TheRapidKhabar

2024 Force Gurkha 5-Door: टीज़र हुआ रिलीज़ बड़ी डिजिटल टचस्क्रीन के साथ आएगी फ़ोर्स गुरखा 5 डोर, इन गाड़ियों को करेगी राइवल

2024 Force Gurkha 5-Door: टीज़र हुआ रिलीज़ बड़ी डिजिटल टचस्क्रीन के साथ आएगी फ़ोर्स गुरखा 5 डोर, इन गाड़ियों को करेगी राइवल

Top 5 Off-Roading Cars In India 2024

2024 Force Gurkha 5-Door: तो आखिरकार अब लंबे इंतजार के बाद फोर्स गुरखा 5 डोर का टीजर जारी कर दिया गया है। आपको बता दे फोर्स गुरखा 5 डोर की काफी लोगों ने लंबे टाइम से इंतजार किया है कि कब यह गाड़ी लांच होगी और अब फाइनली इसका टीजर आ चुका है और टीजर में इस गाड़ी की डिजाइन काफी हद तक क्लियर हो चुकी है की फोर्स गुरखा 5 डोर में किस तरह का डिजाइन आपको मिलने वाला है।

2024 force gurkha 5-door
Image source: cartrade

हालांकि अभी कंपनी ने इंजन ऑप्शंस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि जो इंजन फोर्स गुरखा 3 डोर में मिलता है वही इंजन फोर्स गुरखा 5 डोर में भी मिल सकता है।

जानिये कौन कौन से नए Updates किये गए हैं 2024 Force Gurkha 5-Door के अंदर ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Force Gurkha (@forcegurkha)

अब बात करते हैं 2024 फोर्स गुरखा 5 डोर में जो प्रमुख बदलाव आपको देखने को मिलेंगे जैसे कि इसका डिजाइन और फीचर्स के बारे में। तो सबसे पहले हम इसके डिजाइन के बारे में बात करेंगे उसके बाद हम बात करेंगे इसके फीचर्स के बारे में जो की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

फोर्स गुरखा 5 डोर: डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Force Gurkha (@forcegurkha)


अगर इसके डिजाइन की बात करें तो जो फोर्स गुरखा 5 डोर का डिजाइन है वह काफी हद तक गुरखा 3 डोर से ही लिया गया है। यहां पर आपको सेम राउंड एलईडी हेडलैंप्स देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको एलइडी डीआरएल मिलेंगे जिसका डिजाइन आपको इस गाड़ी की टीजर में देखने को मिल जाएगा जो की देखने में बेहद इंप्रेसिव लग रहा है।

आपको बता दे कि यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि जब फोर्स, गुरखा 5 डोर को लॉन्च करेगी तो उसका नाम कुछ और रखेगी हालांकि ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता है।अगर डिजाइन की बात करें तो निश्चित रूप से यह कर सबको बहुत ही पसंद आने वाली है हालांकि यहां पर जो गुरखा 5 डोर की ग्रिल वह आपको सामान्य ही मिलती है।

साथ ही साथ कंपनी ने यह भी रिवील किया है कि कि इसमें आपको न्यू डिजाइन के 16 इंच के आपको एलॉयज भी मिलेंगे। इसके साथ ही आपको वर्टिकल टेल लैंप्स भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अगर आप इसके सिल्हूट देखेंगे तो आपको पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल जाएंगे। वहीं अगर इसके बैक प्रोफाइल में देखे तो इसके टेल गेट पर स्पेयर व्हील्स माउंटेड मिलेगा।

फ़ीचर्स

तो अब अगर इसके फीचर्स को देखा जाए तो तो इसे ऑफ रोड एसयूवी की कैटेगरी में रखा जाएगा और इसको सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही साथ यहां पर आपको 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, फ्रंट पावर विंडो, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, मैन्युअल एसी का भी ऑप्शन आपको मिलने वाला है।

और अगर इसकी सेफ्टी के मामले में बात करें तो इसमें आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा इत्यादि भी ऑफर किया जाएगा। आपको बता दे फोर्स गुरखा 5 डोर के अभी तक जो टेस्टिंग न्यूज़ या स्पाई शॉट सामने आए हैं उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट ऑन-द-फ्लाई सिस्टम जो है टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव के साथ गुरखा में किया जाएगा।

आपको यह भी बता दें ये गाड़ी मारुती जिमनी से राइवल करेगी।

लेटेस्ट पोस्ट: जानिए गर्मियों में कैसे कपड़े पहनें जिस से होगा ठंडक का एहसास ,और फैशन भी रहेगा बरकरार
इसे भी देखें: जानिये क्यों मनाया जाता है World Earth Day

Image Source: HT auto

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To