TheRapidKhabar

7 Warning Signs Of Heart Attack: अगर आपको ये 7 संकेत दिखे तो आने वाला है हार्ट अटैक।

7 Warning Signs Of Heart Attack: अगर आपको ये 7 संकेत दिखे तो आने वाला है हार्ट अटैक।

7 Warning Signs Of Heart Attack

7 Warning Signs Of Heart Attack: आज हम बात करेंगे हार्ट अटैक के संकेत के बारे में जो हार्ट अटैक आने से पहले हमारी बॉडी हमें संकेत देती है । आपको बता दे कि जिस तरह से लोगों में हार्ट अटैक आ रहा है। बहुत सारे सिलेब्रिटीज को हार्ट अटैक आ रहा है। जिसकी वजह से तो लोगों में एक डर सा बना हुआ है। उनको लगता है के कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है कभी भी अचानक से हार्ट अटैक जैसी समस्या हो सकती हैं।

7 warning signs of heart attack
7 warning signs of heart attack

आपको बता दे हार्ट अटैक आने से पहले आपकी बॉडी बहुत सारे संकेत देने लगती है। जिनको वो नजर अंदाज कर देते हैं। जिसकी वजह से ऐसी जानलेवा समस्या उनको झेलनी पड़ जाती है तो आज हम ऐसे 7 संकेत जानेंगे जो बॉडी हार्ट अटैक आने से पहले संकेत देती है।

7 Warning Signs Of Heart Attack: जानिए हार्ट अटैक के 7 संकेत के बारे में।

1.सीने में दर्द।

7 warning signs of heart attack
7 warning signs of heart attack

हार्ट अटैक का सबसे बड़ा संकेत है सीने में दर्द होना। और ये दर्द जो होता हैं वो अक्सर लेफ्ट साइड होता है ये हार्ट अटैक की शुरुआत का संकेत है । ये पहले धीरे-धीरे शुरू होता है और फिर जकड़नशील महसूस होने लगती है।

कभी-कभी हम इस दर्द को यह सोच के इग्नोर कर देते हैं कि यह एक एसिडिटी और थकावट की वजह से तो नहीं हो रहा लेकिन ये सोचने की गलती आप बिल्कुल भी ना करें अगर आपके साथ ऐसा होता है।तो तुरंत आप किसी अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करें।

2.दिल की धड़कने बढ़ जाना और पसीना आना।

7 warning signs of heart attack
7 warning signs of heart attack

हार्ट अटैक आने से पहले बॉडी में तेज पसीना आना हार्टबीट का बढ़ जाना और बिना किसी वजह के अचानक से पसीना आना यानी अगर आप कोई शारीरिक श्रम ना किए हो या कहीं तेज गर्मी से ना आए हो और अचानक से आप पसीना पसीना हो जाए ।तो ये दिल की कमजोरी का लक्षण हो सकता है। इस दौरान कई लोगों को ऐसा अनुभव होता है। कि जैसे हार्ट उनका सिकुड़ रहा है।

साथ ही तेज घबराहट भी हो सकती है ।अगर आपको ऐसे संकेत दिखते हैं आपकी बॉडी में तो आप इनको हल्के में ना ले और तुरंत अपने किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

3. खाने के बाद गले में जलन।

7 warning signs of heart attack
7 warning signs of heart attack

अगर आपको खाने के बाद गले में जलन बराबर बने रहता हैं जैसे के अगर आप कुछ भी खाते हैं जिसके बाद आपके गले में एक जलन सी होने लगती है। और वो जलन जब बराबर बनी रहती है।हालाकि की अगर आपने कुछ तीखा खाया है और उसके बाद जलन होने लगती है। तो यह तो नॉर्मल बात है।

लेकिन अगर आपने तीखा नहीं खाया है कुछ भी नॉर्मल सा खाते हैं उसके बाद आपके गले में जलन होने लग जाती है ।और ऐसी स्थिति आपके साथ बराबर बनी रहती है तो आपको यह नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए।क्योंकि हो सकता है की ये आने वाले हार्ट अटैक का संकेत हो तो आपको किसी डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करना चाहिए।

4. खाना खाने के बाद सीनें में दर्द होना।

अगर आप खाना खाने के बाद तुरंत चलने लगते हैं। और आपको दिक्कत महसूस होने लगती है। और इस दौरान आपको सीने में तेज जलन के साथ दर्द होने लगता है। और जब इस कंडीशन में व्यक्ति रुकता है और उसे आराम हो जाता हैं दर्द ठीक हो जाता हैं।

अगर ऐसी स्थिति आपके साथ हो रही है तो आप इसको नजर अंदाज न करें ये भी एक हार्ट की बीमारी का लक्षण हो सकता है । ये भी आपको हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी तक ले जा सकता हैं। इसलिए आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

5. सांस फूलना।

7 warning signs of heart attack
7 warning signs of heart attack

अगर आपको सांस फूलने की दिक्कत अचानक हो रही है ।अगर आपको लंबा चलने के बाद सांस रुक रुक के आ रही है ।सांस फूल रही है। तो ये संकेत सही नहीं है ।अगर आपके साथ पहले ऐसा नहीं होता था और अब हो रहा है तो आपको ये गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि यह भी एक हार्ट अटैक का संकेत होता है।दिल की बीमारी का संकेत होता है तो इसको नजर अंदाज न करें।

6. बाएं हाथ में दर्द होना।

7 warning signs of heart attack
7 warning signs of heart attack

अगर आपको बाएं हाथ में पूरे बाजू में दर्द हो रहा है कुछ लोगों को बाय और दाएं दोनों हाथों में दर्द हो सकता है लेकिन यह मोस्टली लेफ्ट हैंड साइड होता है जिस तरफ हमारा हार्ट होता है उस साइड ये दर्द होता है । तो अगर आपको यह दर्द हो रहा है और यह दर्द जबड़े तक चला जाता है तो आपको इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

यह बेसिकली जब आप चलते हैं कुछ काम करते हैं तब आपको यह महसूस होता है। और अगर आप आराम से बैठ जाते हैं। तो कई बार आपको यह महसूस नहीं होता है और यह दर्द बंद हो जाता है तो ऐसे में किसी अच्छे डॉक्टर से जरूर संपर्क करें ।

7. हाथों पैरों में सूजन और खांसी।

7 warning signs of heart attack
7 warning signs of heart attack

अगर आपको हाथ और पैरों में सूजन रहते हैं और बिना मौसम के खांसी आते हैं तो ये भी हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं। वैसे तो आमतौर पर खांसी को मौसम बदलने के दौरान होने वाली समस्या माना जाता हैं। इसके अतिरिक्त अगर लंबे समय तक खासी रहती है तो डॉक्टर इसको टीवी के लक्षण मानने लग जाते हैं। लेकिन खांसी हार्ट अटैक की बीमारी के संकेत भी हो सकता है।

अगर किसी को लगातार खांसी हो रही है और हाथ पैर में सूजन की समस्या बनी हुई है। तो आपको यह अनदेखा नहीं करनी चाहिए और किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। अगर आपको खांसी के साथ-साथ हाथ पैर में सूजन आते हैं और लंबे समय तक खांसी रहता हैं। तो ये हार्ट की बीमारी का संकेत हो सकता है। तो आपको इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ये आने वाले हार्ट अटैक के संकेत देता हैं।

इमेज सोर्स: Freepik

इसे भी पढ़ें: लीची के कुछ अद्भुत फायदे और साइड इफेक्ट्स

लेटेस्ट पोस्ट:  स्पोर्टी लुक वाली टाटा अल्ट्रोज़ रेसर जून में इस दिन होगी लॉन्च

View Synonyms and Definitions
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल