट्यूब पर आप आसानी से देख सकते हैं और जो आपको बहुत ही ज्यादा इंस्पायर करेगी।

इन मूवीज को देखने के बाद आपको ना सिर्फ जिंदगी में काफी कुछ अच्छी बाते सीखने को मिलेंगी बल्कि आपकी जिंदगी भी बदल देंगी इसलिए ये पांच मूवीज जरूर देखें।

Top 5 Best Motivational Bollywood Movies: मोटिवेशनल बॉलीवुड मूवी जिसे देखने के बाद जिंदगी बदल जाएगी।

1. अजब सिंह की गजब कहानी।

Top 5 best motivational bollywood movies

ये एक लड़के की स्ट्रगल भरे लाइफ की के ऊपर मूवी है जिसमें साइकिल पर बैठे छोटा लड़का अपने पापा से पूछता है,कि पापा ये गाड़ियों पर पीली बत्ती जलाकर चलने वाली लोग कौन हैं।तो उसके पिताजी जवाब देते है, कि जो बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हैं। वही ऐसे बड़े अफसर बनते हैं। फिर वो लड़का उसी दिन से ठान लेता है,कि मुझे भी एक बड़ा अफसर बनना है।

इस मूवी में बड़ा अफसर बनने के लिए कौन-कौन सी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है और फिर फाइनली वो कैसे आईआरएस ऑफिसर बन जाता है। यह एक बहुत ही इंस्पिरेशनल मूवी है (Motivational Bollywood Movies) उनके लिए जो अभी स्टूडेंट है इसलिए इस मूवी को एक बार जरूर देखना चाहिए।

2. ट्रैपड

Top 5 best motivational bollywood movies

ट्रैपड एक बॉलीवुड मूवी है जिसमें लीड रोल में आपको नजर आएंगे राजकुमार राव जो एक ऐसी बिल्डिंग में जाते हैं जहां पर कोई नहीं रहता और वहां पर वो गलती से एक रूम के अंदर लॉक हो जाते हैं। उस रूम में ना तो खाने के लिए खाना होता है।

ना ही पीने के लिए पानी हो वो कई दिनों तक उस रूम में फंसे रहते हैं। लेकिन हिम्मत नहीं हारते और अपने आप को जिंदा रखते हैं । तो ये मूवी आपको सिखाएगी की चाहें परिस्थितियां कैसे भी हो हिम्मत कभी नहीं हारना चाहिए इसलिए इस मूवी  (Motivational Bollywood Movies) को एक बार जरूर देखें।

3. उड़ान

आपने पिता और पुत्र के कई सारे रिश्ते को देखा होगा और महसूस भी किया होगा। आपने भी जब सपने देखने की शुरुआत की होगी तो सबसे पहले अपने फैमिली में से किसी को बताया होगा और कई बार आपका परिवार उसके लिए मान जाता है। और कई बार नहीं मानता है। उड़ान एक ऐसी मूवी है जिसमें आपको पिता और पुत्र के नए संबंध के बारे में पता चलेगा ये मूवी (Motivational Bollywood Movies) आपको जरुर देखना चाहिए।

4.मसान

Top 5 best motivational bollywood movies

जिंदगी में आपको कई बार ऐसा लगता होगा कि सिर्फ मेरे ही जिंदगी में परेशानियां है।बाकी सारे लोगों के जिंदगी तो बहुत अच्छी चल रही है। यदि आपको भी ऐसा लगता है तो आपको एक बार मसान जरूर देखना चाहिए।

जिंदगी में कई बार हम छोटी छोटी सी ऐसी गलतियां करते हैं।जिसके कारण भविष्य में एक बहुत बड़ी समस्या हमारे सामने आ जाती है। इस मूवी को देखने के बाद आपको ये समझ में आएगा कि जीवन में जब भी कोई काम करें उस काम को करने से पहले सौ बार जरूर सोच ले।

5.इकबाल

हम सभी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सपने देखते हैं। और उसे पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं। लेकिन कई बार हम थक जाते हैं। और हार मान जाते हैं। इकबाल मूवी को देखकर आपको पता चलेगा कि यदि आपने दिल में कोई सपना देखा है उसे ठान लिया है तो आपको उसे पाने से इस दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती ।

ये एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो ना सुन सकता था ना बोल सकता था लेकिन उसकी एक खूबी थी।वो सपने जरूर देख सकता था और उसी सपने को पूरा करने के लिए वो जी जान लगा देता है।

Image: Twitter

जहरीली हुई दिल्ली की हवा, AQI  लेवल 450 के पार।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल