Simran Budharup Disheartening Experience: देशभर में जहां गणपति की धूम है और हर कोई बप्पा के भक्ति में लीन है। तो ऐसा ही कुछ हाल बॉलीवुड और टीवी जगत के सेलेब्स का भी है। वे लगातार बप्पा की आराधना कर रहे हैं, दर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ ने बप्पा को विदाई दे दी है। तो कुछ अनंत चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता को विदा करेंगे।
वही मुंबई में गणेश उत्सव की जो धूम है, वो कहीं नहीं देखी जाती। इसी बीच कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप जब मुंबई के सुप्रसिद्ध लालबाग चा राजा के दर्शन के लिए गई तो इस दौरान एक्ट्रेस और उनकी मां के साथ बदसलूकी हुई।
Simran Budharup Disheartening Experience: लालबाग चा राजा के दर्शन करने गए सिमरन बुधरुप और उनकी मां के साथ हुई बदसलूकी
दरअसल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप गुरुवार को अपनी मां के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने गई थी। तो जैसे ही दर्शन करने की बारी सिमरन की आई, उनके पीछे खड़ी उनकी मां ने एक फोटो क्लिक की ये देखकर एक स्टाफ मेंबर ने अचानक उनकी मां का फोन छीन लिया.
Kumkum Bhagya fame, Simran Budharup and her mother was ill treated by LalbaughCha Raja Staff. According to the actress the staff snatched their phones and pushed them while they were waiting in the line pf darshan.
Many such videos are going viral where the staff of LalbaughCha… pic.twitter.com/OnWJnnyqLk
— Absolute India News (@AbsoluteIndNews) September 13, 2024
जब सिमरन की मां ने अपना फोन वापस लेने की कोशिश की तो उन्हें एक तरफ धक्का दे दिया गया।ये देखकर सिमरन ने ऐसा ना करने के लिए अपनी आवाज उठाई लेकिन बाउंसर्स ने उनके साथ भी बदसलूकी करना शुरू कर दिया।
Once I visited Lalbaughcha Raja, and that was it for me. I don’t visit any religious place anymore, I don’t think any God would want human beings to suffer the way they do in such places.
It’s not just the inhumane treatment but there’s no peace. It’s just all about money. https://t.co/zVe6icEswr— Shantanu Sharma 🌈 (@_sharmashantanu) September 12, 2024
अपने साथ हुए इस बुरे बर्ताव की घटना को खुद एक्ट्रेस ने ही अब सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया है।
गणपति जहां विराजमान है उसी पवित्र स्थान पर एक्ट्रेस के साथ धक्का मुक्की से लेकर बद्तमीजी (Simran Budharup Disheartening Experience) तक हुई हैं। और न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि उनके साथ मौजूद उनकी मां को भी इस बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा। वही एक्ट्रेस ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा हैं-
“आज मैं आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां के साथ लालबाग चा राजा के पास गई लेकिन हमारा एक्सपीरियंस स्टाफ के अनएक्सेप्टेबल बिहेवियर की वजह से खराब हो गया। आर्गेनाइजेशन के एक आदमी ने मेरी मां का फोन उस समय छीन लिया जब वो तस्वीर खींच रही थी। वह मेरे पीछे लाइन मे थी ऐसा नहीं था कि वो कोई एक्स्ट्रा टाइम ले रही थी। क्योंकि दर्शन के लिए मेरी टर्न थी ।और जब उन्होंने उसे वापस लेने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें धक्का दे दिया। मैंने इंटरफेयर किया और बाउंसरों ने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया। जब मैने उनके इस बिहेवियर को रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उन्होंने मेरा फोन भी छीन ने की कोशिश की”
लेटेस्ट पोस्ट: लाइफ टाइम की वारंटी वाले बैट्री पैक के साथ एमजी कंपनी ने लांच किया विंडसर ईवी, मिलते हैं कई ख़ास फीचर्स
इसे भी पढ़ें: आयुष्मान योजना का लाभ अब 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को भी
Image: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।