12 Financial Tips for Young Adults- आज के समय में हर इंसान खुद को फाइनेंशियली मजबूत करना चाहता है। डिजिटल मीडिया के कारण अब युवा पहले की अपेक्षा तेजी से कमाई कर रहे हैं और अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं।
लेकिन सपनों को पूरा करने और चमक धमक वाली लाइफस्टाइल दिखाने के चक्कर में वे फाइनेंशियली मजबूत होने की बजाय लोन और ईएमआई पर डिपेंड होते जा रहे हैं। आज इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे नियमों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अगर कोई ही युवा अपना ले तो उसके लिए फाइनेंशियली फ्री होना बहुत मुश्किल नहीं है।
सिर्फ शर्त ये है कि इन सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। एक भी नियम टूटा तो फाइनेंशियली आजादी मिलना मुश्किल हो सकता है।
12 Financial Tips for Young Adults- फाइनेंशियल रूल्स जो बदल देंगे आपकी जिंदगी
पैसे के काम करने के तरीकों को समझना
अगर आप फाइनेंशियली फ्रीडम चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पैसे के काम करने के तरीके को समझना होगा। आपकी कितनी इनकम है और पैसे कहां खर्च हो रहे हैं, इन सब की जानकारी आपको होनी चाहिए। इसके लिए आप डायरी भी मेंटेन कर सकते हैं।
कई ऐप्स भी मौजूद हैं जो ऑटोमेटिक ही आपकी इनकम और खर्चों का हिसाब अलग अलग रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा आप जो इनकम कर रहे हैं, उससे आपके पास कितनी एसेट और कितनी लायबिलिटी है, ये बहुत मायने रखता है।
यदि आपके पास एसेट ज्यादा है तो उससे आप एक्स्ट्रा इनकम जेनरेट कर सकते हैं। वहीं यदि लायबिलिटी ज्यादा है तो आप अभी पैसे को लेकर बहुत सीरियस नहीं है। अब आपके पास कितनी एसेट है और कितनी लायबिलिटी, इसकी जानकारी के लिए किसी सीए या फाइनेंशियल एक्सपर्ट से मिलें।
अपने खर्चों को कंट्रोल करना
फाइनेंशियली फ्री होने के लिए खर्चों पर नियंत्रण होना बेहद जरूरी है। अक्सर हम बाजार में खरीदने कुछ जाते हैं और कोई दूसरा सामान देख कर जरूरत से ज्यादा खर्च करके चले आते हैं। यह आमतौर पर सभी के साथ होता है।
ऐसे में यदि आपकी फाइनेंशियल कंडीशन बहुत अच्छी नहीं है और आप फाइनेंशियली फ्री होना चाहते हैं तो अपनी इस आदत को सुधारिए। खर्चों में कंट्रोल का यह मतलब बिल्कुल नहीं होता कि आप कहीं घूमने ना जाय या कुछ खरीदें ना। बल्कि जो चीजें आपके जरूरत की ना हो, उनको खरीदने से बचें।
अगर आपको लग रहा है कि कोई वस्तु मेरे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है तो कम से कम 15 से 20 घंटे का समय लें और सोचें कि क्या वास्तव में वह वस्तु मेरे काम की है। यदि इसके बाद भी वस्तु आपके लिए उपयोगी हो, तो फिर उसे आप खरीद सकते हैं। जब आप अपने खर्चों को कंट्रोल करना शुरू कर देते हैं तो बचत होने लगती है जो आपको निवेश की तरफ ले जाती है।
फाइनेंस और बैंकिंग स्कीम की जानकारी लेना
आजकल के युवा सोशल मीडिया के दौर में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वे सोशल मीडिया से ही अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। लेकिन कई बार अचानक पैसों के आने से वे पैसों को इन्वेस्ट करने की बजाय लक्जरी लाइफस्टाइल में लगा देते हैं। इससे युवाओं का फ्यूचर सिक्योर नहीं हो पाता।
ऐसे में युवाओं को सरकार और अन्य फाइनेंशियल संस्थाओं के माध्यम से फाइनेंस की सही जानकारी जरूर लेनी चाहिए। आज यूट्यूब पर कई ऐसे फाइनेंशियल चैनल भी मौजूद हैं जो अलग अलग तरह की बैंकिंग और फाइनेंस से संबंधित स्कीम की जानकारी देते रहते हैं।
View this post on Instagram
आपको बस सही चैनल को खोजना है। हमेशा याद रखें कि फाइनेंस की सही जानकारी आपके फ्यूचर को सिक्योर कर सकती है। इसलिए फाइनेंस से जुड़ी जानकारी को क्रॉस चेक जरूर करें, नहीं तो आपके साथ स्कैम या फ्रॉड भी हो सकता है।
हर महीने के बजट और खर्चों की प्लानिंग
आज की यंग जेनरेशन की बजट प्लानिंग बिल्कुल ही अलग तरह की हो रही है। एक तरफ जहां कुछ युवा इन्वेस्टमेंट, एक्सपेंस और इनकम का प्रॉपर रिकॉर्ड मेंटेन करते हैं तो कुछ युवा इनकम को पार्टी, ट्रैवल और अन्य खर्चों में उड़ा देते हैं।
घूमना, पार्टी करना भी बेहतर लाइफ के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन उसके पहले हर महीने अपनी इनकम के मुताबिक बजट प्लानिंग को इंपॉर्टेंस देनी चाहिए। जब आप बजट प्लानिंग करते हैं तो आपको पहले से ही अंदाजा हो जाता है कि इस महीने लगभग कितना खर्चा होने वाला है।
View this post on Instagram
ऐसे में यदि कभी अचानक से कोई इमरजेंसी आती है तो आप उसके लिए पहले से ही खुद को तैयार कर सकते हैं। बजट प्लानिंग से आपके किसी दूसरे से उधार लेने की संभावना काफी कम हो जाती है और खर्चों पर भी नियंत्रण लगता है।
फाइनेंशियली फ्री होने के लिए गोल बनाना
किसी भी काम में सफल होने का मूल मंत्र है एक सही गोल बनाना। फाइनेंशियली फ्रीडम के लिए भी यह बेहद महत्वपूर्ण है। गोल बनाने से सेविंग की आदत डेवलप होती है। साथ ही जो गोल आपने बनाया है वो भी बड़ी आसानी से पूरा हो जाता है।
जैसे अगर आपको 25 हजार का एक स्मार्टफोन लेना है या कहीं घूमने जाना है तो उसके लिए भी आप गोल बना सकते हैं और धीरे धीरे सेविंग करके इस छोटे गोल को पूरा कर सकते हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा यदि आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या एक घर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए भी गोल बनाना बहुत कारगर साबित होता है। इससे आप बड़े लोन से बच सकते हैं। अगर आप बहुत बड़े अमाउंट का लोन नहीं ले रहे तो आप धीरे धीरे फाइनेंशियली फ्री हो रहे हैं।
जल्दी निवेश करने की आदत डेवलप करना
हम सभी को जितना जल्दी हो सके, इन्वेस्टमेंट की आदत को शुरू कर देना चाहिए। चूंकि इन्वेस्टमेंट में कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है और यह लगातार बढ़ता ही रहता है, तो इन्वेस्टमेंट जल्दी शुरू करने का फायदा आपको मिल सकता है।
अगर आपके पास ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने के लिए नहीं हैं तो आप हर महीने 500 से 1000 रूपए म्यूचुअल फंड्स में या SIP में इन्वेस्ट करने की शुरुआत कर सकते हैं।
जब आपकी इनकम अच्छी होने लगे तो आप रियल एस्टेट, स्टॉक मार्केट के अलावा कई अन्य जगहों पर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। एक बात जरूर याद रखें कि जितना जल्दी आप शुरू करेंगे उतना ही आपको फायदा मिलेगा।
उधार/ लोन लेने से बचना
अगर आप फाइनेंशियली फ्रीडम का सपना देख रहे हैं और लक्जरी लाइफस्टाइल को पूरा करने के लिए लोन या उधार ले रहे हैं तोनाप गलत दिशा में हैं। उधार या लोन लेने वाले कभी भी जल्दी फाइनेंशियली फ्री नहीं हो सकते।
जब आप लोन लेते हैं तो हर महीने ही उसपे इंटरेस्ट रेट बढ़ता जाता है। इससे जो एक्चुअल अमाउंट होता है, वो काफी बढ़ जाता है। इसलिए उधार या लोन लेने से बचें। बहुत ज्यादा इमरजेंसी होने या हेल्थ इश्यू ना हो तो लोन ना लें।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेना
आज के युवा जो लग्जरी लाइफस्टाइल को ही असली जिंदगी मान रहे हैं, उनके साथ सभी को समय समय पर CA या फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह मशविरा जरूर करते रहना चाहिए। फाइनेंशियल एक्सपर्ट युवाओं के साथ बुजुर्गों को भी सही निवेश और अन्य फाइनेंस से जुड़ी स्कीमों की जानकारी देते रहते हैं।
मार्केट पर नजर बनाए रखना
यदि आप फाइनेंशियली फ्रीडम चाहते हैं तो आपको अपने देश की इकॉनमी के साथ अन्य बड़े देशों की इकॉनमी पर भी नजर रखनी चाहिए। मार्केट के बारे में अपडेट रहने से आपको चीजों के सस्ते और महंगे होने का पता चलता रहता है। इससे आपको इन्वेस्टमेंट करने में आसानी होती है। साथ ही महंगाई घटने और बढ़ने की भी सही जानकारी मिलती है।
इनकम के अनेक सोर्स बनाना
एक फाइनेंशियली फ्री इंसान के पास इनकम के बहुत सारे सोर्स होते हैं। वह कभी भी सिर्फ एक या दो इनकम सोर्स पर निर्भर नहीं रहता। युवाओं को भी करियर की शुरूआत से ही इनकम के कई सोर्स बनाने पर ध्यान देना चाहिए। इनमें इन्वेस्टमेंट, गोल्ड खरीदने, रियल एस्टेट में निवेश, स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदने के अलावा रेंटल इनकम, बिजनेस, स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट करना प्रमुख है।
इमरजेंसी फंड बनाना
फाइनेंशियली फ्री इंसान के पास हर समय एक इमरजेंसी फंड मौजूद रहता है। इसे वह किसी भी परिस्थिति में खर्च नहीं करता। यह ऐसा फंड होता है जो बनाया तो इमरजेंसी के टाइम के लिए जाता है लेकिन इमरजेंसी के समय भी इसको खर्च करने से बचना होता है।
View this post on Instagram
इससे इमरजेंसी में भी विपरीत स्थिति में भी निपटने की कला सीखने को मिलती है। इसलिए यदि आप भी फाइनेंशियली फ्री होना चाहते हैं तो आपको भी एक फिक्स अमाउंट का इमरजेंसी फंड जरूर बनाना चाहिए।
इमरजेंसी फंड बनाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों ना आए, इस फंड को खर्च करने से बचें। इससे आपके अंदर विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलने की क्षमता डेवलप होती है।
स्कैम की जानकारी रखना
वर्तमान समय की ऑनलाइन और डिजिटल दुनिया में स्कैम भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। कई बार तो पढ़ें लिखे युवा भी इन स्कैम का शिकार हो जा रहे हैं। ऐसे में सबकुछ ऑनलाइन होने के समय हम सभी को इन स्कैम की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। यदि आपको स्कैम की जानकारी रहेगी तो आप किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
इन फाइनेंशियल टिप्स को अपना कर आप भी आसानी से कम उम्र में ही फाइनेंशियली फ्री हो सकते हैं। जब आप फाइनेंशियली फ्री हो जाते हैं तो उसके बाद आपकी लाइफस्टाइल काफी आसान हो जाती है।
जल्दी शुरुआत करके आप अपने जीवन के 10 से 20 साल बचा सकते हैं जीवन का आनंद ले सकते हैं। तो आज से ही इन टिप्स को अपने जीवन में लागू करिए और खुद को फाइनेंशियली फ्री करिए।
इमेज क्रेडिट: Freepik
अगस्त से बदल गए ये अहम नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।