TheRapidKhabar

Top 5 Horror Thriller Web Series: दहशत की दुनिया 5 सबसे खतरनाक वेब सीरीज।

Top 5 Horror Thriller Web Series: दहशत की दुनिया 5 सबसे खतरनाक वेब सीरीज।

Top 5 Horror Thriller Web Series

Top 5 Horror Thriller Web Series: अगर आप भी रोमांटिक, क्राइम, एक्शन, कॉमेडी वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपको 5 ऐसी हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें देखने के बाद आपको हनुमान चालीसा की जरूरत पड़ेगी। इस सीरीज में ऐसे डरावने एलीमेंट्स हैं कि इसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी और ये हॉरर वेब सीरीज आपको अंत तक बांधे रखेगी।

Top 5 Horror Thriller Web Series:  जानिए 5 भयानक वेब सीरिज़ के बारे में।

1.Adhura

6.5 की रेटिंग वाली सबसे खतरनाक वेब सीरीज अधूरा की कहानी एक मशहूर कॉलेज की है जहां रीयूनियन पार्टी चल रही है। पास आउट हुए छात्र अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं लेकिन ये रीयूनियन पार्टी एक भयानक मोड़ ले लेती है।

जब अधिराज नाम का लड़का एक 10 साल के बच्चे से मिलता है और अतीत के कुछ सवाल सामने आते हैं, जिनके जवाब ये वेब सीरीज तलाश रही है। इस सीरीज में कुल 7 एपिसोड हैं जिन्हें आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

2.Betaal

5.5 की रेटिंग वाली ये सबसे खतरनाक वेब सीरीज एक एक्शन, हॉरर, थ्रिलर है. जहां हमें देखने को मिलता है. एक आदिवासी गांव जहां अजय नाम का एक शख्स हाईवे बना रहा है. लेकिन गांव वाले इसके सख्त खिलाफ हैं. ये एक पुरानी सुरंग है जिसे खोलकर हाईवे से जोड़ा जाना है.

गांव वाले इसका विरोध करना शुरू कर देते हैं. गांव वालों का मानना ​​है कि सुरंग में शैतान है फिर भी उसे खोल दिया जाता है. जिसके बाद उसमें से कुछ ऐसी शक्तियां निकलती हैं जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस सीरीज में सिर्फ चार एपिसोड हैं जिन्हें आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

3.Bhram

6.3 की रेटिंग वाली ये एक साइकोलॉजीकल मिस्ट्री सीरीज है। जिसमें एक लड़की दिखाई गई है। जो की एक हादसे के बाद अपनी दिमागी संतुलन खो बैठी हैं।

वो जाती है अपनी बहन के जहां पर उसे अजीबोगरीब चीजें दिखाई देने लगती हैं अब उसे ये सब क्यों दिख रहा है और वो उस निकल पाती है।कि नहीं ये दिखाए गया हैं इस सीरीज में इस सीरीज में टोटल 8 एपिसोड है जिसे आप zee5 पर देख सकते हैं।

4.Dahan

7.1 की रेटिंग वाली इस हॉरर ,थ्रिलर, सीरीज में एक जिद्दी ईमानदार आईएएस ऑफिसर दिखाई गई है।जिसे ये केस मिलता है गांव का शीलास्थल नाम का इस जगह पर उसे खुदाई करवानी है।

जहां के लोगों का मानना है वहां पे एक राक्षस है जिसका श्राप है पूरा गांव में अगर वो वापस आ जाता है। तो खून की नदियां बहा देगा ।

अब वो आईएएस ऑफिसर वहां खुदाई करवा पाती है कि नहीं यही देखने वाली बात है सीरीज में। टोटल 9 एपिसोड है सीरीज में जिसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

5.Gehraiyaan

6.3 की रेटिंग वाली सबसे खतरनाक वेब सीरीज की कहानी देखने को मिलती है। एक लेडी डॉक्टर की जो कि कई सालों बाद अपने प्रोफेशन में वापस आई है। कई सालों पहले उसने एक पेशेंट की पोस्टमार्टम की थी अब उस पेशेंट की आत्मा पूरे अस्पताल में भटक रही है।

जिसकी वजह से वहां पर पैरानॉर्मल एक्टिविटी हो रही है।अब वो आत्मा चाहती क्या है यही दिखाया गया है। इस सीरीज में टोटल 10 एपिसोड है इस सीरीज में जिसे आप युटुब जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: केले के साथ भूलकर भी न खाए ये 5 चीजें

लेटेस्ट पोस्ट: शरद पूर्णिमा की रात करें ये 4 उपाय, साल भर बरसेगा धन

Image: Twitter

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल