TheRapidKhabar

5 Best Upcoming Phone Launches In April 2025- अप्रैल में आ रहे हैं ये 5 जबरदस्त स्मार्टफोन्स, जानें कब होंगे लांच

5 Best Upcoming Phone Launches In April 2025- अप्रैल में आ रहे हैं ये 5 जबरदस्त स्मार्टफोन्स, जानें कब होंगे लांच

5 Best Upcoming Phone Launches In April

5 Best Upcoming Phone Launches In April- अप्रैल के आने वाले हफ्तों में भारत में कई नए और बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। ये गर्मी की छुट्टियों से पहले बाजार में आ जायेंगे। बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने के साथ साथ हाई-एंड क्वालिटी वाले ये हैंडसेट सभी यूजर के लिए उपलब्ध होंगे।

आने वाले हफ्तों में जिन कंपनियों के स्मार्टफोन बाजार में आने वाले हैं, उनमें Realme, Vivo और iQOO के जबरदस्त स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। जहाँ Realme के फ़ोन बजट में आयेंगे तो वीवो अपने कैमरा-फोकस्ड फोन के साथ नए फ़ोन को लांच करने की तैयारी में है।

5 Best Upcoming Phone Launches In April 2025- अप्रैल में आ रहे हैं 5 जबरदस्त स्मार्टफोन्स

गेमिंग के शौक़ीन यूजर के लिए iQOO बेहतरीन स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च करने जा रहा है। सभी आने वाले स्मार्टफोन में अच्छी बैटरी लाइफ और 120Hz डिस्प्ले के साथ पॉवरफुल प्रोसेसर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ये फोन अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई- कॉमर्स प्लेटफार्म के अलावा ऑफिसियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले दमदार स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है।

इसके अलावा Acer भी जल्द ही भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च (Upcoming Phone Launches In April) कर सकता है। हालाँकि कंपनी की ओर से अभी तारीख या डिटेल्स की पुष्टि नहीं हुई है। आइये जानते हैं कि आने वाले दिनों में अप्रैल में कौन से बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं।

Realme Narzo 80x

लॉन्च Date – 9 अप्रैल

ये फोन मीडियाटेक के Dimensity 6400 चिप से चलेगा और इसमें 120Hz डिस्प्ले होगा। इसमें मिलने वाली 6,000mAh बैटरी दो दिन तक चलने का दावा करती है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Realme के मुताबिक, ये 7.94mm पतला और 197g वजनी है। इसमें IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस भी है।

Chipset MediaTek Dimensity 6400
Display 6.72″ (17.07 cm)
Battery 6000 mAh
Camera 50 MP Primary Camera
Quick Charging 45W Fast Charging
Network 5G & 4G Bands
Refresh Rate 120 Hz

Realme Narzo 80 Pro

लॉन्च Date – 9 अप्रैल

4nm Dimensity 7400 चिप के साथ यह फोन 20,000 रुपये से कम में शानदार परफॉर्मेंस देगा।इसमें 120Hz स्क्रीन मिलेगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500nits तक होगी और BGMI को 90fps पर सपोर्ट करेगी। इसमें 6,000mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग और बायपास चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। ये 7.55mm पतला और 179g वजनी होगा।

Chipset MediaTek Dimensity 7400
Display 6.74″ , AMOLED Screen
Battery 6000 mAh
Camera 50 MP Primary Camera
Quick Charging 80W SuperVOOC Charging
Network 5G & 4G Bands
Refresh Rate 144 Hz

Vivo V50e

लॉन्च Date- 10 अप्रैल

वीवो V50e में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और एक अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसमें 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। IP69 रेटिंग के साथ ये अंडरवाटर फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड कर्ल्ड डिस्प्ले और AI फीचर्स भी होंगे।

Chipset MediaTek Dimensity 7300
Display 6.77″ (17.2 cm), AMOLED Screen
Battery 5600 mAh
Camera 50 MP Primary Camera
Quick Charging 90W Flash Charge
Network 5G & 4G Bands
Refresh Rate 120 Hz

iQOO Z10

लॉन्च Date- 11 अप्रैल

बैटरी लाइफ की चिंता करने वालों के लिए iQOO Z10 में 7,300mAh बैटरी और 90W Flash Charge सपोर्ट होगा। ये 7.89mm पतला और 199g वजनी होगा। इसमें Snapdragon 7s Gen 3 चिप, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज, क्वाड कर्ल्ड AMOLED स्क्रीन और 5,000nits तक पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Chipset Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
Display 6.67″, AMOLED Screen
Battery 7300 mAh
Camera 50 MP Primary Camera
Quick Charging 90W Flash Charge
Network 5G & 4G Bands
Refresh Rate 120 Hz

iQ00 Z10x

लॉन्च Date- 11 अप्रैल

iQOO Z10 के साथ आने वाला iQO0 Z10x 4nm Dimensity 7300 चिप से लैस होगा। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की उम्मीद है। 6,500mAh बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ यह 15,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है।

Chipset MediaTek Dimensity 7300
Display 6.78″, IPS Screen
Battery 6,500 mAh
Camera 50 MP Primary Camera
Quick Charging 44W Flash Charge
Network 5G & 4G Bands
Refresh Rate 120 Hz


आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाले ये स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली होने के साथ साथ दमदार परफॉरमेंस (Upcoming Phone Launches In April) वाले हैं। अब लॉन्च होने के बाद ही यूजर अपने अनुभवों को शेयर करेंगे।

लुक, परफॉरमेंस के साथ गेमिंग के लिए इन स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। अपनी दमदार परफॉरमेंस के कारण ये सभी स्मार्टफोन यूथ में काफी पॉपुलर हो सकते हैं।

कंपनियां लगातार कम बजट में बढ़िया परफॉरमेंस के स्मार्टफोन को बनाने पर ध्यान दे रही हैं। इससे Realme, वीवो के साथ साथ iQOO, मोटोरोला के स्मार्टफोन आज की जेनेरशन में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।


इमेज सोर्स: Twitter

ट्रंप के टैरिफ का पूरी दुनिया पर असर, स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To