Paris Paralympics 2024 News in Hindi: पिछले महीने में पेरिस में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में जहां भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं वर्तमान में पेरिस में आयोजित हो रहे पैरा ओलंपिक खेलों में भारत के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है।
समाचार लिखे जाने तक भारत के खिलाड़ियों ने कुल 25 मेडल जीते हैं। इनमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस पैरा ओलंपिक में पहली बार भाग ले रही सबसे कम उम्र की भारतीय आर्चर शीतल देवी ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
महज 17 साल की उम्र में शीतल देवी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे कई एथलीट पूरा नहीं कर पाते। इसके अलावा भारत की तरफ से विभिन्न खेलों जैसे बैडमिंटन, जैवलिन, शूटिंग, लिफ्टिंग और साइक्लिंग में कई पदक हासिल किए हैं।
“🇮🇳 India at Paris Paralympics 2024! 🇮🇳
With a remarkable performance by Kapil Parmar, securing a bronze in Para Judo 🥉, India’s medal tally now stands at 25! 🏅
Let’s keep the momentum going as our para-athletes continue to make the nation proud! 🌟#Cheer4Bharat #MachaDhoom… pic.twitter.com/ngqIMRygGI
— Paralympic Committee of India (@PCI_IN_Official) September 6, 2024
किन खेलों में मिला है गोल्ड मेडल
पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ियों ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इनमें अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में, स्टार खिलाड़ी सुमित ने एथलेटिक्स (जैवलिन) में, नितेश कुमार ने बैडमिंटन में, हरविंदर सिंह ने तीरंदाजी में और धरमबीर ने एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इससे पदक तालिका में भारत की बेहतर स्थिति बन गई है।
सिल्वर मेडल जीता इन खिलाड़ियों ने
भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल पर भी कब्जा किया है और भारत देश का नाम रोशन किया है। इन खिलाड़ियों में प्रणव सूरमा, सचिन, शरद कुमार, अजीत ने एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता है।
जबकि बैडमिंटन में सुहास और टी मुरूगेसन ने सिल्वर मेडल जीता है। अगर बात निशानेबाजी की करें तो उसमें भी कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल को जीतने में सफलता पाई है।
इन खेलों में मिला ब्रॉन्ज मेडल
भारत की तरफ से खेलते हुए कई खिलाड़ियों ने निशानेबाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और जूडो जैसे खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई है। इनमें तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी के अलावा नित्या ने बैडमिंटन में, कपिल परमार ने जूडो में, मोना अग्रवाल और रुबीना ने शूटिंग में तो कई और खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
View this post on Instagram
30 से ज्यादा मेडल जीतने की संभावना
समाचार लिखे जाने तक खिलाड़ियों ने 25 मेडल पैरालंपिक खेलों में जीते हैं। वहीं कुछ ऐसे खेल भी हैं जिसमें भारत के खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने की संभावना बनी हुई है। जिसके कारण भारत पेरिस पैरालंपिक में 30 से ज्यादा मेडल जीत सकता है। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण कुछ खेल एक्सपर्ट भारत के टॉप 12 में शामिल होने की संभावना जता रहे हैं।
View this post on Instagram
पीएम मोदी ने दी बधाई
पेरिस पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बधाई देते हुए कहा कि पेरिस पैरालंपिक में शामिल सभी खिलाड़ियों के अद्भुत और हार ना मानने वाले जज्बे को सलाम है।
India is proud and delighted!
Our incredible Paralympic contingent has set a record for the highest ever medals for our country in any Paralympics. This shows the dedication, passion and determination of our athletes. Congrats to each and every player. #Cheer4Bharat
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2024
सभी खिलाड़ी अपने अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इस पैरालंपिक में पहली बार शामिल हुए हैं लेकिन अपनी प्रतिभा से उन्होंने पूरी दुनिया में अपना और भारत देश का नाम रोशन किया है।
आनंद महिंद्रा ने की आर्चर शीतल देवी की तारीफ
जाने माने बिजनेसमैन और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने बीते सोमवार को पहली आर्मलेस आर्चर शीतल देवी की प्रशंसा करते हुए कहा कि शीतल देवी उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं और अपने देश का नाम रोशन करना चाहते है। मैं आर्चर शीतल देवी की मेहनत और दृढ़संकल्प को सलाम करता हूं।
Anand Mahindra offered #SheetalDevi a car in 2023
Sheetal, who was underage to drive at that time, had politely declined the offer, stating that she would take it once she turns 18
He reminded her about the offer on X
Details here https://t.co/DdfJgVgADH pic.twitter.com/MyoLNXnmqx
— The Times Of India (@timesofindia) September 3, 2024
खेल मंत्री के साथ कई नेताओं ने भी दिया बधाई संदेश
भारत में विभिन्न पार्टी के कई नेताओं ने भी पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर बधाई संदेश दिया। वहीं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भी पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने उम्मीद भी जताई कि भारतीय खिलाड़ी बचे हुए दिनों में भारत के पदकों की संख्या बढ़ा सकते हैं।
🇮🇳🥇 𝗚𝗢𝗟𝗗 𝗙𝗢𝗥 𝗣𝗥𝗔𝗩𝗘𝗘𝗡! A sensational effort from Praveen Kumar to win the gold medal in the men’s high jump T64 event. This is also his second-ever Paralympic medal.
🥈 – Tokyo 2020
🥇 – Paris 2024👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲… pic.twitter.com/dkMzdbCrKa
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 6, 2024
Image: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: जानिए हरतालिका तीज की पूजा विधि और मुहूर्त के बारे में
इसे भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए खाए ये 5 फल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।