Delhi Karol Bagh House Collapse: दिल्ली में इस समय एक तरफ सियासी घमासान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश से भी जनजीवन अस्त–व्यस्त है। इसी बीच खबर मिल रही है कि दिल्ली के करोल बाग में एक पुरानी इमारत का कुछ हिस्सा अचानक ढह गया। इस हादसे में कुछ लोगों के फंसे होने की भी खबर है।
Delhi Karol Bagh House Collapse: करोल बाग में 3 मंजिला पुरानी इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दबे
कहां हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के करोल बाग के बापा नगर में एक तीन मंजिला पुरानी इमारत थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस पुराने मकान का कुछ हिस्सा अचानक ही भरभराकर गिर गया जिससे कई लोग इस इमारत के नीचे दब गए।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई और इमारत के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मलबे में से 15 लोगों को बचा लिया गया है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Delhi I Karol Bagh I Building Collapse I Rescue Operation I दिल्ली के करोल बाग में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बापा नगर इलाके में 3 मंजिला मकान भरभारकर गिर गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय बिल्डिंग में कई लाग मौजूद थे, जिनको निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी हैं। अबतक 12… pic.twitter.com/YU0Lp9YpzB
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 18, 2024
काफी पुराना था मकान
स्थानीय लोगों के अनुसार जो मकान गिरा, उसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। बारिश की वजह से मकान और भी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया था। कुल कितने लोग मलबे में दबे हैं, इसकी सही जानकारी नही मिल पाई है।
स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ मिलकर बचाव अभियान में लगी है। जल्द ही और भी फंसे हुए लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया जायेगा।
Karol Bagh House Collapse: हिल मार्केट में अचानक भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दबी कई जा+न #latestnews #hindinews #delhinews #karolbagh #housecollapse #karolbaghnews #collapse pic.twitter.com/rWMCgkGMaM
— Hindustan Tehelka News (@htehelkanews) September 18, 2024
आप नेता आतिशी ने दिया मदद का भरोसा
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही और आप नेता आतिशी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके अलावा भारी बारिश के कारण किसी भी इमारत के गिरने की आशंका होने पर दिल्लीवासियों को तुरंत प्रशासन और नगर निगम को सूचित करने को कहा है।
इमेज क्रेडिट: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: लेबनान में हजारों पेजर्स में हुआ धमाका, हजारों लोग घायल
इसे भी पढ़ें: आतिशी मार्लेना बनेंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।