TheRapidKhabar

Ganesh Utsav Celebration in Ambani Family: हर साल की तरह इस साल भी अंबानी के घर आए बप्पा।

Ganesh Utsav Celebration in Ambani Family: हर साल की तरह इस साल भी अंबानी के घर आए बप्पा।

Ganesh Utsav Celebration in Ambani Family

Ganesh Utsav Celebration in Ambani Family: आज देश भर में गणेश उत्सव की धूम मची है, इस गणेश चतुर्थी उत्सव में दुनिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका ने मुंबई में अपने घर लाए बप्पा की मूर्ति । वही देखा गया गणेश भगवान के भक्ति में डूबा पूरा अंबानी परिवार एंटीलिया में किया बप्पा का जोरदार स्वागत, तो वही विघ्नहर्ता को अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलो सोने का मुकुट।

Ganesh utsav celebration in ambani family

आपको बता दे आज चारो ओर बप्पा की गूंज हैं, बप्पा के भक्त इस दिन का साल भर तक इंतजार करते हैं तो अब जब यह दिन आ गया है तो हर कोई गणपति का स्वागत अपने-अपने घर में भी कर रहा हैं । वही देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के मेहलनुमा घर में भी गणेश जी विराजमान हुए हैं।

Ganesh Utsav Celebration in Ambani Family: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और बहू ने किया बप्पा का स्वागत।

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे बहू अनंत और राधिका अंबानी एंटीलिया में बड़े ही भव्य अंदाज में गणपति को लेकर आए हैं। इसकी एक झलक आप सोशल मीडिया पर सामने आई खास तस्वीरों में देख सकते हैं। अनंत राधिका शुक्रवार शाम हाई सिक्योरिटी के साथ बप्पा को लेने पहुंचे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

इस मौके पर अनंत अंबानी ऑरेंज कुर्ते में नजर आए तो वहीं मिसेज अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट हैवी सेट सरारा सेट में नजर आईं। इस गणेश चतुर्थी की खास बात ये है कि इस बार अनंत राधिका की शादी के बाद ये उनकी पहली गणेश पूजा है। जिसे वो बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। बप्पा के घर आने से पहले ईशा अंबानी उनका इंतजार करती नजर आईं।

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने बच्चों के साथ एंटीलिया के बाहर बप्पा के स्वागत के लिए खड़ी नजर आईं ढोल-नगाड़ों के साथ अनंत राधिका बप्पा को घर लेकर आए अंबानी ने गणपति का भव्य स्वागत किया। नीता अंबानी ने बप्पा के आगमन पर उन्हें भोग लगाकर मिठाई भी खिलाई

अनंत अंबानी ने बप्पा को अर्पित किया सोने की मुकुट।

मुंबई में इस समय गणेश चतुर्थी बहुत धूम धाम से मनाई जा रही है, जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं और अब गणपति बप्पा का आगमन शुरू भी हो गया है । वही इस समय लालबागचा राजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

आपको बता दें कि इस बार लालबागचा राजा को अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से 20 किलो सोने का मुकुट चढ़ाया गया है. आपको बता दें कि इस मुकुट की कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही हैं ।

 

Image: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट: उत्तराखंड के चमोली में हुआ बड़ा लैंड स्लाइड, पहाड़ का हिस्सा टूटकर गिरा

इसे भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर 10 दिन तक बप्पा को लगाए ये भोग

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल