Top 5 Beautiful Wives Of South Actors: बेहद खूबसूरत हैं साउथ के सुपरहिट फिल्में देने वालें साउथ के सुपरस्टार्स की पत्नियां (Beautiful Wives Of South Actors) इनमे से कई ऐसी हैं जो फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती तो कुछ बड़े बिजनेसमैन की बेटियां हैं जो किसी हिरोइन से कम नहीं लगती।
पत्नियों की खूबसूरती को देख हर किसी की आंखे इनपर टिकी रह जाती हैं। बॉलीवुड की एक्ट्रेसो को भी मात देती हैं।इन साउथ एक्टर की पत्नियां। तो आइए जानते हैं इन साउथ एक्टर की खूबसूरत पत्नियों (Beautiful Wives Of South Actors) के बारे में।
Top 5 Beautiful Wives Of South Actors: साउथ के सुपरस्टार्स की खूबसूरत पत्नियां ।
आईए जानते हैं साउथ के सुपरस्टार्स की खूबसूरत (Beautiful Wives Of South Actors) पत्नियों के बारे में।
1. Surya And Jyotika
साउथ के सुपरस्टार सूर्या इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान रखते हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सूर्या की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन आज हम सूर्या के बारे में नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत पत्नी (Beautiful Wives Of South Actors) ज्योतिका के बारे में बात करने जा रहे हैं। वह साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक रही हैं।
View this post on Instagram
उन्होंने हिंदी फिल्म डोली सजाके रखना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद ज्योतिका ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा। सूर्या और ज्योतिका ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2006 में शादी कर ली। आपको बता दें कि सूर्या और ज्योतिका दो बच्चों के माता-पिता हैं उनकी बेटी का नाम दीया और बेटे का नाम देव है।
2.Allu Arjun and Sneha Reddy
स्नेहा रेड्डी साइंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष कंचारला चंद्रशेखर जी की बेटी है। अल्लू को स्नेहा से पहले ही नजर में प्यार हो गया था दोनों की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए किसी शादी में हुई थी।
View this post on Instagram
जिसके बाद तेलुगू फिल्मों में रोमांटिक इमेज वाले अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी की। अब इन दोनो का एक बेटा और बेटी हैं बेटे का नाम अयान और बेटी का नाम अरहा है।
3.Mahesh Babu and Namrata Shirodkar
सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमिना मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर से शादी की है। नम्रता महेश बाबू से बड़ी है। और दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.
View this post on Instagram
नम्रता ने एक इंटरव्यू में कहा था “महेश और मैं “वामसी” नामक फिल्म के सेट पर मिले थे मुझे तुरंत पता चल गया कि ये वही इंसान है जिनके साथ मैं बाकी के जीवन बिताना चाहती हू”। बता दे नम्रता शिरोडकर एक जमाने में फेमस एक्ट्रेस हुआ करती थी ।
4. Ram Charan and Upasana Kamineni
साउथ सुपरस्टार एक्टर राम चरण ने उपासना कामिनेनी से शादी की हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण और उपासना स्कूल में दोस्त हुआ करते थे।
View this post on Instagram
दोनों ने दिसंबर 2011 में सगाई की और 14 जून 2012 को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंद गए। अब इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम क्लीन कारा कोनीडेला है। बता दे की उपासना कामिनेनी एक बिजनेस वूमेन हैं और वो अपोलो चैरिटी के वाइस चेयरमैन हैं।
5.Yash and Radhika pandit
View this post on Instagram
K.G.F और K.G.F Chapter 2 के सुपरस्टार यश को करोड़ों लड़किया प्यार करती हैं ।लेकिन यश के दिल में तो राधिका ने जगह बनाई हैं ।दरअसल यश और राधिका की पहली मुलाकात 2007 में टीवी सीरियल “नंदा गोकुला” के सेट पर हुई थी.
इनकी दूसरी मुलाकात 2008 में तब हुई जब दोनो ने साथ में फिल्म “मोग्गिना मनासू’ में काम किया फिल्मों में साथ काम करते दोनो के बीच नजदीकियां आ गई उसके बाद 9 दिसंबर साल 2016 में दोनो शादी के बंधन में बंध गए और अब ये दोनो दो बच्चों के माता पिता भी हैं ।
लेटेस्ट पोस्ट: उर्मिला मातोंडकर ले रही हैं अपने पति से तलाक
इसे भी देखें: अक्टूबर के महीने में इन गाड़ियों की रहेगी धूम
इमेज सोर्स: Instagram

पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।