The Rapid Khabar

25 OTT Platforms Banned In India- सरकार ने बैन किये 25 ओटीटी ऐप्स, कंटेंट को बताई वजह

25 OTT Platforms Banned In India- सरकार ने बैन किये 25 ओटीटी ऐप्स, कंटेंट को बताई वजह

25 OTT Platforms Banned In India

25 OTT Platforms Banned In Indiaभारत सरकार ने कई ओटीटी ऐप्स पर आपत्तिजनक कंटेंट दिखाए जाने की वजह से उन्हें बैन करने का आदेश दिया है। इन ऐप को अब भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।

इसके साथ ही यदि कोई इन ऐप्स का गलत तरीके से उपयोग करते हुए पाया जाता है तो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को यूजर की जानकारी देने को भी कहा गया है।

25 OTT Platforms Banned In India- आपत्तिजनक कंटेंट की वजह से बैन हुए 25 ओटीटी ऐप्स

कौन से हैं वे ऐप्स

25 ott platforms banned in india

शुक्रवार 25 जुलाई को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 25 ऐसे एप को तत्काल प्रभाव से भारत में ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। इनमें ULLU, ALTT के अलावा Hulchal App, Big Shots App जैसे 25 एप शामिल हैं। बैन किए गए ऐप्स की पूरी लिस्ट निम्न है-

ALTT ULLU Desiflix Big Shots App Boomex
Navarasa Lite Gulab App Kangan App Bull App Jalva App
Wow Entertainment Feneo ShowX Hit Prime MoodX
Look Entertainment Adda TV Sol Talkies HotX VIP Hulchal App
NeonX VIP Fugi Mojflix Triflicks ShowHit

इन सभी ऐप्स पर अश्लील और पोर्नोग्राफी से रिलेटेड कंटेंट लगातार दिखाया जा रहा था। कई बार चेतावनी देने के बाद भी ऐप्स से कंटेंट नहीं हटाया गया।

IT Act के तहत हुई कार्यवाही

जिन 25 ऐप्स को बैन किया गया है, सभी के ऊपर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कई धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की है। इनमें IT Act 2000 की धारा 67 और 67A के अलावा BNS 2023 की धारा 294 और महिलाओं के एक्ट 1986 की धारा 4 लगाई गई है।

इन सभी धाराओं में यह स्पष्ट उल्लेख है कि इंटरनेट पर अश्लील कंटेंट के साथ ही महिलाओं और बच्चों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो को दिखाना गैरकानूनी है। अगर कोई भी ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से भी हटेंगे सभी ऐप्स

मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग (MIB) के आदेश के बाद इन सभी बैन ऐप्स को जल्द से जल्द गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटाना अनिवार्य है। सरकार के आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी इंटरनेट प्रोवाइडर इन ऐप्स की वेबसाइट के यूआरएल (URL) को तत्काल ही ब्लॉक करें।

यूजर की सूचना तुरंत दें

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई किसी अन्य तरीके से इन वेबसाइट को एक्सेस करने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी भी सरकार को तुरंत देने की जिम्मेदारी भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को देनी होगी।

किसी भी तरीके से इन अश्लील कंटेंट को देखना या समाज में फैलाना गैरकानूनी है। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


इमेज सोर्स: Twitter

मालदीव दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय शुरू

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To