100 Days of PM Modi Government: भारत के प्रधानमंत्री 17 सितंबर को 74 वर्ष के हो जाएंगे। इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में एक भव्य समारोह में शामिल हुए। यहां पीएम मोदी जी ने इस सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने पर जनता को सरकार की कई उपलब्धियों के बारे में बताया।
दरअसल पीएम मोदी अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान मंच से प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान विपक्ष द्वारा बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई।

100 Days of PM Modi Government: मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे
जवाब की बजाय काम पर ध्यान
पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ विपक्ष ने ही नहीं, बल्कि विदेशी मीडिया ने भी मोदी सरकार की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि सरकार ने किसी भी आलोचना का जवाब देने की बजाय जनता से किए अपने वादे को पूरा करने पर ही अपना पूरा ध्यान दिया।
सरकार का पहले भी उद्देश्य “सबका साथ सबका विकास” था और आगे भी यही उद्देश्य रहेगा। सरकार का मुख्य लक्ष्य किसी की आलोचना का जवाब देना नहीं बल्कि भारत देश को एक विकसित देश बनाना है। उस दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
अहमदाबाद में मेट्रो का शुभारंभ
अपने गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने अहमदाबाद से भुज के बीच चलने के लिए तैयार भारत की पहली वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके अलावा पीएम ने यहां दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिनमें फ्लाईओवर के निर्माण, सड़क मार्गों को डेवलप करने, बिजली और मकान जैसी मूलभूत सुविधाओं वाली परियोजना शामिल है। इन सबकी कुल लागत करीब 8 हजार करोड़ बताई जा रही है।

100 दिन में कौन कौन से काम हुए
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर ही सरकार के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके पर आइए जानते हैं कि सरकार की तरफ से अब तक किन किन परियोजनाओं पर काम किया गया है या उनका उद्घाटन हो चुका है। नई सरकार के गठन के बाद जैसे ही मंत्री अपने कार्यभार को संभालते हैं। वे अपने कार्य क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए नई नई नीतियां बनाने में लग जाते हैं।

नीतियों के बनने के बाद उन पर कैबिनेट में डिस्कशन होता है, जिसके बाद अगर जरूरी होता है तो उस नीति को तुरंत ही लगी करने का काम किया जाता है। किसी भी प्रक्रिया को लटकाने का काम नही किया जाता। अभी तक के 100 दिनों में बात करें तो सरकार ने लगभग 11 लाख करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें डिजिटल, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेती के अलावा कई पेंशन स्कीमों को भी मंजूरी दी है।
रेल और रोड कॉरिडोर को मंजूरी
सरकार की तरफ से हाई–स्पीड रोड कॉरिडोर के अलावा कई महत्वपूर्ण रेल लाइनों को बनाने की मंजूरी दी है। इसके अलावा पिछले 100 दिनों में कई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की गई है।
नए जिलों को बनाना
हिमाचल और लद्दाख में सरकार ने कई नए जिलों को बनाने का निर्णय लिया है। इससे इन राज्यों में विकास के साथ साथ रोजगार भी बढ़ेगा।
मुझे खुशी है कि हर अपमान को सहते हुए भी 100 दिन के निर्णयों में मैंने देश के हर नागरिक, हर परिवार और हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की कर दी है। pic.twitter.com/1lFjs5b9qJ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2024
किसानों के लिए महत्वपूर्ण फैसले
पीएम मोदी एग्रीकल्चर को हमेशा से ही बढ़ावा देते रहे हैं। फिर चाहें वो एमएसपी निर्धारित करना हो या खेती के लिए सिंचाई परियोजना को लागू करना। अपने इस कार्यकाल में भी पीएम मोदी जी ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए किसान सम्मान निधि की किस्त को किसानों में बांटा। इसके अलावा अभी पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए जरूरी कई स्कीम को मंजूरी दी गई।
हर सेक्टर में तेज गति से आगे बढ़ रहे गुजरात को अब हमें एक नई ऊंचाई पर लेकर जाना है। pic.twitter.com/DatafNxGwZ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2024
इसे भी पढ़ें: Cabinet Approves 7 Major Sकेंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में किसानों से जुड़ी 7 प्रमुख योजनाओं को मंजूरी
वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य लाभ
मोदी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में एक अहम फैसला लेते हुए 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने का फैसला किया। इससे लगभग 6 करोड़ से भी ज्यादा बुजुर्गों को 5 लाख तक का इलाज कराने में आसानी हो सकेगी।
मेडिकल शिक्षा पर जोर
अभी तक के 100 दिनों के कार्यकाल में पीएम मोदी शिक्षा के अलावा मेडिकल शिक्षा को भी मजबूत बनाने के लिए सभी राज्यों में मेडिकल कॉलेज के अलावा एम्स जैसे बड़े संस्थान खोलने को भी मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री का मानना है कि भारत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना सशक्त होना चाहिए कि जरूरत के समय किसी विदेशी देश की तरफ मदद के लिए ना देखना पड़े।
महिलाओं का भी सम्मान
पीएम मोदी ने जहां एक तरफ 30 हजार से ज्यादा कृषि सखियों को सम्मानित किया है तो उनके लिए नए रोजगार शुरू करने की प्रक्रिया को भी बेहद सरल बनाया है।
गुजरात में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की खुशियों ने नई ऊर्जा से भर दिया। pic.twitter.com/RyO3OPtUAl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2024
नए और कड़े कानून को लागू करना
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कैबिनेट ने नए कानून को संसद में पेश किया। जिसके बाद पुराने कानून IPC, CrPC की जगह पर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लागू कर दिया गया।
इसके अलावा केंद्र सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर भी काफी गंभीर है। सरकार जल्द ही इस पर कड़ा कानून या विधेयक संसद में ला सकती है। जिससे अपराध की सजा तुरंत और जल्दी दी जा सके।
प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
View this post on Instagram
हालंकि इस दौरान कुछ निर्माण क्षतिग्रस्त भी हुए। जम्मू और मणिपुर में कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाएं भी हुई हैं। लेकिन ये पूर्व की सरकारों की तुलना में बेहद कम हैं और जल्द ही सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस प्रकार की घटनाएं ना हों। जो निर्माण टूटे हैं उसके लिए सरकार पहले ही सुधार के आदेश दे चुकी है और उन पर काम चल भी रहा है।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट:जानिए 5 ऐसी चीजों के बारे में जो आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाके, आपको चश्में से दिलाएगा छुटकारा
इसे भी पढ़ें: हीरा मंडी की बिब्बो जान ने किया एक्टर सिद्धार्थ संग सीक्रेट शादी

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।