TheRapidKhabar

6 Worst Foods For Heart Health: सर्दियों में इन 6 चीजों को ज्यादा खाने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा।

6 Worst Foods For Heart Health: सर्दियों में इन 6 चीजों को ज्यादा खाने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा।

6 Worst Foods For Heart Health

6 Worst Foods For Heart Health: सर्दियों के इस मौसम में हार्ट अटैक आने का रिस्क गर्मियों के तुलना में ज्यादा होता हैं। जिन लोगों को पहले से ही हार्ट की कोई बीमारी है उनको भी दिल का दौरा फिर से पड़ सकता है एक्सपर्ट्स की माने तो इस मौसम में हार्ट के मरीजों को खान-पान में कुछ चीजों से परहेज करना चाहिए।

6 worst foods for heart health

नसों के ब्लॉक होने और हार्ट अटैक आने का सबसे बड़ा कारण लोगों की गलत जीवन शैली को माना जा रहा है। जैसे जंक फूड का अधिक मात्रा में सेवन, धूम्रपान करना और खेती में केमिकल्स ज्यादा प्रयोग करने से भी हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं।

एक्सपर्ट के मुताबिक सर्दी के मौसम में दिल को ज्यादा खतरा रहता हैं। इस मौसम में कुछ चीजों का सेवन दिल की सेहत को बिगाड़ सकता हैं। तो चलिए जानते है,की वो कौन कौन सी ऐसी चीज़ें हैं जिनके सेवन से आपके दिल की सेहत बिगड़ सकती हैं।

6 Worst Foods For Heart Health: सर्दियों में इन 6 चीजों से करें परहेज

1.रेड मीट

6 worst foods for heart health

सर्दी में लोग लंच और डिनर में हैवी फूड का सेवन ज्यादा करते हैं। हैवी फूड्स में लोग रेड मीट ज्यादा खाना पसंद करते हैं। आप जानते हैं कि रेड मीट का सेवन दिल की सेहत को बिगाड़ सकता है ।रेड मीट में मटन, पॉर्क और बीफ शामिल है।

जो हमारे दिल के लिए खतरा है एक्सपर्ट के मुताबिक रेडी मीट कोलेस्ट्रॉल से भरा होता है। जो नसों में जमा हो जाता है और रक्त प्रवाह को बाधित करता है सर्दी में रेड मीट का सेवन करने से परहेज करें इस से हार्ट अटैक का खतरा कम होगा।

2.सर्दी में अंडा खाए तो उसकी जर्दी से बचें

6 worst foods for heart health

अक्सर लोग सर्दी में बॉडी को गर्म रखने के लिए अंडे का सेवन करते हैं। अंडा का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है।लेकिन अंडे में मौजूद उसकी जर्दी दिल की सेहत के लिए खतरा है।

अंडे की जर्दी में कोलेस्ट्रॉल भरा होता है। जो बॉडी में कोलेस्ट्रॉल के अस्तर को बढ़ाता है। अगर आप रोजाना अंडा खाते हैं तो उसका सफेद भाग ही खाएं और जर्दी वाले भाग से परहेज करें।

3. घी से करें परहेज

6 worst foods for heart health

सर्दी में अक्सर लोग रोटी के साथ या फिर खाने में घी का सेवन करते हैं। घी का सेवन करने से दिल के रोगों का खतरा बढ़ता है घी एक एनिमल फूड है जिसमें भरपूर कोलेस्ट्रॉल होता है जो ब्लॉकेज बढ़ाते हैं और दिल की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं।

4. केक पेस्ट्रीज पर करें कंट्रोल

6 worst foods for heart health

सर्दी में लोगों को मीठा खाने की क्रेविंग ज्यादा होती है। मीठा खाने की क्रेविंग को कंट्रोल करने के लिए लोग केक और पेस्ट्री का सेवन करते हैं।

केक और पेस्ट्री का सेवन आपके दिल की सेहत को बिगाड़ सकता है ।अगर आप भी केक और पेस्ट्री कि शौकीन है तो अपनी इस आदत को बदल ले।

5. सर्दी में फ्राइड फूड्स पर करें कंट्रोल

सर्दी में लोग फ्राई फूड्स खाने के बहुत शौकीन होते हैं। बता दे फ्राई फूड्स आपके हार्ट की हेल्थ के लिए खतरा है फ्राई फूड्स का सेवन कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ाता है और दिल के रोगों का खतरा भी बढ़ता है।

6. आइस क्रीम

6 worst foods for heart health

 

आइसक्रीम की क्रीम में कोलेस्ट्रॉल और फैट पाए जाते हैं जो आपके हार्ट को नुकसान पहुंचा सकते हैं आपके बीपी के स्तर को बढ़ा सकते हैं।इसलिए हार्ट के मरीजों को आइस क्रीम खाने से बचना चाहिए।

Image: Freepik

 जनवरी में घूमें भारत के इन फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल