TheRapidKhabar

5 Most Common Signs Of Kidney Damage: किडनी खराब होने से पहले शरीर देता है ये पांच संकेत।

5 Most Common Signs Of Kidney Damage: किडनी खराब होने से पहले शरीर देता है ये पांच संकेत।

5 Most Common Signs Of Kidney Damage

5 Most Common Signs Of Kidney Damage: अगर आपके शरीर में भी दिख रही है ये संकेत है तो हो जाए सतर्क ये आपके किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं। किडनी फेल होना यानी कि किडनी की 80 से 85% काम करने की क्षमता खत्म हो गई हो। मानव शरीर में किडनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

5 most common signs of kidney damage

शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए किडनी का बहुत ही बड़ा योगदान रहता है। आजकल के समय में जीवन शैली के बदलते प्रभाव को देखते हुए लोगों में पहले की तुलना में ज्यादा किडनी की समस्या पनपने लगी है, और यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही घातक हो चुकी है।

लेकिन अगर समय रहते हम खराब किडनी होने के लक्षणों को पहचान लेते हैं और समय रहते इलाज करा कर अपने आप को बचा सकते हैं । चलिए जानते हैं किडनी खराब होने के वो पांच संकेत कौन-कौन से हैं।

5 Most Common Signs Of Kidney Damage: जाने किडनी खराब होने के 5 संकेतो के बारे में।

1.हर वक्त थकान महसूस करना।

हर समय कमजोरी थकावट महसूस होना ये किडनी की समस्या की शुरुआती संकेत हो सकती है। जैसे-जैसे किडनी की बीमारी गंभीर होती जाती है।

वैसे वैसे व्यक्ति पहले से ज्यादा कमजोर और थकावट महसूस करने लगता है यहां तक की थोड़ा चलने फिरने में भी दिक्कत होने लगती है।ऐसा इसलिए होता है क्योंकि विषाक्त पदार्थ शरीर में जमा होने लगते हैं।

2.पैरो में सूजन आना।

5 most common signs of kidney damage

पैरों में सूजन आना वैसे तो और भी कई कारणों से हो सकते हैं लेकिन ये किडनी खराब होने के संकेत भी हो सकते हैं। किडनी बॉडी से अतिरिक्त सोडियम को फिल्टर करने में मदद करती है।

किडनी में खराबी होने पर बॉडी में सोडियम जमा होने लगता है। जिससे पैरों में सूजन आ जाती है। इस टॉक्सिंस का असर आंखों और चेहरे पर भी दिखाई देने लगता है। लेकिन ज्यादातर हाथ और पैरों पर प्रभावित करता है।

3.बार-बार पेशाब आना।

 

एक सामान्य स्वस्थ व्यक्ति दिन में 6 से 10 बार पेशाब जाता है। इससे ज्यादा बार पेशाब आना किडनी खराब होने के संकेत है। किडनी की समस्या के मामले में व्यक्ति को या तो बहुत कम बार या फिर बहुत ज्यादा बार पेशाब जाने की इच्छा होती है।

यह दोनों ही स्थिति किडनी को नुकसान पहुंचाती है। कुछ लोगों को पेशाब में खून निकलता है । ऐसा डैमेज हुए किडनी के कारण होता है।

4.नींद की कमी होना।

5 most common signs of kidney damage

जिन लोगों को किडनी की समस्या होती है उनकी नींद का पैटर्न भी बिगड़ने लगता है। नींद की कमी होने की वजह से उन्हें बेचैनी और घबराहट भी महसूस हो सकती है।

5.पेट में दर्द।

5 most common signs of kidney damage

पेट में दर्द होना आम बात है। अक्सर हम इसे इग्नोर भी कर देते हैं। यही लगता है कि कुछ उल्टा पुल्टा खा लिया होगा जिसकी वजह से ये दर्द हो रहा हैं । लेकिन दर्द अगर पेट के बाएं या दाएं हो और ये असहनी हो जाए तो इसे नजर अंदाज न करें। क्योंकि यह गुर्दे खराब होने का संकेत भी हो सकता है।

क्योंकि जब शरीर से गंदगी बाहर नहीं निकाल पाती है। तब किडनी के पास ही सारी गंदगी जमा हो जाती है। जिसकी वजह से अचानक से किडनी के पास दर्द होने लगता है। इसे गैस का दर्द समझने की भूल न करें ऐसा दर्द महसूस होने पर इग्नोर ना करें यह किडनी खराब होने के संकेत हो सकता है ।

लेटेस्ट पोस्ट: शरद पूर्णिमा कब है? जाने शरद पूर्णिमा पूजा मुहूर्त और विधि

यह भी पढ़ें:  करवा चौथ में भूलकर भी ना करें ये काम वरना व्रत हो जाएगा खंडित

Image: Freepik

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल