Uttarakhand Chamoli Landslides Latest Update: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं ऐसे में भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण लैंडस्लाइड हुआ है जिसमें भारी बारिश के चलते पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया है।
आपको बता दे हादसे की तस्वीरें वहां पर मौजूद लोगों ने कमरे में कैद कर ली है और इस घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पहाड़ अपने आप ही टूट रहे हैैं, हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आ रही है और सभी सुरक्षित हैं।
Uttarakhand Chamoli Landslides Latest Update: भारत चीन को जोड़ने वाले सीमा को किया गया बंद।
#WATCH :Mountain fell on the road in Lata village of Tapovan area ahead of #Joshimath #tapovan #latavillage #landslaide #joshimath #chamoli #uttarakhand pic.twitter.com/DUaPiiz4ys
— Indian Observer (@ag_Journalist) September 7, 2024
उत्तराखंड में ऐसे हादसों का सामने आना आम हो चुका है ऐसे में उत्तराखंड के चमोली जिलों में एक बार फिर से लैंडस्लाइड की खबर ने लोगों को फिर से दहशत से भर दिया है।
उत्तराखंड के लोग बार-बार ऐसी स्थिति से काफी परेशान है और उन्हें समझ नहीं आ रहा की ऐसी स्थिति बार-बार क्यों उत्पन्न हो रही हैं इसके बाद से लोगों के बीच दहशत फैल गया है कि कब कहां से ऐसे हादसे हो जाएं।
इसी बीच आपको बता दे कि भारत और चीन को जोड़ने वाले सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है।
जल्द ही मलबे को किया जाएगा साफ़।
उत्तराखंड में पहाड़ के टूटने के बाद इकट्ठे हुए मलबे मलबे को प्रशासन द्वारा जल्द हटाने का निर्देश दिया गया है। उत्तराखंड प्रशासन का कहना है कि जल्द ही मलबे को पूरे इलाके से साफ कर दिया जाएगा।
इमेज सोर्स: Twitter
इसे भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक 2024 में खिलाड़ी जीत रहे हैं मेडल, जानें अब तक किसने किन खेलों में किया है बेहतरीन प्रदर्शन
लेटेस्ट पोस्ट: गणेश चतुर्थी पर 10 दिन तक बप्पा को लगाए ये भोग
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।