TheRapidKhabar

Paris Paralympics 2024 News in Hindi: पेरिस पैरालंपिक 2024 में खिलाड़ी जीत रहे हैं मेडल, जानें अब तक किसने किन खेलों में किया है बेहतरीन प्रदर्शन

Paris Paralympics 2024 News in Hindi: पेरिस पैरालंपिक 2024 में खिलाड़ी जीत रहे हैं मेडल, जानें अब तक किसने किन खेलों में किया है बेहतरीन प्रदर्शन

Paris Paralympics 2024 News in Hindi

Paris Paralympics 2024 News in Hindi: पिछले महीने में पेरिस में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में जहां भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं वर्तमान में पेरिस में आयोजित हो रहे पैरा ओलंपिक खेलों में भारत के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है।

Paris paralympics 2024 news in hindi

समाचार लिखे जाने तक भारत के खिलाड़ियों ने कुल 25 मेडल जीते हैं। इनमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस पैरा ओलंपिक में पहली बार भाग ले रही सबसे कम उम्र की भारतीय आर्चर शीतल देवी ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

महज 17 साल की उम्र में शीतल देवी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे कई एथलीट पूरा नहीं कर पाते। इसके अलावा भारत की तरफ से विभिन्न खेलों जैसे बैडमिंटन, जैवलिन, शूटिंग, लिफ्टिंग और साइक्लिंग में कई पदक हासिल किए हैं।

किन खेलों में मिला है गोल्ड मेडल

पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ियों ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इनमें अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में, स्टार खिलाड़ी सुमित ने एथलेटिक्स (जैवलिन) में, नितेश कुमार ने बैडमिंटन में, हरविंदर सिंह ने तीरंदाजी में और धरमबीर ने एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इससे पदक तालिका में भारत की बेहतर स्थिति बन गई है।

Paris paralympics 2024 news in hindi

सिल्वर मेडल जीता इन खिलाड़ियों ने

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल पर भी कब्जा किया है और भारत देश का नाम रोशन किया है। इन खिलाड़ियों में प्रणव सूरमा, सचिन, शरद कुमार, अजीत ने एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता है।

जबकि बैडमिंटन में सुहास और टी मुरूगेसन ने सिल्वर मेडल जीता है। अगर बात निशानेबाजी की करें तो उसमें भी कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल को जीतने में सफलता पाई है।

इन खेलों में मिला ब्रॉन्ज मेडल

भारत की तरफ से खेलते हुए कई खिलाड़ियों ने निशानेबाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और जूडो जैसे खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई है। इनमें तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी के अलावा नित्या ने बैडमिंटन में, कपिल परमार ने जूडो में, मोना अग्रवाल और रुबीना ने शूटिंग में तो कई और खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Today (@indiatoday)

30 से ज्यादा मेडल जीतने की संभावना

समाचार लिखे जाने तक खिलाड़ियों ने 25 मेडल पैरालंपिक खेलों में जीते हैं। वहीं कुछ ऐसे खेल भी हैं जिसमें भारत के खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने की संभावना बनी हुई है। जिसके कारण भारत पेरिस पैरालंपिक में 30 से ज्यादा मेडल जीत सकता है। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण कुछ खेल एक्सपर्ट भारत के टॉप 12 में शामिल होने की संभावना जता रहे हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पेरिस पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बधाई देते हुए कहा कि पेरिस पैरालंपिक में शामिल सभी खिलाड़ियों के अद्भुत और हार ना मानने वाले जज्बे को सलाम है।


सभी खिलाड़ी अपने अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इस पैरालंपिक में पहली बार शामिल हुए हैं लेकिन अपनी प्रतिभा से उन्होंने पूरी दुनिया में अपना और भारत देश का नाम रोशन किया है।

आनंद महिंद्रा ने की आर्चर शीतल देवी की तारीफ

जाने माने बिजनेसमैन और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने बीते सोमवार को पहली आर्मलेस आर्चर शीतल देवी की प्रशंसा करते हुए कहा कि शीतल देवी उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं और अपने देश का नाम रोशन करना चाहते है। मैं आर्चर शीतल देवी की मेहनत और दृढ़संकल्प को सलाम करता हूं।

खेल मंत्री के साथ कई नेताओं ने भी दिया बधाई संदेश

भारत में विभिन्न पार्टी के कई नेताओं ने भी पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर बधाई संदेश दिया। वहीं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भी पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने उम्मीद भी जताई कि भारतीय खिलाड़ी बचे हुए दिनों में भारत के पदकों की संख्या बढ़ा सकते हैं।


Image: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट:  जानिए हरतालिका तीज की पूजा विधि और मुहूर्त के बारे में

इसे भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए खाए ये 5 फल

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल