7 Beauty Tips To Reduce Wrinkles: चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां आपकी खूबसूरती को बिगाड़ती है। हालांकि उम्र बढ़ने पर चेहरे पर झुर्रियां आना स्वाभाविक है। लेकिन कुछ लोगों को उम्र के पहले ही कम उम्र में ही झुर्रियों का सामना करना पड़ता है। बता दे नींद की कमी ,तनाव, अनहेल्दी फूड्स आदि के कारण भी झुर्री की समस्या हो सकती है।
इसको कम करने के लिए आप महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जो फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंच सकता है।तो आज हम बताएंगे की कैसे आप अपने झुर्रियों को नेचुरल तरीके से कम कर सकते है।
7 Beauty Tips To Reduce Wrinkles: शहनाज हुसैन के कमाल के 7 ब्यूटी टिप्स जो झुर्रियों को जड़ से खत्म करेंगे।
1. झुर्रीयों को जड़ से खत्म करने के लिए सबसे पहले आप खट्टे तीखे नमकीन भारी देर से पचने वाले पदार्थ वित्त को कुपित करने वाले मिर्च मसालेदार पदार्थों का सेवन करना बंद कर दें
2. पानी भरपूर मात्रा में पिए इससे आपका खून साफ होगा पेट त्वचा संबंधी समस्याओं दूर होगी।
3. अगर आप जायफल को झुर्रियों पर दूध में घिसकर लगाते हैं तो इससे आपको बहुत फायदा होगा।
4. हल्दी ,मुल्तानी मिट्टी, बेसन तीनों को बराबर मात्रा में पानी डालकर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट रहने दे उसके बाद में चेहरे को पानी से साफ कर ले इससे काफी हद तक आपको फायदा मिलेगा।
5. एलोवेरा के पल्प को गाय के शुद्ध दूध में मिलाकर उसको चेहरे पर 30 मिनट रहने दे। फिर चेहरे को पानी से साफ कर ले ।इसे लगाने से झुर्रियां खत्म हो जाती हैं।
6. सुबह खाली पेट एक ताजी मूली और उसके पत्ते चबाएं। थोड़ी सी मूली को पीसकर अपने चेहरे पर मले इस से आपके चेहरे की झुर्रियां धीरे धीरे कम हो जाएंगी।
7. अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई है तो आपको शुद्ध नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे हाथों पर लेकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
कुछ मिनट रहने देने के बाद में इसे एक कॉटन से साफ कर दें। यह झुर्रियां और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करेगा।
Image: Freepik
बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियां कौन-कौन सी हैं?
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।